Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Dasvi के सेट से यामी गौतम ने शेयर किया अपना IPS का लुक, रोल को लेकर कही ये बात

    By Priti KushwahaEdited By:
    Updated: Fri, 26 Feb 2021 11:08 AM (IST)

    यामी गौतम जल्द ही सैफ अली अर्जुन कपूर और जैकलीन फर्नांडिस के साथ भूत पुलिस में नजर आने वाली हैं। इसके अलावा यामी दसवीं में नजर आएंगी। इसमें वह एक्टर ...और पढ़ें

    Yami Gautam Share Her Look From Upcoming Movie Dasvi And Says She Feel Proud Honoured To Play An IPS Officer

    नई दिल्ली, जेएनएन। बॉलीवुड की बेहद ही खूबसूरत एक्ट्रेस यामी गौतम हमेशा ही सुर्खियों में बनी रहती हैं। वहीं इनदिनों यामी अपने फिल्मी प्रोजेक्ट्स को लेकर काफी चर्चा में हैं। इन दिनों उनके पास कई प्रोजेक्ट्स हैं। यामी गौतम जल्द ही सैफ अली, अर्जुन कपूर और जैकलीन फर्नांडिस के साथ मेगास्टार मूवी 'भूत पुलिस' में नजर आने वाली हैं। इसके अलावा यामी फिल्म 'दसवीं' में नजर आने वाली हैं। इसमें वह एक्टर अभिषेक बच्चन के साथ नजर आएंगी। 'दसवीं' में वह एक पुलिस अफसर की भूमिका में नजर आने वाली हैं, जिसके लिए वह काफी एक्साइटेड हैं। यामी गौतम ने हाल ही में उन्होंने 'दसवीं' के सेट से अपना लुक शेयर किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यामी गौतम ने सोशल मीडिया पर अपनी आने वाली फिल्म 'दसवीं' से अपना लुक शेयर किया है। यामी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर अपने पुलिस अफसर के लुक की फोटो शेयर की है। इसे शेयर करते हुए उन्होंने लिखा- 'ज्योति देसवाल का किरदार निभाते हुए दसवीं के सेट पर मेरा पहला दिन। एक आईपीएस ऑफिसर का किरदार निभाते हुए मुझे बहुत फक्र और सम्मान महसूस हो रहा है।' 

    यामी गौतम से पहले फिल्म 'दसवीं' से अभिषेक बच्चन का लुक सामने आ चुका है। जो दर्शकों के बीच काफी पसंद किया गया। बता दें कि फिल्म में यामी के अलावा एक्ट्रेस निम्रत कौर भी अहम किरदार निभाती नजर आएंगी। आपको बता दें कि 'दसवीं' के जरिए तुषार जसोला अपना डायरेक्टोरियल डेब्यू कर रहे हैं। मूवी की बता करें तो इसमें यामी गौतम और अभिषेक बच्चन की ये फिल्म सोसायटी में एजुकेशन के बारे में बात करती नजर अएगी। वहीं फिल्म का प्रोडक्शन दिनेश विजान की मैडॉक फिल्म्स और जियो स्टूडियो कर रहे हैं।

    यामी गौतम के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह 'भूत पुलिस' में एक पुलिस कॉप का रोल प्ले कर रही हैं। इसके साथ वह 'A Wednesday' के सीक्वल 'A Thursday' में भी नजर आने वाली हैं।