Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Yaariyan 2 Song: 'सौरे घर' पर दिव्या खोसला ने किया जबरदस्त डांस, 'यारियां 2' के पहले गाने के फैन हुए फैंस

    By Karishma LalwaniEdited By: Karishma Lalwani
    Updated: Sun, 27 Aug 2023 05:19 PM (IST)

    Yaariyan 2 Saure Ghar Song दिव्या खोसला मिजान जाफरी और पर्ल वी पुरी की फिल्म यारियां 2 को लेकर फैंस में जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है। यह मूवी यारियां का सीक्वल है जो कि दोस्ती और कॉलेज रोमांस पर आधारित फिल्म थी। इस बार कास्ट से लेकर थीम तक में बदलाव किया गया है। फिल्म का पहला गाना सौरे घर रिलीज कर दिया गया है।

    Hero Image
    Divya Khosla Kumar and Meezaan Jafri from Yaariyan 2

    नई दिल्ली, जेएनएन। Yaariyan 2 First Song Saure Ghar: दिव्या खोसला एक बार फिर अपने फैंस को क्रेजी डांस नंबर्स के साथ एंटरटेन करने के लिए तैयार हैं। एक्ट्रेस इन दिनों 'यारियां 2' फिल्म को लेकर सुर्खियों में हैं, जो कि अक्टूबर में रिलीज होने के लिए तैयार है। एक धमाकेदार पोस्टर और पहले गाने 'सौरे घर' के टीजर के बाद मेकर्स ने इस गाने का पूरा वीडियो रिलीज कर दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रिलीज हुआ 'सौरे घर'

    राधिका राव और विनय सप्रू के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'यारियां 2' में दिव्या खोसला, मिजान जाफरी और पर्ल वी पुरी मेन कास्ट में हैं। जहां पहली फिल्म दोस्ती, कॉलेजी रोमांस और कॉलेज को टूटने से बचाने के लिए ऑस्ट्रेलिया के स्टूडेंट्स के साथ कॉम्पटीशन पर आधारित थी, वहीं 'यारियां 2' तीन कजिन्स की स्टोरी है, जो भाई-बहन होने के साथ ही एक दूसरे के पक्के दोस्त भी हैं। इस फिल्म का पोस्टर रिलीज होने के बाद अब पहला गाना भी सामने आ चुका है, जिसे फैंस ने काफी पसंद किया है।

    View this post on Instagram

    A post shared by Divya khosla (@divyakhoslakumar)

    यह वेडिंग एल्बम सॉन्ग है। गाने में दिव्या खोसला को दुल्हन के गेटअप में देखा जा सकता है, जो अपने कजिन्स और बाकी फैमिली मेंबर्स के साथ डांस कर रही हैं। गाने के लिरिक्स हैं, ''मैं सौरे घर नहीं जाना।''

    कब रिलीज हो रही 'यारियां 2'

    फिल्म 20 अक्टूबर को रिलीज हो रही है। फिल्म का पोस्टर रिलीज करने के साथ ही टैगलाइन रिवील की गई थी 'कजिन्स बाय ब्लड, फ्रेंड्स बाय च्वाइस।' इस टैगलाइन से कहानी पहले पार्ट से काफी अलग होती लग रही है।

    'यारियां 2' की पूरी स्टार कास्ट

    फिल्म में दिव्या खोसला कुमार, मीजान जाफरी और पर्ल वी पुरी, यश दासगुप्ता, अनास्वरा राजन, वरीना हुसैन और प्रिया वारियर नजर आएंगे। बता दें कि दिव्या खोसला एक्ट्रेस और प्रोड्यूसर होने के साथ-साथ डायरेक्टर भी हैं। उन्होंने 2014 में रिलीज हुई 'यारियां' डायरेक्ट की थी, जो कि निर्देशक के तौर पर उनकी पहली मूवी थी।