जॉन सिना ने 'छिछोरे' फिल्म के एक्टर की फोटो की शेयर, लोगों ने किए ऐसे कमेंट्स!
John Cena Share Sushant Singh Rajput Pics जॉन सिना द्वारा शेयर की गई सुशांत सिंह राजपूत की फोटो को भारतीय प्रशंसक पसंद कर रहे हैंl कई लोगों ने इसपर कमेंट किया हैl
नई दिल्ली, जेएनएनl डब्लू डब्लू ई के व्रेस्लर और अभिनेता जॉन सिना ने इंस्टाग्राम पर छीछोरे फिल्म के अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की एक फोटो शेयर की हैंl इसमें सुशांत सिंह राजपूत को सेना के जवानों के साथ घूमते हुए देखा जा सकता हैंl ऐसा कर जॉन सिना ने अपने भारतीय फैन्स के बीच जगह बनाने में भी सफल रहे हैंl इसके पहले भी वह कई बॉलीवुड कलाकारों की फोटो शेयर कर चुके हैंl
इनमें शिल्पा शेट्टी, रणवीर सिंह और दलेर मेहंदी शामिल हैंl जॉन सिना अपने पोस्ट में कमेंट नहीं करते हैl
View this post on Instagram
हालांकि अपने इंस्टाग्राम बायो में उन्होंने लिखा है, ‘सभी को सूचित करता है, मेरे इंस्टाग्राम पर आपका स्वागत है। इन फोटो को अपनी इच्छा के अनुसार समझेंl इन्हें बिना कमेंट और स्पष्टीकरण के पोस्ट किया जाएगा। इनका आनंद लें।’ जॉन सिना द्वारा शेयर की गई सुशांत सिंह राजपूत की फोटो को भारतीय प्रशंसक पसंद कर रहे हैंl कई लोगों ने इसपर कमेंट किया हैl
View this post on Instagram
एक फैन ने लिखा है, ‘मैं जीवन में इतना सफल होना चाहता हूं कि जॉन सीना मेरी एक तस्वीर पोस्ट करेंl’ वहीं एक ने कमेंट किया हैं, ‘स्टोन कोल्ड सुशांत सिंह राजपूत!!’ इसके पहले जॉन सिना ने शिल्पा शेट्टी और स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन की फोटोशॉप की हुई फोटो भी पोस्ट कर चुके हैंl
View this post on Instagram
तब शिल्पा शेट्टी ने इंस्टाग्राम पर लिखा था, ‘यह दिलचस्प है... मैंने निश्चित ही इस @johncena को नहीं देखा है।’ जॉन सिना ने इसके पहले गायक दलेर मेहंदी, कॉमेडियन कपिल शर्मा और अभिनेता रणवीर सिंह की तस्वीरों को भी पोस्ट कर चुके है। इसके अलावा उन्होंने 15 अगस्त को भारत के स्वतंत्रता दिवस की बधाई देने वाला फोटो भी शेयर किया थाl
यह भी पढ़ें: Pooja Banerjee Quit Nach Baliye 9: फैसल खान के बाद अब पूजा बनर्जी ने छोड़ा शो, अस्पताल में भर्ती!
जॉन सिना का हॉलीवुड करियर सफलता रहा है। ट्रांसफॉर्मर्स फिल्म में दिखाई देने के बाद अब वह फास्ट एंड फ्यूरियस 9 में दिखाई देंगेl
फोटो क्रेडिट - जॉन सिना instagram
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।