Pooja Banerjee Quit Nach Baliye 9: फैसल खान के बाद अब पूजा बनर्जी ने छोड़ा शो, अस्पताल में भर्ती!
Pooja Banerjee Quit Nach Baliye 9 पूजा बनर्जी ने शो छोड़ दिया है और फिलहाल वह मुंबई के एक अस्पताल में भर्ती हैं।
नई दिल्ली, जेएनएनl नच बलिये 9 का सीजन पहले के मुकाबले अधिक कड़ा होता जा रहा हैंl इसके चलते अब कसौटी जिंदगी की की अभिनेत्री पूजा बनर्जी ने यह शो छोड़ दिया हैंl हाल ही में शो में उनकी वाइल्ड कार्ड एंट्री हुई थीl वह अपने अगले डांस की रिहर्सल कर रही थी और इसी दौरान उन्हें चोटें आई और अब वह इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती हैंl
चैनल के एक सूत्र ने हिंदुस्तान टाइम्स को इस बात की पुष्टि की है कि पूजा बनर्जी ने शो छोड़ दिया है और फिलहाल वह मुंबई के एक अस्पताल में भर्ती हैं।
View this post on Instagram
पूजा और संदीप, उर्वशी ढोलकिया और अनुज सचदेवा, मधुरिमा तुली और विशाल आदित्य सिंह, अविनाश सचदेव और पलक परसवानी जैसे शो में हुए चार वाइल्ड कार्ड कपल में से एक थे। पूजा बनर्जी को आई चोटों के कारण ‘कसौटी ज़िन्दगी की’ के लिए शूट करना मुश्किल हो रहा थाl
View this post on Instagram
इस बारे में बात करते हुए पूजा ने एक इंटरव्यू में ईटाइम्स को बताया, ‘यह गलत था। मैं चकरा गई थी और कैसे? तुम कसौटी में मेरा रूप जानते हो। मेरे सीन फिल्माने के लिए कैमरामैन को शूटिंग के दौरान एक उचित कोण खोजना पड़ता थाl कैमरामैन के लिए यह मुश्किल होता जा रहा थाl वह कहता था, ‘माँ मैं इसे छुपाऊं कैसे? और कहा छुपाऊं? ' यहां तक कि मेकअप भी चोट के निशान को कवर नहीं कर सकता था। पैदल चलना पड़ता था। मैं लंगड़ा कर चल रही थी। इसके बाद मैंने शो के निर्माता से कह दिया कि मैं बस अपनी लाइनें कहूंगी।’
यह भी पढ़ें: Happy Birthday PM Narendra Modi: पीएम मोदी के जन्मदिन पर प्रभास करेंगे ये 'बाहुबली' काम!
पूजा ने यह भी कहा था, ‘यह हमारे लिए भी सरप्राइज था क्योंकि हमने कभी एक साथ डांस नहीं किया है लेकिन मेरे पास इतना आत्मविश्वास था कि मैं कर सकती हूंl हमने स्कूल और कॉलेज के बाद स्टेज पर इसे कभी भी नहीं किया हैl’
फोटो क्रेडिट - poojabanerjeee instagram
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।