Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Happy Birthday PM Narendra Modi: पीएम मोदी के जन्मदिन पर प्रभास करेंगे ये 'बाहुबली' काम!

    By Rupesh KumarEdited By:
    Updated: Mon, 16 Sep 2019 10:34 PM (IST)

    Happy Birthday PM Narendra Modi संजय लीला भंसाली इस फिल्म को लेकर बहुत उत्साहित हैंl

    Happy Birthday PM Narendra Modi: पीएम मोदी के जन्मदिन पर प्रभास करेंगे ये 'बाहुबली' काम!

    नई दिल्ली, जेएनएनl फिल्म अभिनेता प्रभास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर मन बैरागी नामक फिल्म के पोस्टर को लांच करेंगेl खास बात यह है कि इस फिल्म का निर्माण संजय लीला भंसाली करनेवाले हैंl इस फिल्म की अवधि एक घंटे होगीl वहीं इस फिल्म को संजय लीला भंसाली ने स्पेशल फिल्म बताया हैंl वह इस फिल्म को लेकर बहुत उत्साहित हैंl

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस फिल्म को बनाने के पीछे कारण देते हुए संजय लीला भंसाली ने बताया कि उन्हें यह फिल्म बनाने का विचार इसलिए आया क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जीवन सार्वभौमिक अपील और संदेश रखता है। हिंदुस्तान टाइम्स में छपी खबर के अनुसार संजय लीला भंसाली इस फिल्म को लेकर बहुत उत्साहित हैंl

     

     

     

     

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    #Baahubali2: The conclusion was released 2 years ago, today. This day will be emotional to me, forever. I will always feel the gratitude for @ssrajamouli and the entire team. A big hug to all my fans for always being on my side. Thanks for supporting it and making it so big.

    A post shared by Prabhas (@actorprabhas) on

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता अद्वितीय है। कई लोग अभी भी इस मोदी लहर से पार पाने की कोशिश कर रहे हैंl जिसने एक बार नहीं बल्कि दो बार देश के विपक्ष को धोया हैl जहां मोदी मैजिक लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा हैंl वहीं इसे परदे पर उतारने की भी कोशिश हो रही है। बाहुबली अभिनेता प्रभास पीएम के 69 वें जन्मदिन पर 17 सितंबर को डिजिटली फिल्म का फर्स्ट लुक पोस्टर लांच करेंगेl

     

     

     

     

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    Blessed moments at Kashi Vishwanath Temple, #Varanasi. हर हर महादेव!

    A post shared by Narendra Modi (@narendramodi) on

    ‘मन बैरागी’ नामक इस एक घंटे की विशेष फिल्म का निर्माण निर्माता और निर्देशक संजय लीला भंसाली करने वाले हैं। इस बारे में बताते हुए संजय लीला भंसाली ने कहा है, ‘इस फिल्म को बनाने में उनकी दिलचस्पी इसलिए है क्योंकि पीएम नरेंद्र मोदी का जीवन सार्वभौमिक अपील और संदेश रखता हैl इसके अलावा इस फिल्म को बनाने के लिए बहुत रिसर्च किया गया हैl मोदीजी के युवा दिनों ने मुझे विशेष रूप से प्रभावित किया हैंl’

    यह भी पढ़ें: Suhana Khan Viral Pics: SRK की बेटी सुहाना खान की नई फोटो वायरल, लग रही है क्यूट!

    गौरतलब है कि प्रधानमंत्री मोदी 17 सितंबर को अपना 69 वां जन्मदिन मनाने वाले हैंl इसके चलते पूरे देश में तैयारियां की जा रही हैंl मोदी जी ने अपने दूसरे कार्यकाल में पहले के मुकाबले अधिक सशक्त सरकार बनाई हैंl 

    फोटो क्रेडिट- नरेंद्र मोदी और प्रभास instagram