Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Tiger 3 Trailer: कौन है ये लेडी जिसके साथ वायरल हुआ कटरीना कैफ का टावल फाइट सीन, हॉलीवुड में दिखा चुकी हैं दम

    Updated: Mon, 16 Oct 2023 07:01 PM (IST)

    फिल्म टाइगर 3 का ट्रेलर सामने आते ही सोशल मीडिया पर ट्रेंड होने लगा है। ट्रेलर में दमदार फाइट सीन दिखाए गए हैं जो कि सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना है। इसमें कटरीना कैफ का फाइट सीन भी है जिसने लोगों का दिल जीत लिया है। आइये जानते हैं कि एक्ट्रेस जिसके साथ टावल में फाइट कर रही हैं वो है कौन।

    Hero Image
    Katrina Kaif Towel Scene in Tiger 3

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। सलमान खान और कटरीना कैफ की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'टाइगर 3' का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। फिल्म में इन सितारों के दमदार एक्शीन सीन ने फैंस की एक्साइटमेंट बढ़ा दी है। इसके साथ ही कुछ जबरदस्त डायलॉग्स बोले गए हैं, जो फिल्म को देखने का मजा बढ़ सकते हैं। ट्रेलर में इमरान हाशमी की विलेन एंट्री और सलमान के एक्शन सीन ने सबका ध्यान खींचा। इसके साथ ही एक और चीज है, जिसने लोगों को खासा प्रभावित किया और वो है कटरीना कैफ का फाइट सीक्वेंस।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कटरीना के टावल सीन ने खींचा ध्यान

    ट्रेलर में कटरीना कैफ का कुछ सेकंड का टावल सीन दिखाया गया है। टावल से ढकीं कटरीना कैफ फाइट करती नजर आ रही हैं, जिसमें उनके साथ एक और लड़की तौलिए में लिपटी नजर आ रही हैं। फैंस को कुछ सेकंड के इस सीन ने काफी अट्रैक्ट किया है। इस बीच उस एक्ट्रेस को लेकर सोशल मीडिया पर जानकारी सामने आई है, जिसने कटरीना के साथ 'टाइगर 3' में फाइट की है।

    कौन है जिसने कटरीना संग की फाइट?

    अविनाश सिंह राठौड़ बनकर सलमान देश और अपने परिवार के लिए लड़ते दिखाई देंगे। वहीं, जोया यानी कि कटरीना कैफ के भी ढेर सारे एक्शन सीन हैं। ट्रेलर के एक सीन में उन्हें एक लेडी के साथ टावल में लड़ते देखा जा सकता है। इस एक्शन सीन की खूब तारीफ हो रही है। इस सीन में कटरीना को एक फाइटर के साथ लड़ते देखा जा सकता है। कैट के साथ इस सीन में फाइट करने वाली ये लड़की कोई और नहीं, बल्कि 'ब्लैक विडो' की एक्ट्रेस मिशेल ली हैं।

    हॉलीवुड एक्ट्रेस से है कटरीना की भिड़ंत

    सोशल मीडिया पर एक फैन की तरफ से मिशैल की फोटो के साथ उनके टाइगर 3 में कटरीना से फाइट करने की जानकारी शेयर की गई है। मिशेल अमेरिकन एक्ट्रेस हैं। एक्शन सीन्स में उनकी तूती बोलती है। उन्होंने 'द गर्ल फ्रॉम नेकेड आई' और 'वेनम' जैसी फिल्मों में काम किया है। इसके अलावा उन्होंने 'मार्टल कम्बैट: लेगेसी' जैसी कई बेहतरीन फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं।

    जी न्यूज को दिए एक इंटरव्यू में मिशेल ने 'टाइगर 3' के बारे में बात की थी। उन्होंने बताया था कि फिल्म में उनका छोटा सा रोल है, जो सिर्फ फाइट सीन तक सीमित है।

    नवंबर में रिलीज हो रही फिल्म

    'टाइगर 3' इस साल 12 नवंबर को रिलीज हो रही है। 

    comedy show banner
    comedy show banner