Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Masoom के सीक्वल में शबाना आजमी की एंट्री? शेखर कपूर ने बताया, कहानी सुनने के बाद कैसा था उनका रिएक्शन

    By Jagran NewsEdited By: Manoj Vashisth
    Updated: Wed, 16 Aug 2023 08:13 PM (IST)

    Shabana Azmi Masoom शबाना आजमी हाल ही में करण जौहर निर्देशित फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में बेहद अहम किरदार में नजर आयीं। धर्मेंद्र के साथ उनका किस सीन खूब चर्चा में रहा। दोनों ही कलाकारों ने इस पर बात भी की। अब शबाना शेखर कपूर की फिल्म मासूम के सीक्वल को लेकर खबरों में हैं। शेखर ने सोशल मीडिया के जरिए संकेत दिये हैं।

    Hero Image
    शेखर कपूर के साथ मासूम के बाल कलाकार और शबाना आजमी। फोटो- शेखर कपूर इंस्टाग्राम

    नई दिल्ली, जेएनएन। बॉलीवुड से हॉलीवुड तक अपनी पहचान कायम करने वाले निर्देशक शेखर कपूर ने अपने फिल्मी करियर में कई ऐसी फिल्में बनाई हैं, जिन्हें लोग आज भी देखना पसंद करते हैं। शेखर ने अपने निर्देशन की शुरुआत मासूम (1983) से की थी, जिसमें नसीरुद्दीन शाह और शबाना आजमी मुख्य भूमिकाओं में थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    साल 2022 में आई फिल्म 'व्हाट्स लव गॉट टू डू विद इट' के बाद शेखर अब ‘मासूम…द नेक्स्ट जेनरेशन’ नाम की अगली फिल्म पर काम कर रहे हैं, जिसकी स्टार कास्ट को लेकर चर्चा शुरू हो गयी है। 

    View this post on Instagram

    A post shared by @shekharkapur

    सोशल मीडिया के जरिए दिया हिंट

    शेखर ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की है, जिससे शबाना की इस सीक्वल में एंट्री के संकेत मिलते हैं। शेखर कपूर ने अपने लंबे-चौड़े पोस्ट के साथ शबाना आजमी कि तस्वीर शेयर की है।

    उन्होंने अपनी पोस्ट शेयर करते हुए लिखा-

    'पहली फिल्म के लिए शबाना आजमी को कास्ट करना बिलकुल भी आसान नहीं था। जब शबाना आजमी ने मुझसे पूछा कि कम से कम ‘मासूम, द नेक्स्ट जेनरेशन’ की कहानी तो सुनाओ, मैं सहम सा और झिझक सा गया था, क्योंकि मैं लंदन में था और वह फोन के दूसरी तरफ मुंबई में थीं।

    इस तरह फिल्म के लिए राजी हुईं शबाना

    शेखर ने बताया कि जिस अभिनेता को आप मैं लीड में रखना चाहते हैं, उसे फोन पर कहानी कैसे सुनाएं.. आप फोन पर उस जोन में कैसे आ सकते हैं? जब उस समय उन्होंने मुझसे फोन पर पूछा तो मैं बहुत देर तक शांत रहा, फिर कुछ देर बाद उन्होंने कहा कि शेखर मैं वैसे भी आपके साथ कोई भी फिल्म करूंगी... लेकिन क्या आपके पास कोई कहानी है तो सुनाएं?’ शेखर आगे लिखते हैं-

    उनकी इस बात ने मुझे अचानक 'जोन' में भेज दिया... मैं उस दौरान अपनी कहानी की दुनिया में था... मैं पात्रों के साथ था, जैसे कि वे वहां थे। जब कहानी सुनते हुए मैंने कुछ इमोशन से भरे सीन बताए तो मैं उस समय थोड़ा सिसक रहा था। जब मैंने अपनी पूरी कहानी सुनाई तो दूसरी तरफ सिर्फ शांति थी, तब मैंने पूछा- शबाना क्या आप हैं?

    शबाना मेरी कहानी सुनने के बाद राजी हो गईं और कहा 'ये खूबसूरत है, शेखर, आपको यह फिल्म बनानी होगी.' मुझे लगता है कि अगर आप पूरी लगन से मेहनत से कहानी बनाते हो तो एक्टर भी जुड़ने के लिए एक्साइटेड रहते हैं।

    शेखर कपूर अपनी इस सीक्वल फिल्म मासूम…द नेक्स्ट जनरेशन को लेकर काफी एक्साइटेड और खुश हैं। शेखर कपूर के निर्देशन में बनी पहली फिल्म मासूम 21 अक्टूबर 1983 को रिलीज हुई थी। अब इस फिल्म का सीक्वल की तैयारी चल रही है।

    शबाना आजमी की बात करें तो एक्ट्रेस को पिछली बार 'रॉकी और रानी कि प्रेम कहानी' में देखा गया था। जहां उन्होंने आलिया भट्ट कि दादी का किरदार निभाया था। बॉक्स ऑफिस पर भी फिल्म धमाल मचा रही है।