Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Naach Song Out Now: आयुष्मान और अनन्या का धमाकेदार डांस सॉन्ग 'नाच' हुआ रिलीज, फैंस भी लगे थिरकने

    Naach Song Out Now ड्रीम गर्ल 2 ( Dream Girl 2) का नया गाना नाच ( Naach ) रिलीज हो चुका है जिसमें आयुष्मान खुराना ( Ayushmann Khurrana ) और अनन्या पांडे ( Ananya Panday ) का जबरदस्त डांस करते नजर आ रहे हैं । दोनों का ये डांस फैंस को भी थिरकने पर मजबूर कर रहा है ।

    By Aditi YadavEdited By: Aditi YadavUpdated: Wed, 16 Aug 2023 06:38 PM (IST)
    Hero Image
    dream girl 2, naach song Photo Credit Instagram

    नई दिल्ली, जेएनएन। Naach Song Out Now: आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) और अनन्या पांडे (Ananya Panday) जल्द ही 'ड्रीम गर्ल 2' (Dream Girl 2) में नजर आने वाले हैं। हाल ही में फिल्म का ट्रेलर और एक गाना 'दिल का टेलीफोन 2.0' रिलीज हुआ था। वहीं अब 'ड्रीम गर्ल 2' का दूसरा गाना आज रिलीज हो गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ड्रीम गर्ल 2 का 'नाच' गाना रिलीज

    आयुष्मान खुराना और अनन्या पांडे की अपकमिंग मूवी का 'नाच' (Naach) सॉन्ग रिलीज हो चुका है, जिसमें आयुष्मान और अनन्या का जबरदस्त डांस करते नजर आ रहे हैं। दोनों का ये डांस फैंस को भी थिरकने पर मजबूर कर रहा है। सोशल मीडिया पर ये गाना आते ही छा गया है। इस नए गाने को लोगों ने 'आउटस्टैंडिंग' तक का टैग दिया। इन दिनों फिल्म की स्टार कास्ट हर शहर में जाकर ड्रीम गर्ल 2का जमकर प्रमोशन कर रही है।

    इस गाने को सेंसेशनल नकाश अज़ीज़ ने अपनी आवाज़ दी है। जबकि तनिष्क बागची ने इस पर बतौर म्यूजिक डायरेक्टर काम किया हैं, वहीं इसके लीरिक्स शान यादव के हैं। 

    इस दिन रिलीज होगी ड्रीम गर्ल 2

    पर्दे पर आयुष्मान खुराना पूजा बनकर 25 अगस्त को लौट रहे हैं। बता दें, पूजा बनने के लिए आयुष्मान खुराना ने फिल्म के सेट पर क्या कुछ नहीं किया था। आयुष्मान लड़की बनकर फिर से लोगों के दिलों पर छाने वाले हैं, लेकिन एक्टर ने इस नाम और रूप के लिए सेट पर काफी कुछ करना पड़ा था।

    साड़ी पहनने से लेकर लंबे बालों वाली विग लगाना लड़कियों वाला मेकअप और इतना ही नहीं हाथों में भी मेहंदी लगवाई थी। यह फिल्म साल 2019 में आई सुपरहिट फिल्म 'ड्रीम गर्ल' का सीक्वल है, जिसमें करम नाम का एक लड़का, लड़की की आवाज में बात करके लोगों को बेवकूफ बनाता है।

    ये स्टार्स आएंगे नजर 

    ड्रीम गर्ल 2 में आयुष्मान खुराना और अनन्या पांडे के अलावा अभिषेक बनर्जी, परेश रावल, विजय राज, मनजोत सिंह, राजपाल यादव, सीमा पाहवा, मनोज जोशी, अन्नू कपूर और असरानी जैसे स्टार्स शुमार हैं, जो अपनी जबरदस्त कॉमिक टाइमिंग के लिए जाने जाते हैं।