Dream Girl 2: एक्साइटिंग जॉय राइड होगी आयुष्मान खुराना की 'ड्रीम गर्ल 2', एक्टर ने फिल्म को लेकर किया वादा
Dream Girl 2 Actor Ayushmann Khurrana आयुष्मान खुराना की फिल्म ड्रीम गर्ल 2 धीर- धीर रिलीज के नजदीक पहुंच रहा है। फिल्म का ट्रेलर और गाने पहले ही जारी किए जा चुके हैं जिन्हें दर्शकों की तरफ से अच्छा रिस्पॉन्स मिला। वहीं अब एक्टर रिलीज से पहले फिल्म के प्रमोशन में बिजी हैं। इस बीच उन्होंने ड्रीम गर्ल 2 को लेकर बात की।
नई दिल्ली, जेएनएन। Dream Girl 2 Actor Ayushmann Khurrana: आयुष्मान खुराना अपनी आगामी फिल्म ड्रीम गर्ल 2 को लेकर खबरों में बने हुए हैं। एक्टर इन दिनों जोर-शोर से फिल्म का प्रमोशन कर रहे हैं। वहीं, हाल ही में उन्होंने अपनी फिल्म को लेकर बात की और बताया कि ड्रीम गर्ल 2 दर्शकों के लिए एक जबरदस्त फनी ट्रीट होने वाली है। थिएटर्स में दर्शकों को फिल्म हंसा- हंसा कर लोट-पोट कर देने वाली है।
आयुष्मान खुराना के फैंस उनकी फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं ताकि वो अपनी ड्रीम गर्ल से मिल सके। एक्टर भी फिल्म के लिए लोगों का एक्साइटमेंट कम नहीं होने दे रहे हैं। ड्रीम गर्ल 2 को लेकर बात करते हुए उन्होंने बताया कि उनके पास एक ऐसी स्क्रिप्ट है, जो एंटरटेनमेंट देने का वादा करता है।
क्या बोले आयुष्मान खुराना ?
आयुष्मान खुराना के कहा, "ड्रीम गर्ल एक बड़ी कॉमेडी फ्रेंचाइजी है जिसे करने पर मुझे बेहद गर्व है। पहली फिल्म ब्लॉकबस्टर थी इसलिए मैं दूसरे वर्जन को लेकर बहुत उत्साहित हूं। मुझे पता है कि ड्रीम गर्ल 2 से काफी उम्मीदें हैं। हमारे पास एक ऐसी स्क्रिप्ट है जो दर्शकों को अच्छा परिणाम दे सकती है। यह हंसी-मजाक, लोट-पोट कॉमेडी से भरी एक थिएट्रिकल फिल्म है जो मल्टीप्लेक्स के साथ-साथ सिंगल स्क्रीन दर्शकों को भी पसंद आएगी।”
जॉय राइड होगी फिल्म
आयुष्मान खुराना ने फिल्म को लेकर बताया कि ड्रीम गर्ल 2 एक एक्साइटिंग जॉय राइड होने वाली है, जिसके लिए उनकी टीम ने काफी मेहनत भी की है। एक्टर ने कहा, "ड्रीम गर्ल 2 में दांव ऊंचे हैं। न केवल आवाज, बल्कि पूजा का लुक भी सामने आएगा और यह रोमांचक है।"
हिट फिल्म का है सीक्वेल
ड्रीम गर्ल का पहला पार्ट साल 2019 में आया था। ओरिजिनल फिल्म में आयुष्मान खराना के साथ नुसरत भरूचा लीड रोल में थी। फिल्म की कहानी दर्शकों को पसंद आई थी और फिल्म हिट साबित हुई थी। वहीं, अब सीक्वेल ड्रीम गर्ल 2 से भी दर्शकों को ऐसी ही उम्मीद है। इस फिल्म में आयुष्मान के साथ फीमेल लीड में अनन्या पांडे हैं।
फिल्म की स्टार कास्ट
ड्रीम गर्ल 2 में आयुष्मान खुराना और अनन्या पांडे के साथ कई और टैलेंटेड एक्टर्स की स्टार कास्ट शामिल है। इनमें अभिषेक बनर्जी, परेश रावल, विजय राज, मनजोत सिंह, राजपाल यादव, सीमा पाहवा, मनोज जोशी, अन्नू कपूर और असरानी जैसे स्टार्स शुमार हैं, जो अपनी जबरदस्त कॉमिक टाइमिंग के लिए जाने जाते हैं।
कब रिलीज होगी फिल्म ?
ड्रीम गर्ल 2 का डायरेक्शन राज शांडिल्य ने किया है। वहीं, एकता कपूर और शोभा कपूर के प्रोडक्शन हाउस बालाजी फिल्म्स के बैनर तले ड्रीम गर्ल 2 को प्रोड्यूसर किया गया है। फिल्म 25 अगस्त 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।