Amitabh Bachchan से पहले धर्मेंद्र को ऑफर हुई थी फिल्म 'जंजीर', इस वजह से एक्टर ने कर दिया मना
zanjeer अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और जया बच्चन (Jaya Bachchan) फिल्म जंजीर को सिनेमाघर में पूरे 50 साल हो गए हैच लेकिन क्या आप जानते हैं अमिताभ बच्चन से पहले इस मूवी के लिए धर्मेंद्र (Dharmendra) को चुना गया था।

नई दिल्ली, जेएनएन। Zanjeer: बॉलीवुड में हर साल हजारों फिल्में बनती हैं और हर फिल्म के पर्दे पर आने से पहले इसके पीछे कई फेरबदल होते हैं। ऐसा ही कुछ फिल्म ‘जंजीर’ (zanjeer) में हुआ था। इस फिल्म को रिलीज हुए पूरे 50 साल हो चुके हैं।
यह कहा जा सकता है कि अमिताभ बच्चन के करियर में ‘जंजीर’ का अहम किरदार रहा। यहीं वो मूवी है जिसने उन्हें बॉलीवुड का शहंशाह बनाया और शोहरत दिलाई। लगातार 11 फिल्में फ्लॉप होने के बाद उन्होंने तो बॉलीवुड छोड़कर जाने का मन बना लिया था, लेकिन जाते-जाते उनके हाथ जंजीर लगी और रातोंरात स्टार बन गए।
धर्मेंद्र ने इस वजह से छोड़ी थी फिल्म
हालांकि, इस फिल्म में अमिताभ बच्चन से पहले धर्मेंद्र (Dharmendra) को चुना गया था, लेकिन एक्टर ने इस फिल्म से अपने हाथ वापस खीच लिए थे। आईए जानते हैं इसके पीछे की कहानी। फिल्म ‘जंजीर’ (zanjeer) 11 May 1973 को रिलीज हुई थी। कहा जाता है कि इस मूवी को धर्मेंद्र पाजी के लिए लिखा गया था। मूवी के डायरेक्टर प्रकाश मेहरा की पहली पसंद धर्मेंद्र थे। जब प्रकाश ने पाजी से इस फिल्म के बारे में बताया था तो वह इसके लिए तैयार भी हो गए थे।
हालांकि कुछ समय बाद धर्मेंद्र उन्हें इसे करने से मना कर दिया। इसके पीछे का कारण उनकी कोई कजिन बहन थी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एक्टर की कजिन का डायरेक्टर प्रकाश मेहरा से झगड़ा हो गया था, जिसके बाद उनकी बहन ने अभिनेता को इस फिल्म में काम करने से मना कर दिया था। इतना ही नहीं फिल्म 'जंजीर' में उनके साथ उस समय की फेमस ऐक्ट्रेस मुमताज को कास्ट किया गया था, लेकिन जब एक्टर ने इसे करने से मना कर दिया था तो हीरो के साथ हीरोइन का भी बदलाव किया गया। मुमताज की जगह जया बच्चन को कास्ट किया।
धर्मेंद्र के बाद इन स्टार्स को भी हुई थी फिल्म ऑफर
हालांकि, कहा जाता है कि धर्मेंद्र के बाद इस फिल्म के लिए दिलीप कुमार, राजकुमार, देवानंद और राजेश खन्ना को भी अप्रोच किया था, लेकिन किसी ने इसके लिए हां नहीं कही थी। इसका खुलासा सलीम खान ने अपने बेटे और अरबाज खान के शो में किया था।
उन्होंने कहा था ‘दिलीप कुमार को फिल्म में मुख्य भूमिका कुछ खास पसंद नहीं आई तो वहीं देव आनंद इस बात से खुश नहीं थे कि लीड एक्टर के पास कोई गाना नहीं है। इसके बाद आखिरी में स्क्रिप्ट अमिताभ बच्चन के पास गई, जिसने उनके करियर को हिट बना दिया।
‘जंजीर’ से बदली अमिताभ की किस्मत
उन दिनों अमिताभ बच्चन पर्दे पर फ्लॉप हो चुके थे। ऐसे में कोई डायरेक्टर उनके साथ काम नहीं करना चाहता था। ऐसे में बिग बी को ‘जंजीर’ मिली और एक बार फिर उनकी किस्मत बदली। इस मूवी से वह रातोंरात स्टार साबित हुए। इस फिल्म से पहले अमिताभ बच्चन ने लगातार 12 फ्लॉप फिल्में दी थीं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।