Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Hema And Dharmendra: हेमा मालिनी और धर्मेंद्र की शादी को पूरे हुए 43 साल, शेयर की पुरानी तस्वीर

    By Aditi YadavEdited By: Aditi Yadav
    Updated: Tue, 02 May 2023 04:32 PM (IST)

    Hema Malini And Dharmendra Anniversary हेमा मालिनी और एक्टर धर्मेंद्र की शादी को पूरे 43 साल हो गए है। 2 मई को हेमा और धर्मेंद्र अपनी शादी की 43वीं सालगिरह मना रहे है। सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस ने कुछ तस्वीरें साझा की है।

    Hero Image
    Hema Malini And Dharmendra Wedding Anniversary, Photo Credit Hema Malini Twitter

    नई दिल्ली, जेएनएन। Hema Malini And Dharmendra Anniversary:  बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल यानी एक्ट्रेस हेमा मालिनी और एक्टर धर्मेंद्र की लव स्टोरी के किस्से दुनिया में मशहूर है। पर्दे पर साथ काम करते-करते दोनों को एक-दूसरे लव स्टोरी की शुरुआत हुई थी और आज इस लव स्टोरी को पूरे 43 साल हो गए हैं। जी हां आज 2 मई को हेमा और धर्मेंद्र अपनी शादी की 43वीं सालगिरह मना रहे है। सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस ने कुछ तस्वीरें साझा की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक्ट्रेस ने फैंस को कहा धन्यवाद

    हेमा ने सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस संग कई तस्वीरे साझा की है। इसी के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'मैं व्यक्तिगत रूप से उन सभी लोगों का धन्यवाद करती हूं, जिन्होंने आज हमारी शादी की सालगिरह पर हमें शुभकामनाएं दी हैं। 'हमने 43 साल तक एक साथ सुंदर जर्नी की और आप सभी की दुआओं के साथ ये जर्नी ऐसे ही चलती रहेगी। इतने सालों की हमारी कुछ फोटोज।'

    शादी की पूरे हुए 43 साल

    दोनों ने साल 1980 में शादी रचाई थी। कहा जाता है कि हेमा की खातीर ही-मैन यानी धर्मेंद्र को कई पापड़ बेलने पड़े थे। धर्मेंद्र ने पहली बार में ही हेमा पर अपना दिल हार दिया था। तब धर्मेंद्र ने हेमा को देखकर पंजाबी में कहा था, 'कुड़ी बड़ी चंगी है।' हालांकि, हेमा बस यह सुनकर आगे बढ़ गई थी।

    शादी की खातिर बदला धर्म

    हेमा से मिलने से पहले एक्टर शादीशुदा थे। उन्होंने प्रकाश कौर से शादी रचाई थी। इतना ही नहीं उन दिनों वह 4 बच्चों के पिता भी थे। ऐसे में उन्हें हेमा से भी प्यार हो गया था, लेकिन वह प्रकाश कौर को तलाक नहीं देना चाहते थे, जिसके चलते एक्टर ने अपना धर्म बदला और हेमा से दूसरी शादी की। कहा जाता है धर्मेंद्र ने इस्लाम अपनाकर अपना नाम दिलावर खान रख लिया। वहीं हेमा ने अपना नाम आयशा बी आर चक्रवर्ती रखा था।

    ईशा देओल ने शेयर की खास तस्वीर

    इस खास मौके पर मालिनी और धर्मेंद्र की बेटी ईशा देओल ने भी उन्हें सोशल मीडिया पर विश किया है। एक्ट्रेस ने फैमिली फोटो शेयर करते हुए लिखा, मेरे प्यारे पापा और मम्मा को शादी की सालगिरह मुबारक। आप हमेशा खुश, स्वस्थ और साथ रहें।

    View this post on Instagram

    A post shared by Esha Deol Takhtani (@imeshadeol)