Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कौन थीं एक्ट्रेस Zubeida जिन पर बनी करिश्मा कपूर की नेशनल अवॉर्ड विनिंग फिल्म? उथल-पुथल भरी रही जिंदगी

    हाल ही में एक रियलिटी शो में पुराने दौर की हीरोइन का जिक्र हुआ जो सिनेमा जगत में ज्यादा काम तो नहीं कर पाईं लेकिन उनकी निजी जिंदगी पर ही एक फिल्म बन गई। हम बात कर रहे हैं खूबसूरत अदाकारा जुबैदा की जिन पर करिश्मा कपूर (Karisma Kapoor) स्टारर फिल्म बनी और इसे नेशनल अवॉर्ड से भी सम्मानित किया गया।

    By Rinki Tiwari Edited By: Rinki Tiwari Updated: Mon, 04 Nov 2024 06:43 PM (IST)
    Hero Image
    करिश्मा कपूर की फिल्म जुबैदा असली एक्ट्रेस की थी कहानी। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। क्विज बेस्ड रियलिटी शो कौन बनेगा करोड़पति सीजन 16 (Kaun Banega Crorepati Season 16) के मंच पर एक हीरोइन को लेकर होस्ट अमिताभ बच्चन से बड़ी भूल हो गई, जिसके बाद उनके बेटे ने आकर शो से सफाई मांगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल, वरुण धवन और राज एंड डीके केबीसी 16 की हॉटसीट पर बैठे थे और उनसे अमिताभ बच्चन ने एक सवाल पूछा था- किस अभिनेत्री का अपने पति और जोधपुर के महाराजा हनवंत सिंह के साथ विमान दुर्घटना में दुखद रूप से निधन हो गया था? दो लाइफलाइन के बाद वरुण ने जुबैदा (Zubeida) का नाम लिया था जो सही जवाब था लेकिन दिक्कत दो एक्ट्रेसेज के बीच कन्फ्यूजन से हुई।

    दो जुबैदा से हो गई कन्फ्यूजन 

    अमिताभ बच्चन ने केबीसी 16 के मंच पर जुबैदा के बारे में और जानकारी देते हुए कहा था कि उन्होंने भारत की पहली बोलती फिल्म आलम आरा में काम किया था। इस एपिसोड के ऑन-एयर होने के बाद एक्ट्रेस जुबैदा के बेटे और जर्नलिस्ट खालिद मोहम्मद ने बताया कि आलम आरा वाली जुबैदा उनकी मां नहीं हैं। दोनों अलग-अलग अभिनेत्रियां हैं। ऐसे में चलिए हम आपको खालिद मोहम्मद की मां और हनवंत सिंह की पत्नी जुबैदा के बारे में बताते हैं जो अभिनेत्री बनना चाहती थीं लेकिन उनका ये ख्वाब पूरा न हो सका।

    कौन थीं एक्ट्रेस जुबैदा?

    1926 में जन्मीं जुबैदा बेगम अपने माता-पिता की इकलौती औलाद थीं और बचपन से ही उनकी दिलचस्पी अभिनय और डांस में थी। उन्होंने पिता से छुपकर कुछ फिल्मों में काम किया था लेकिन पिता को पता चलने के बाद उन्होंने जुबैदा की शादी अपने दोस्त के बेटे से कर दी थी, जिनसे उन्हें एक बेटा (खालिद मोहम्मद) था। हालांकि, उनकी पहली शादी ज्यादा वक्त तक नहीं चली और तलाक हो गया।

    यह भी पढ़ें- Mithun Chakraborty की पहली पत्नी Helena Luke का अमेरिका में निधन, आखिरी बार कहा था- 'मैं असमंजस में हूं'

    Actress Zubeida Begum Aka Vidya Rani

    Reel and Real Zubeida- Facebook 

    प्लेन क्रैश में हो गई थी मौत

    कुछ समय बाद जुबैदा की मुलाकात जोधपुर के महाराजा हनवंत सिंह से हुई और एक्ट्रेस ने हिंदू धर्म अपनाकर हनवंत सिंह से 1950 में शादी कर ली। हालांकि, 1952 में एक प्लेन क्रैश में उनकी और उनके पति की मौत हो गई। उनका एक बेटा भी था, जिसका नाम टुटू था। जुबैदा पर साल 2001 में एक फिल्म बनी जिसका नाम जुबैदा (Zubeidaa) है। इसकी कहानी उनके बेटे खालिद मोहम्मद ने ही लिखी है और निर्देशन श्याम बेनेगल ने किया है।

    Actress Zubeida with Maharaja Hanwant Singh of Jodhpur- Instagram

    करिश्मा कपूर की फिल्म में दिखाई गई जुबैदा की कहानी

    करिश्मा कपूर स्टारर फिल्म जुबैदा में खालिद मोहम्मद की मां की कहानी दिखाई गई है। कैसे वह परियों जैसी खूबसूरत थीं और फिल्मों में काम करने के लिए बेताब थीं, लेकिन पिता की जिद्द ने उन्हें चमकने नहीं दिया और जबरदस्ती शादी करवा दी। पहले पति से रिश्ता टूटने के बाद उन्हें महाराजा से इश्क हो गया और बेटे को अपनी मां के पास छोड़कर वह राजस्थान एक नई दुनिया बसाने चली गईं, लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था।

    Zubeidaa

    Zubeidaa Poster- IMDb

    ईटाइम्स के मुताबिक, भले ही फिल्म में जुबैदा के धर्म परिवर्तन को न दिखाया गया हो लेकिन एक प्रत्यक्षदर्शी ने खुलासा किया था कि जोधपुर जाने से पहले जुबैदा ने आर्य समाज के अनुसार अपना धर्म बदला था और नया नाम विद्या रानी मिला था।

    फिल्म को मिला था नेशनल अवॉर्ड

    भले ही श्याम बेनेगल निर्देशित जुबैदा को बेस्ट फीचर फिल्म के लिए नेशनल अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था, लेकिन यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर डिजास्टर रही थी। खैर, इस फिल्म के लिए करिश्मा कपूर को बेस्ट एक्ट्रेस का फिल्मफेयर अवॉर्ड मिला था और उनकी परफॉर्मेंस को खूब सराहा गया। फिल्म में रेखा और मनोज बाजपेयी भी लीड रोल में थे। 

    यह भी पढ़ें- 95 दिनों तक मन्नत के बाहर खड़ा रहा Shah Rukh Khan का जबरा फैन, अब 'किंग' ने पूरी की शख्स की बड़ी मुराद