Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कौन है Alia Bhatt की पूर्व पीए Vedika Prakash Shetty, लगा 77 लाख की धोखाधड़ी का आरोप; हुई गिरफ्तार

    आलिया भट्ट के फैंस उस समय शॉक्ड रह गए जब उनकी पूर्व पीए वेदिका प्रकाश शेट्टी को गिरफ्तार किया गया। वेदिका पर आरोप है कि उन्होंने आलिया के प्रोडक्शन हाउस इटरनल सनशाइन प्रोडक्शंस प्राइवेट लिमिटेड से कथित तौर पर 77 लाख रुपये चुराए हैं। वेदिका की गिरफ्तारी बेंगलुरु से हुई है। आलिया की मां ने उनके खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई थी।

    By Surabhi Shukla Edited By: Surabhi Shukla Updated: Wed, 09 Jul 2025 11:19 AM (IST)
    Hero Image
    आलिया भट्ट की पूर्व पीए वेदिका शेट्टी (फोटो-इंस्टाग्राम)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। जुहू पुलिस ने बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की पूर्व पर्सनल एसिसटेंट (PA) वेदिका प्रकाश शेट्टी को गिरफ्तार कर लिया है। वेदिका पर आरोप है कि उन्होंने आलिया के प्रोडक्शन हाउस, इटरनल सनशाइन प्रोडक्शंस प्राइवेट लिमिटेड (Eternal Sunshine Productions Private Limited) और उनके निजी खातों से 76,90,892 रुपये की धोखाधड़ी की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आलिया की मां ने कराई थी शिकायत

    बेंगलुरु में गिरफ्तार की गई शेट्टी को पांच दिन की ट्रांजिट रिमांड पर मुंबई लाया गया और मंगलवार को शहर की एक अदालत में पेश किया गया। यह धोखाधड़ी कथित तौर पर मई 2022 से अगस्त 2024 के बीच दो साल की अवधि में की गई थी। यह मामला तब प्रकाश में आया जब आलिया की मां सोनी राजदान, जो इटरनल सनशाइन प्रोडक्शंस प्राइवेट लिमिटेड की निदेशक भी हैं, ने 23 जनवरी को जुहू पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। इसके बाद भारतीय दंड संहिता की धारा 406 (आपराधिक विश्वासघात) और 420 (धोखाधड़ी) के तहत मामला दर्ज किया गया।

    यह भी पढ़ें- Ranbir Kapoor और Alia Bhatt का 250 करोड़ का बंगला बनकर हुआ तैयार, बेटी राहा के साथ जल्द होंगे शिफ्ट

    क्या काम करती थीं वेदिका?

    पुलिस सूत्रों के अनुसार, वेदिका शेट्टी ने 2021 से 2024 तक अभिनेत्री की पर्सनल एसिस्टेंट के रूप में काम किया। इस दौरान, वो आलिया के फाइनेंशियल डाक्यूमेंट्स और पेमेंट्स संभालती थीं। इसके साथ ही वो उनके आने जाने का काम भी देखती थीं और उसे प्लान करती थीं।

    क्या कहकर लिया जाता था आलिया से साइन

    पुलिस सूत्रों के अनुसार, जांच से पता चला है कि वेदिका शेट्टी ने कथित तौर पर फर्जी बिल तैयार किए और आलिया से उस पर साइन लेकर पैसे हड़प लिए जबकि अभिनेत्री को ये बताया गया कि ये खर्च उनकी ट्रेवलिंग, मीटिंग्स और अन्य संबंधित व्यवस्थाओं के लिए थे।

    पुलिस के मुताबिक, मरोल स्थित एनजी कोऑपरेटिव हाउसिंग सोसाइटी रोड निवासी वेदिका प्रकाश शेट्टी ने कंपनी और आलिया दोनों को सुनियोजित तरीके से धोखा दिया। आलिया की सेक्रेटरी होने के नाते, उनके पास जरूरी वित्तीय जिम्मेदारिया थीं, जिनका वेदिका पर दुरुपयोग करने का आरोप है। फिलहाल आलिया की तरफ से इस मामले में कोई बयान नहीं आया है।

    यह भी पढ़ें- Alia Bhatt से इस इंसान को चुराना चाहती हैं Wamiqa Gabbi, राजी एक्ट्रेस की चमकती किस्मत की है चाबी