Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कौन हैं साउथ एक्ट्रेस Sunaina, जिनकी दुबई के यूट्यूबर खालिद अल अमेरी संग सगाई की खबर हो रही है वायरल

    Updated: Tue, 02 Jul 2024 11:10 AM (IST)

    साउथ एक्ट्रेस सुनैना इन दिनों अपनी फिल्मों से ज्यादा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में हैं। कहा जा रहा है कि उन्होंने दुबई में रहने वाले सोशल मीडिया ...और पढ़ें

    Hero Image
    खालिद अल अमेरी और सुनैना की हो गई सगाई (फोटो इंस्टाग्राम)

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली।  पिछले कुछ दिनों से फिल्मी गलियारों में सेलेब्स शादी के बंधन में बंधते नजर आ रहे हैं। हाल ही में सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल ने परिवार वालों की मौजूदगी में रजिस्टर्ड मैरिज की थी। वहीं अब एक और एक्ट्रेस की सगाई की न्यूज सामने आ रही है। ये एक्ट्रेस हिंदी सिनेमा से नहीं बल्कि तमिल सिनेमा से हैं, जिसका नाम है सुनैना। खबर है कि साउथ एक्ट्रेस सुनैना ने सगाई कर ली है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सुनैना की हो गई सगाई ?

    हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, अभिनेत्री ने दुबई में रहने वाले सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर खालिद अल अमेरी से सगाई की है। इस कपल ने सोमवार को सगाई की। इससे पहले सुनैना ने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की थी, जिसमें वह किसी का थामे नजर आई थीं और फोटो के कैप्शन में 'ताला' वाला इमोजी बना हुआ था, इस जिसका मतलब है कि दोनों ने एक-दूसरे को जीवन भर के लिए लॉक कर लिया है। अब दावा किया जा रहा है कि वो खालिद संग शादी करने वाली हैं। 

    यह भी पढ़ें-  शादी के बाद पहली बार साथ नजर आए Sonakshi Sinha और Zaheer Iqbal, रेड ड्रेस में यूं पोज देती दिखीं एक्ट्रेस

    26 जून को वैसी ही फोटो खालिद ने भी अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की। इस फोटो में भी 2 हाथ एक दूसरे को थामे हुए थे और हीरे की अंगूठी पहने नजर आ रहे है। इसे सुनैना ने लाइक किया। तब से खबर है कि सुनैना और खालिद जल्द शादी करने जा रहे हैं। 

    कौन हैं साउथ एक्ट्रेस सुनैना?

    35 साल की सुनैना ने कई तमिल फिल्मों में काम किया है। वह हैदराबाद की रहने वाली हैं। साल 2008 में उन्होंने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी। उनकी पहली फिल्म कधलील विझुंथेन थी, जिसमें वो एक्टर नकुल के साथ नजर आई थीं। आखिरी बार एक्ट्रेस को तमिल क्राइम थ्रिलर 'इंस्पेक्टर ऋषि' में देखा गया था, जो मार्च में अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई थी।

    कौन हैं यूट्यूबर खालिद अल अमेरी

    सुनैना के होने वाले पति खालिद अल अमेरी मिडिल ईस्ट के फेमस इन्फ्लुएंसर है। खालिद अल अमेरी का द रमजोन शो काफी ज्यादा वायरल हुआ था।

    अपनी पत्नी से तलाक ले चुके हैं खालिद

    रिपोर्ट में लिखा गया है कि, यूट्यूबर खालिद अल अमेरी की एक्स वाइफ सलामा मोहम्मद ने नूरएल्डिन अलयूसुफ के यूट्यूब चैनल में खुलासा किया कि उनका और खालिद का तलाक हो गया है। इस साल 14 फरवरी में उनके तलाक को अंतिम रूप दिया गया था। बता दें, इस एक्स कपल के दो बच्चें भी है। 

    यह भी पढ़ें-  Sonakshi Sinha ने शेयर किया अपनी शादी का पूरा वीडियो, पिता Shatrughan Sinha के चेहरे पर नजर आया गम