Sonakshi Sinha ने शेयर किया अपनी शादी का पूरा वीडियो, पिता Shatrughan Sinha के चेहरे पर नजर आया गम
सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) और जहीर इकबाल (Zaheer Iqbal) की शादी 23 जून को रमायण वाले घर पर हुई थी जिसके बाद बास्टियन में दोस्तों और परिवार वालों के लिए रिसेप्शन पार्टी हुई । अब उन्होंने अपनी शादी के खास पलों से भरा वीडियो साझा किया है । इससे पहले शत्रुघ्न सिन्हा ने बेटी और दामाद संग फोटोज शेयर की थी ।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। सोनाक्षी सिन्हा ने अपने लॉन्ग टाइम ब्वॉयफ्रेंड जहीर इकबाल के साथ 23 जून को शादी कर चुकी हैं। इस कपल ने रजिस्टर्ड मैरिज की। जिसे बीते हुए 4 दिन हो चुके हैं, लेकिन चर्चा अभी भी जारी है।
सोशल मीडिया पर लगातार वेडिंग और रिसेप्शन की फोटोज और वीडियो वायरल हो रहे हैं। अब इस कपल का एक नया और अनदेखा वेडिंग वीडियो सामने आया है, जिसे खुद इस कपल ने साझा किया है।
शादी में हुई थी जमकर मस्ती
फैंस पिछले तीन दिनों से जिसका का इंतजार कर रहे थे वो अब सामने आ गया है। न्यूली मैरिड कपल सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल ने अपनी रजिस्टर्ड मैरिज का खूबसूरत वीडियो शेयर किया है, जिसमें दिखाया गया है कि कैसे इस कपल ने एक-दूसरे को अपना पति-पत्नी बनाया।
यह भी पढ़ें- लव सिन्हा के बाद कुश ने सोनाक्षी और जहीर की शादी में शामिल होने पर तोड़ी चुप्पी, बोले- 'मैं बहुत प्राइवेट...'
इस वीडियो की शुरुआत रमायण की बालकिनी से होती है। जहां पूरा सिन्हा और इकबाल परिवार नजर आ रहा है। इसके अलावा इस कपल के दोस्त गाना गाते नजर आ रहे हैं सोना कितना सोना है सोने जैसा तेरा मन, सुंदर तू क्या दिखती है दीवानी दिल की धड़कन, तू मेरा तू मेरा तू मेरा जीजू नंबर वन। तो दूसरी तरफ अदिति राव हैदरी के मंगेतर और अभिनेता सिद्धार्थ कहते हैं- खामोश! जिसे सुनकर सभी हंस पड़ते हैं और शत्रुघ्न सिन्हा भी हल्का सा मुस्कुराते हैं।
रो पड़ीं एक्ट्रेस
इसके बाद जैसे ही सोनाक्षी शादी के पेपर्स पर अंगूठा लगाती है तो थोड़ी इमोशनल हो जाती है। तभी पिछे से आवाज आती है पुष्पा आई हेट टियर्स। इस पर सोनाक्षी कहती हैं इसलिए पुष्पा नहीं सोनाक्षी रो रही है।
'यह परफेक्ट था'
वीडियो को शेयर कर सोनाक्षी ने प्यारा सा कैप्शन लिखा- परिवार, दोस्त, प्यार, हंसी, बच्चों का इधर-उधर दौड़ना, खुशी के आंसू, गर्मजोशी से गले मिलना, चीखें, मजा, खुशी, घबराहट, भावनाएं और सबसे बढ़कर शुद्ध खुशी। यह हमारा छोटी सी शादी का घर है जो बिल्कुल परफेक्ट था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।