Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Who is sreeleela: कौन हैं नई सेंसेशन श्रीलीला, जिन्होंने फिल्म में ली रश्मिका मंदाना की जगह? लेती हैं मोटी फीस

    By Tanya AroraEdited By: Tanya Arora
    Updated: Wed, 26 Jul 2023 06:00 PM (IST)

    Who is sreeleela साउथ सिनेमा की एक्ट्रेसेज की अपनी एक अलग फैन फॉलोइंग है। नयनतारा हो या फिर रश्मिका मंदाना सोशल मीडिया पर इनको चाहने वालों कोई कमी नहीं है। इन दिनों एक और एक्ट्रेस हैं जिनका नाम हर किसी की जुबान पर है और वह नाम है श्रीलीला। जानिए कौन हैं 22 साल की एक्ट्रेस जो साउथ सिनेमा की हाइएस्ट पेड एक्ट्रेसेज की लिस्ट में शुमार हो चुकी है।

    Hero Image
    Who is south actress sreeleela who replaced rashmika mandanna in film charges fees in crore/Instagram

    नई दिल्ली, जेएनएन। Who is sreeleela: हिंदी सिनेमा में ही नहीं, बल्कि साउथ इंडस्ट्री में भी पिछले कुछ समय में कई खूबसूरत चेहरे देखने को मिले। छोटे से समय में रश्मिका मंदाना का नाम साउथ इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेसेज की लिस्ट में शुमार हो चुका है। लोग उन्हें नेशनल क्रश कहते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उनकी खूबसूरती की तारीफ करते फैंस नहीं थकते हैं। लेकिन अब खूबसूरती से लेकर अदायगी तक में उन्हें कड़ी टक्कर देती नजर आ रही हैं अभिनेत्री श्रीलीला, जिन्होंने सिर्फ एक फिल्म में रश्मिका मंदाना को रिप्लेस ही नहीं किया है, बल्कि वह छोटी सी उम्र में अच्छी खासी फीस लेती हैं।

    उन्होंने छोटे से करियर में बड़े-बड़े एक्टर्स के साथ काम किया है। कौन हैं श्रीलीला और कैसे इंडस्ट्री में उन्होंने रखा कदम, जानिए हमारे इस आर्टिकल में-

    कौन हैं साउथ सिनेमा की नई सेंसेशन श्रीलीला

    श्रीलीला ब्यूटी विद ब्रेन का एक अलग कॉम्बिनेशन हैं। 14 जून 2001 में जन्मीं श्रीलाल अमेरिका की रहने वाली हैं। उनकी उम्र महज 22 साल है। श्रीलीला का जन्म तेलुगु भाषी परिवार में अमेरिका में हुआ था, लेकिन उनका पालन-पोषण बेंगलुरु में हुआ है।

    उनकी मां बेंगलुरु में ही गायनेकोलॉजिस्ट हैं, जबकि उनके पिता पेशे से एक बिजनेसमैन हैं। श्रीलीला ने कम भरतनाट्यम की ट्रेनिंग लेनी शुरू कर दी थी। साल 2021 में श्रीलीला ने अपनी MBBS की पढ़ाई पूरी की है। फरवरी साल 2022 में श्रीलीला ने दो दिव्यांग बच्चों को अडॉप्ट किया था।

    साल 2019 में रखा था इंडस्ट्री में कदम

    तेलुगु स्टार लीला ने अपने करियर की शुरुआत साल 2019 में कन्नड़ फिल्म 'किस' से की थी। दरअसल निर्देशक एपी यादव ने साल 2017 में श्रीलीला की एक फोटो सोशल मीडिया पर देखी थी, जिसके बाद उन्होंने उन्हें अपनी फिल्म में कास्ट किया।

    2019 से लेकर साल 2023 तक एक्ट्रेस अपने छोटे से करियर में 10 से ज्यादा फिल्में कर चुकी हैं और साल 2024 में उनकी चार फिल्में रिलीज के लिए तैयार हैं। पहली ही फिल्म 'किस' सुपरहिट होने के बाद श्रीलीला कई निर्देशकों की पहली पसंद बन गईं। उन्होंने इसके बाद 2021 में भराते, बाय टू लव, जेम्स, धमाका, भगवंत केसरी जैसी कई फिल्मों में काम किया।

    रवि तेजा से लेकर इन बड़े सुपरस्टार्स एक्टर के साथ किया कम

    22 साल की श्रीलीला ने अपनी दूसरी कन्नड़ फिल्म भराते में एक्टर श्री मुरली के साथ काम किया था। इसके अलावा वह 'धमाका' में साउथ सुपरस्टार रवि तेजा के साथ स्क्रीन स्पेस शेयर कर चुकी हैं। इसके अलावा अब वह साल 2024 में एक्टर पंजा वैष्णव तेज के अपोजिट 'आदि केशवा' में नजर आएंगी।

    वह विजय देवरकोंडा के साथ VD12 में नजर आएंगी और पवन कल्याण की 'उस्ताद भगत सिंह' का भी महत्वपूर्ण हिस्सा हैं।

    रश्मिका मंदाना को कर चुकी हैं इस फिल्म में रिप्लेस

    रश्मिका मंदाना साउथ की सुपरस्टार एक्ट्रेसेज के लिस्ट में शुमार हैं। उन्होंने साउथ में अब तक जितनी भी फिल्में की हैं, उसमें अधिकतर सुपरहिट रही हैं, लेकिन रिपोर्ट्स की मानें तो हाल ही में वेंकी कुदुमुला की फिल्म में श्रीलीला ने रश्मिका मंदाना को रिप्लेस कर दिया है। जिसमें वह एक्टर नितिन के साथ दिखाई देंगी।

    श्रीलीला एक फिल्म के लिए लेती हैं करोड़ों की फीस

    सियासत डेली की रिपोर्ट की मानें तो जब श्रीलीला ने साउथ सिनेमा में कदम रखा था, तो वह 1 करोड़ से कम की फीस लेती थीं, लेकिन जैसे-जैसे उनकी फिल्मों में डिमांड बढ़ी एक्ट्रेस ने अपनी फीस भी बढ़ा दी।

    रिपोर्ट्स के अनुसार एक्ट्रेस अपनी एक फिल्म के लिए 2 करोड़ रुपए लेती हैं और उनकी गिनती अब साउथ सिनेमा की हाइएस्ट पेड एक्ट्रेसेज में होती है। सोशल मीडिया पर भी श्रीलीला काफी पॉपुलर हैं, उनके इंस्टाग्राम पर 2.2 मिलियन फॉलोअर्स हैं।