कौन होगा Shah Rukh Khan का नया पड़ोसी? इन सितारों के घर के पास किंग खान का नया आशियाना
शाह रुख खान को लेकर खबर आ रही है कि अभिनेता ने अपना बंगला (Mannat) खाली कर दिया है। ऐसे में लोगों के मन में कई सवाल आ रहे हैं कि खान परिवार ने मन्नत क्यों छोड़ा है। अभिनेता कहां शिफ्ट होने वाले हैं और वहां उनका नया पड़ोसी कौन होगा। आइए ऐसे ही कई सवालों का जवाब इस खबर से जानने की कोशिश करते हैं।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। फिल्म इंडस्ट्री के बादशाह शाह रुख खान जल्द ही अपने नए पते पर शिफ्ट होने वाले हैं। अभिनेता मन्नत छोड़कर नए अपार्टमेंट में शिफ्ट होंगे जिसको लेकर काफी समय से खबरें आ रही थीं। इस दौरान मन्नत में रिनोवेशन का काम किया जाएगा। शाहरुख खान अपने परिवार के साथ चार मंजिला लग्जरी अपार्टमेंट में शिफ्ट हो रहे हैं जो बांद्रा के पाली हिल्स एरिया में स्थित है।
कौन हैं शाह रुख खान के नए पड़ोसी?
किंग खान ने मन्नत फिलहाल कुछ दिनों के लिए छोड़ दिया है। किंग खान का परिवार पिछले 25 सालों से मन्नत में रह रहा है। परिवार अभी किराए के अपार्टमेंट में शिफ्ट हो गया है। शाह रुख ने फिल्म मेकर वाशु भगनानी से अपार्टमेंट किराए पर लिया है। शाह रुख की रेड चिलीज एंटरटेनमेंट ने भगनानी के एक्टर बेटे जैकी भगनानी और उनकी बेटी दीपशिखा देशमुख के साथ लीव एंड लाइसेंस एग्रीमेंट साइन किया है। इसी बिल्डिंग में जैकी भगनानी और राकुल प्रीत सिंह भी रहते हैं। इस लिहाज से भगनानी परिवार अब खान परिवार का नया पड़ोसी बन गया है।
Photo Credit- Netflix
ये भी पढ़ें- Kartik Aaryan पर मशहूर डायरेक्टर ने लगाए चोरी के आरोप, बोले- "आज कल के हिरो फ्रेंचाइजी चुराते हैं"
इस कारण से दूसरे घर में शिफ्ट हुआ परिवार!
मुंबई के बांद्रा बैंडस्टैंड के सामने इस ऐतिहासिक मन्नत में रोज ही सैंकड़ों फैंस फोटो खींचने के लिए पहुंचते हैं। शाह रुख खान ने इस बंगले को खरीदने के लिए एक साथ कई फिल्में साइन की थीं। ये बात एक इंटरव्यू में अभिनेता ने खुद कही थी। मन्नत में रिनोवेशन का काम शुरू होने वाला है जो काफी समय से रुका हुआ था। इसके लिए अभिनेता ने कोर्ट से इजाजत भी ली है। खबरों में ये भी कहा जा रहा है कि चार मंजिलों के लिए किंग खान को हर महीने 24 लाख रुपये का किराया देंगे। हालांकि दैनिक जागरण इस बात की पुष्टि नहीं करता है।
Photo Credit- X
शाह रुख की नई फिल्म पर आया अपडेट
इस बीच अभिनेता की नई फिल्म पर भी अपडेट सामने आ गया है। मिडे डे की एक रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि अभिनेता 'पुष्पा' फेम निर्देशक सुकुमार के साथ काम कर सकते हैं। रिपोर्ट में ये भी दावा किया जा रहा है कि इस फिल्म में एक्टर विलेन का रोल प्ले कर सकते हैं। शाह रुख ने पर्दे पर ज्यादातर हीरो का किरदार निभाया है। ऐसे में उन्हें एक नए किरदार में देखना काफी एक्साइटिंग हो सकता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।