Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कौन हैं 'बेबी जॉन' एक्ट्रेस Keerthy Suresh के पति Antony Thattil? 15 साल पहले शुरू हुआ था स्कूल वाला इश्क

    Updated: Fri, 13 Dec 2024 08:59 AM (IST)

    साउथ सिनेमा की जानी-मानी एक्ट्रेस कीर्ति सुरेश (Keerthy Suresh) अब मिस से मिसेज बन गई हैं। बीते दिन एक्ट्रेस ने अपने लॉन्ग टाइम ब्वॉयफ्रेंड एंथनी थाटिल (Who Is Antony Thattil) से शादी कर ली है। शादी की तस्वीरें सामने आते ही लोग यह जानने के लिए बेताब हैं कि आखिर कीर्ति सुरेश के पति एंथनी कौन हैं और क्या करते हैं।

    Hero Image
    क्या करते हैं कीर्ति सुरेश के पति एंथनी थाटिल। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बेबी जॉन (Baby John) से बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहीं कीर्ति सुरेश (Keerthy Suresh) ने फिल्म की रिलीज से पहले ही अपनी जिंदगी का नया सफर शुरू कर लिया है। वह अपने लॉन्ग टाइम ब्वॉयफ्रेंड एंथनी थाटिल (Antony Thattil) की धर्मपत्नी बन गई हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कीर्ति सुरेश ने 12 दिसंबर को गोवा में पारंपरिक रीति-रिवाज से एंथनी थाटिल के साथ ब्याह रचाया। उनकी शादी में साउथ के सुपरस्टार विजय थलापति (Vijay Thalapathy) समेत कई सितारे भी शामिल हुए। जैसे ही एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर अपनी वेडिंग फोटोज शेयर कीं, वो इंटरनेट पर वायरल हो गईं। लोग यह जानने के लिए भी बेताब हो गए कि आखिर कीर्ति सुरेश के पति एंथनी थाटिल कौन हैं? चलिए आपको उनके बारे में बताते हैं।

    कौन हैं कीर्ति सुरेश के पति एंथनी?

    कीर्ति सुरेश के पति एंथनी थाटिल फिल्मी दुनिया से ताल्लुक नहीं रखते हैं। कोची में जन्मे एंथनी दुबई बेस्ड बिजनेसमैन हैं। कोची में उनका रिसॉर्ट चेन है, साथ ही चेन्नई में भी उनकी कंपनी है। बिजनेस से ताल्लुक रखने वाले एंथनी लाइमलाइट से दूर रहना पसंद करते हैं। उनका इंस्टाग्राम प्रोफाइल भी प्राइवेट है। 

    यह भी पढ़ें- ब्लॉकबस्टर Kalki 2898 AD को लेकर Keerthy Suresh का बड़ा दावा, Bujji से पहले ऑफर हुआ था रोल

    Keerthy Suresh Husband

    Keerthy Suresh with husband Antony Thattil- Instagram

    कीर्ति सुरेश का है स्कूल रोमांस

    आपको जानकर हैरानी होगी कि कीर्ति और एंथनी थाटिल का प्यार एक-दो नहीं बल्कि 15 साल पुराना है। जी हां, दोनों एक-दूसरे को 15 साल से डेट कर रहे हैं। जब कीर्ति स्कूल में थीं, तभी उन्हें कॉलेज में पढ़ने वाले एंथनी से इश्क हो गया था। हालांकि, उन्होंने फिल्मों में आने के बावजूद अपनी डेटिंग लाइफ रिवील नहीं की और ना ही एंथनी के साथ वह ज्यादा स्पॉट हुईं। सालों तक अपने रिलेशनशिप को छुपाने वालीं कीर्ति ने इसी साल नवंबर में अपना 15वीं डेटिंग एनिवर्सरी सेलिब्रेट की थी। 

    Keerthy Suresh wedding

    Keerthy Suresh with husband Antony Thattil- Instagram

    बॉलीवुड में कीर्ति सुरेश का डेब्यू

    बात करें साउथ सिनेमा की ब्यूटी क्वीन की तो 32 साल की कीर्ति फिल्ममेकर जी. सुरेश कुमार और एक्ट्रेस मेनका सुरेश की बेटी हैं। मात्र सात साल की उम्र में ही कीर्ति ने अपना फिल्मी करियर शुरू कर लिया था और सरकार, रेमो, रिंगमास्टर समेत कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया।

    keerthy suresh

    उन्हें फिल्म महानती के लिए नेशनल अवॉर्ड से भी सम्मानित किया गया है। मलयालम, तमिल और तेलुगु फिल्मों में काम करने के बाद वह एटली निर्मित बेबी जॉन से बॉलवुड में डेब्यू करने जा रही हैं। यह फिल्म 25 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

    यह भी पढ़ें- Baby John का ट्रेलर देख सरप्राइज हुए Shah Rukh Khan, वरुण धवन के बारे में बोल गए ये बात