Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शादी करने वाली हैं Varun Dhawan की Baby John एक्ट्रेस, शुरू हुए प्री-वेडिंग फंक्शन

    Updated: Wed, 11 Dec 2024 04:48 PM (IST)

    बेबी जॉन (Baby John) एक्ट्रेस कीर्ति सुरेश ने कुछ समय पहले ही एंटनी थाटिल के साथ अपना रिश्ता कंफर्म किया था। कीर्ति 15 साल से करोड़पति बिजनेसमैन को डेट कर रही हैं। अब बहुत जल्दी कपल शादी के बंधन में बंधने वाला है। प्री-वेडिंग फंक्शन की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। सोशल मीडिया पर उनकी ये तस्वीर वायरल हो रही है।

    Hero Image
    कीर्ती सुरेश के प्री-वेडिंग फंक्शन हुए शुरू

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। साउथ इंडियन एक्ट्रेस कीर्ति सुरेश बहुत जल्द शादी के बंधन में बंधने वाली हैं। एक्ट्रेस अपने लॉन्गटाइम बॉयफ्रेंड एंथनी थैटिल के साथ सात फेरे लेने के लिए तैयार हैं। कपल 12 दिसंबर को गोवा में शादी के बंधन में बंध जाएगा। अब शादी से पहले, होने वाली दुल्हन की प्री-वेडिंग फंक्शन की एक तस्वीर ऑनलाइन वायरल हो रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस फोटो में कीर्ति ड्रेसिंग टेबल पर बैठी हैं और तैयार हो रही हैं। कीर्ती आने वाले 25 दिसंबर को वरुण धवन के साथ बेबी जॉन में नजर आएंगी। कीर्ती को ड्रेसिंग गाउन में देखा जा सकता है जहां पीछे उनके घर का नाम 'किट्टी' लिखा हुआ है। तस्वीर को उनकी एक दोस्त ने शेयर किया था जिसपर कैप्शन लिखा था, “हम आ रहे हैं!! पागलपन शुरू होगा।"

    यह भी पढ़ें: Baby John का ट्रेलर देख सरप्राइज हुए Shah Rukh Khan, वरुण धवन के बारे में बोल गए ये बात

    15 साल से कर रहे डेट?

    कीर्ती और एंटनी पिछले 15 सालों से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। अभी कुछ समय पहले 27 नवंबर को ही कीर्ती ने तस्वीर शेयर कर एंटनी के साथ अपना रिश्ता कंफर्म किया था। इस तस्वीर में दोनों आसमान की तरफ देख रहे हैं। हालांकि दोनों का चेहरा नहीं दिखाई दे रहा क्योंकि इनकी पीठ कैमरे की तरफ है। आसपास आतिशबाजी हो रही है और पटाखे जल रहे हैं। कीर्ति ने कैप्शन में लिखा, '15 साल हो गए और अभी भी जारी है....हमेशा से ही एंटनी और कीर्ति साथ थे।'

    दोनों 12 दिसंबर को गोवा मे शादी करने वाले हैं। ये एक इंटीमेट वेडिंग होगी जिसमें परिवार के लोग और कुछ करीबी दोस्त ही शामिल होंगे।

    कौन हैं एंटली थाटिल?

    एंटली थाटिल जाने-माने बिजनेसमैन हैं और दुबई के रहने वाले हैं। उनका केरल और चेन्नई में भी बिजनेस है। वह मूल रूप से कोच्चि से हैं। एंटनी थाटिल करोड़ों के मालिक हैं। उनकी रिजॉर्ट्स की एक चेन है। एंटनी ने अमेरिका से इंजीनियरिंग की डिग्री ली है।

    बेबी जॉन के जरिए कीर्ती सुरेश बॉलीवुड डेब्यू करने वाली हैं। इस फिल्म में उनके अलावा वामिका गब्बी, जैकी श्रॉफ, राजपाल यादव, सान्य मल्होत्रा जैसे कलाकार नजर आएंगे। ये एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है जिसे कलीस ने डायरेक्ट किया है। वहीं जवान फिल्म के डायरेक्टर एटली इसके निर्माता हैं।

    यह भी पढ़ें: शादी करने वाली हैं Kalki 2898 AD एक्ट्रेस Keerthy Suresh, ब्वॉयफ्रेंड नहीं इस शख्स के साथ करेंगी शादी?