Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शादी करने वाली हैं Kalki 2898 AD एक्ट्रेस Keerthy Suresh, ब्वॉयफ्रेंड नहीं इस शख्स के साथ करेंगी शादी?

    Updated: Tue, 19 Nov 2024 08:04 AM (IST)

    कल्कि 2898 एडी में रोबोट बुज्जी को आवाज देने वाली एक्ट्रेस कीर्ति सुरेश शादी करने वाली हैं। कीर्ति सुरेश (Keerthy Suresh) अक्सर अपनी निजी जिंदगी को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। कीर्ति सुरेश की एक्टिंग के साथ-साथ उनकी खूबसूरती को भी फैंस बहुत पसंद करते हैं। यह शादी गोवा में होगी जिसमें परिवार और कुछ करीबी दोस्त ही मौजूद रहेंगे।

    Hero Image
    शादी करने वाली हैं अभिनेत्री कीर्ति सुरेश

    एंटरटेनमेंट डेस्क,नई दिल्ली। साउथ की पॉपुलर एक्ट्रेस और राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता अभिनेत्री कीर्ति सुरेश के घर जल्द शहनाई बजने वाली है। अपनी फिल्मों के अलावा निजी जीवन को लेकर चर्चा में रहने वाली एक्ट्रेस सात फेरे लेकर पिया के घर जाने के लिए तैयार हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कहां होगी कीर्ति सुरेश की शादी?

    डीटी नेक्स्ट की एक रिपोर्ट के अनुसार, अभिनेत्री 11 और 12 दिसंबर को गोवा में एक इंटीमेट वेडिंग करने वाली हैं। कीर्ती अपने लॉन्ग टाइम ब्वॉयफ्रेंड एंटनी थैटिल से गोवा में ब्याह रचाएंगी। कीर्ती और एंटनी 15 साल से रिलेशनशिप में हैं।

    यह भी पढे़ें: Radhika Apte और Keerthy Suresh इस वेब सीरीज में होंगी आमने-सामने, पीरियड थ्रिलर पर आधारित है कहानी

    कैसे हुई थी कीर्ति और एंटनी की मुलाकात?

    दोनों कॉलेज के दिनों से साथ हैं। जब एक्ट्रेस हाई स्कूल में थीं तब एंटनी उस समय कोच्चि में गेजुएशन की पढ़ाई कर रहा थे। कपल ने अपने रिलेशनशिप को लेकर एक लो-प्रोफाइल मेंटेन कर रखी है। इसी के मुताबिक शादी समारोह में भी बहुत कम गेस्ट आएंगे। कपल बहुत जल्द अपने रिश्ते की ऑफिशियल अनाउंसमेंट कर सकता है।

    अनिरुद्ध को कर रही थीं डेट?

    कीर्ति का नाम इससे पहले म्यूजिक कमपोजर अनिरुद्ध रविचंदर के साथ जोड़ा जा रहा था। खबर थी कि दोनों शादी करने वाले हैं। हालांकि कीर्ति और उनके पिता दोनों ने ही इस अफवाह को नाकार दिया। कीर्ति के पिता ने स्पष्ट दावा किया था कि इन सब बातों में कोई सच्चाई नहीं है। उन्होंने कहा कि अनिरुद्ध और कीर्ति केवल अच्छे दोस्त हैं। वहीं कीर्ति ने अपनी निजी जिंदगी से जुड़ी गॉसिप को खारिज करते हुए कहा था कि वो अपना पूरा ध्यान अपने करियर पर लगा रही हैं।

    बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली हैं कीर्ति

    बता दें कि टालीवुड की सुपरस्टार कीर्ति सुरेश ने कल्कि 2898 एडी में रोबोट बुज्जी को अपनी आवाज दी थी। इसके अलावा वो वरुण धवन की बेबी जॉन में भी नजर आएंगी। यह उनका बॉलीवुड डेब्यू भी होगा। बेबी जॉन तमिल ब्लॉकबस्टर थेरी से प्रेरित है। इस फिल्म में वरुण धवन काफी दमदार लुक में नजर आने वाले हैं। कीर्ति सुरेश को आखिरी बार सुमन कुमार द्वारा निर्देशित तमिल फिल्म रघु थाथा में देखा गया था। फिल्म क्रिसमस के मौके पर 25 दिसंबर को रिलीज होगी।

    यह भी पढ़ें: ब्लॉकबस्टर Kalki 2898 AD को लेकर Keerthy Suresh का बड़ा दावा, Bujji से पहले ऑफर हुआ था रोल