कौन हैं Ishika Taneja? महाकुंभ में जाकर बनीं संन्यासी, गिनीज बुक में भी दर्ज है नाम
इशिका तनेजा (Ishika Taneja) ने महाकुंभ में पहुंचकर एक्टिंग की दुनिया से संन्यास लेने का ऐलान किया। इसके बाद से ही उनका नाम सुर्खियों में हैं। उनका नाम गिनीज बुक में भी दर्ज है। 2016 में एक्ट्रेस को राष्ट्रपति पुरस्कार भी मिला था। आइए जानते हैं कि इशिका किन फिल्मों और सीरीज (Ishika Taneja Movies) का हिस्सा रह चुकी हैं।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। प्रयागराज के महाकुंभ में आस्था की डुबकी लगाने फिल्मी दुनिया के सितारे बड़ी तादाद में पहुंच रहे हैं। हालांकि, कुछ एक्ट्रेस के नाम की चर्चा सबसे ज्यादा हो रही है। इसमें पहला नाम ममता कुलकर्णी का है, जिन्हें किनर अखाड़े की महामंडलेश्वर बनाया गया था और बाद में पद से बर्खास्त कर दिया गया। इसके अलावा, 30 साल की एक्ट्रेस इशिका तनेजा ने भी अध्यात्म की राह पर चलने का ऐलान कर दिया। आइए जानते हैं कि बॉलीवुड में उनका सफर कैसा रहा है।
ग्लैमर की दुनिया में खास पहचान कायम करने वाली एक्ट्रेस इशिका तनेजा अब श्री लक्ष्मी बनकर सनातन धर्म के प्रचार-प्रसार का काम करने का मन बना चुकी हैं। एक्टिंग को अलविदा कहने वाली इशिका का कहना है कि वह खुद को साध्वी नहीं, बल्कि सनातनी मानती हैं।
इशिका तनेजा कौन हैं?
मिस वर्ल्ड टूरिजम और मिस इंडिया का खिताब जीत चुकी इशिका तनेजा शोबिज की दुनिया की चर्चित एक्ट्रेस रही हैं। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर उनके 1.6 मिलियन फॉलोअर्स हैं। बता दें कि साल 2016 में तत्कालीन राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने भारत की 100 सफल महिलाओं की कैटेगरी में इशिका तनेजा को राष्ट्रपति पुरस्कार दिया गया था।
ये भी पढ़ें- अध्यात्म की राह पर 30 साल की ये मशहूर एक्ट्रेस, महाकुंभ में लगाई डुबकी; फिल्मी दुनिया को कहा अलविदा
मधुर भंडारकर की फिल्म में कर चुकी हैं काम
इशिका तनेजा ने बेशक कम फिल्में की हैं, लेकिन एक्ट्रेस को उनके काम के लिए सराहना मिली है। साल 2017 में उन्होंने पॉपुलर फिल्म निर्माता मधुर भंडारकर की फिल्म में काम किया। 'इंदु सरकार' में अभिनय करने के लिए एक्ट्रेस के काम को सराहा गया। फिल्मी दुनिया में पॉपुलर निर्देशक या निर्माता के साथ काम करने को भी उपलब्धि माना जाता है।
इसके बाद उन्होंने विक्रम भट्ट की सीरीज 'हद' में भी काम किया। इसके जरिए इशिका ने ओटीटी लवर्स के बीच खास पहचान कायम की।
गिनीज बुक में दर्ज है नाम
फिल्मी दुनिया में जादू दिखाने के अलावा इशिका का नाम गिनीज बुक में भी दर्ज है। दरअसल, उन्होंने 60 मॉडलों पर 60 मिनट के अंदर 60 फुल-फेस एयरब्रश मेकअप करने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। इसके लिए उनका नाम गिनीज बुक में शामिल किया गया।
Photo Credit- Instagram
क्या अब फिल्में बनाएंगी इशिका?
इशिका तनेजा साध्वी नहीं बनीं हैं, लेकिन उन्होंने एक्टिंग से संन्यास लेकर सनातन का प्रचार करने का मार्ग चुना है। ऐसे में सवाल खड़ा होता है कि क्या अब इशिका किसी भी रूप में फिल्मों का हिस्सा रहेंगी या नहीं। एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, एक्ट्रेस का कहना है कि अगर उन्हें उसके जरिए धर्म का प्रचार करने का मौका मिलेगा, तो वह धार्मिक फिल्में बनाने के बारे में विचार कर सकती हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।