Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Badshah-Isha Rikhi: जानें- कौन हैं ईशा रिखी, जिनके साथ उड़ी रैपर बादशाह की शादी की अफवाह

    By Aditi YadavEdited By: Aditi Yadav
    Updated: Mon, 03 Apr 2023 10:12 AM (IST)

    Rapper Badshah Dating रैपर बादशाह का नाम इन दिनों पंजाबी एक्ट्रेस ईशा रिखी संग जुड़ रहा है। कहा जा रहा है कि दोनों एक दूसरे को पिछले एक साल से डेट कर रहे है और इस बारे में अपने परिवार वालों को भी बता दिया है।

    Hero Image
    Badshah, rapper badshah, isha rikhi, isha rikhi and badshah, Badshah relationship, isha rikhi and Badshah, Badshah Wedding News

     नई दिल्ली, जेएनएन। Badshah And Isha Rikhi Dating: पंजाबी और बॉलीवुड इंडस्ट्री के जाने माने पॉपुलर रैपर-सिंगर बादशाह (Badshah) यानी आदित्य प्रतीक सिंह सिसोदिया (Aditya Prateek Singh Sisodia) एक बार फिर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में है। रैपर का नाम पिछले कुछ महीनों से पंजाबी एक्ट्रेस ईशा रिखी (Isha Rikhi) के साथ जोड़ा जा रहा है। पिछले एक साल से बादशाह और ईशा एक दूसरे को डेट कर रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शादी को लेकर सामने आई थी खबरें

    रविवार सुबह मीडिया रिपोर्ट्स में बादशाह और ईशा की शादी की खबरें तेजी से फैलने लगी थी,जिसमे दावा किया गया था कि बादशाह और ईशा इस महीने नॉर्थ इंडिया के गुरुद्धारे में शादी के सात फेरे ले सकते हैं। वहीं शाम होते-होते इन खबरों पर रैपर ने चुप्पी तोड़ी और इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट साझा किया था जिसमे लिखा था- 'डियर मीडिया मैं आपकी बहुत इज्जत करता हूं, लेकिन ये वाकई बहुत बुरा है। जो कोई भी आपको ये बकवास बता रहा है, उससे बेहतर मसाला खोजने की आपको जरूर है। 

    पार्टी में हुई थी दोनों की मुलाकात

    मुताबिक बादशाह और ईशा अपने रिश्ते के बारे में घरवालों को भी बता चुके हैं। कहा जा रहा है कि दोनों की मुलाकात एक पार्टी में हुई थी, जिसके बाद दोनों में दोस्ती हुई और फिर यह दोस्ती प्यार में बदल गई। बताया जा रहा है कि दोनों करीब 1 साल से रिलेशनशिप में हैं।

    Photo / Instagram Isha Rikhi

    एक बेटी के पिता है बादशाह

    बता दें, बादशाह ने साल 2015 में जैस्मीन संग शादी रचाई थी। दोनों की एक बेटी है जिसका जन्म 11 जनवरी 2017 में हुआ था। सिंगर ने खुद इसका खुलासा किया था। हालांकि साल 2019 में वाइफ संग अलग होने की खबरें भी सामने आई थी। खबरों की माने तो दोनों काफी सालों से अलग रह रहे हैं। जैस्मीन अपनी बेटी जेसी के साथ लंदन में शिफ्ट हो चुकी हैं। वहीं बादशाह मुंबई रह रहे हैं।

    Photo / Twitter

    कौन है ईशा रिखी

    ईशा रिखी पंजाबी एक्ट्रेस और मॉडल हैं। ईशा ने एक्टिंग की दुनिया में डेब्यू पंजाबी फिल्म से किया था। उन्होंने अब तक ‘जट्ट बॉयज पुट जट्टन दे’, ‘हैप्पी गो लकी’ और ‘मेरे यार कमीने’ जैसी फिल्मों में काम किया है। पंजाबी सिनेमा में बेहतरीन अभिनय करियर के बाद साल 2018 में उन्होंने बॉलीवुड फिल्म नवाबजादे से हिंदी सिनेमा में डेब्यू किया। इतना ही नहीं खूबसूरती के मामले में ईशा बॉलीवुड एक्ट्रेस को टक्कर दे रही है।

    Photo / Instagram Isha Rikhi