Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नीली साड़ी में वायरल हुई इस 37 वर्षीय महिला पर क्यों फिदा है पूरा इंटरनेट

    Updated: Thu, 13 Nov 2025 06:41 PM (IST)

    सोशल मीडिया कब किसको फर्श से उठाकर अर्श पर बिठा दे, ये किसी को नहीं पता। इस प्लेटफॉर्म ने कई आम लोगों को वायरल कर स्टारडम दिलाया है। अब रश्मिका और तृप्ति डिमरी को भुलाकर इंटरनेट ने अपनी नई नेशनल क्रश चुन ली है, जो अपनी सादगी से पूरे सोशल मीडिया को दीवाना बना चुकी हैं। कौन हैं ये हसीना, चलिए आपको बताते हैं: 

    Hero Image

    रातों-रात सोशल मीडिया पर वायरल हुई ये हसीना/ फोटो- Instagram

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। सोशल मीडिया एक ऐसा स्टेज है, जहां एक साधारण सा मोमेंट किसी के लिए भी रातों-रात स्पेशल बन जाता है। इंस्टाग्राम और यूट्यूब की इस दुनिया में कई ऐसे लोग हैं, जिनकी रील्स से लेकर उनकी फोटोज, स्पीच ऐसे झटपट वायरल होती हैं कि किसी भी आम आदमी की अगले ही पल में मिलियन में फैन फॉलोइंग पहुंच जाती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऐसी ही एक हसीना हैं, जिनके पीछे हर कोई दीवाना हुआ पड़ा है। इंटरनेट पर ब्लू साड़ी में नजर आईं इस हसीना के हसीन से चेहरे को देखने के बाद लोग उनकी तारीफों के पुल बांधते हुए नहीं थक रहे हैं। कौन हैं ये लड़की जो बनी हैं इंडिया की नई नेशनल क्रश, नीचे पढ़ें डिटेल्स:

    कौन हैं ब्लू साड़ी में दिल जीतने वाली ये हसीना?

    इस वक्त इंटरनेट पर जो अपनी खूबसूरती से आग लगा रही हैं और इंडिया की नई नेशनल क्रश बनी हैं, वह कोई और नहीं, बल्कि मराठी एक्ट्रेस गिरिजा ओक हैं। दरअसल, गिरिजा ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर 10 सितंबर को एक फोटो पोस्ट की थी, जिसमें उन्होंने व्हाइट स्लीवलेस ब्लाउज के साथ लाइट ब्लू साड़ी पहनी हुई है और मिनिमल मेकअप किया हुआ है।

    यह भी पढ़ें- Ranbir Kapoor के सीक्रेट इंस्टाग्राम अकाउंट को क्यों फॉलो नहीं करती हैं पत्नी Alia Bhatt? बताई खास वजह

    [image] - 25494

    उनकी स्माइल से लेकर उनकी सिम्प्लिसिटी लोगों को दीवाना बना रही हैं। सोशल मीडिया पर यूजर्स उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। हर कोई ये जानना चाहता है कि ये हसीना आखिर हैं कौन। तो आपको बता दें कि गिरिजा ने एक्टिंग की दुनिया में कदम 15 साल की उम्र में ही रख दिया था। वह बॉलीवुड में आमिर से लेकर शाह रुख खान सहित कई एक्टर्स के साथ काम भी कर चुकी हैं।

     
     
     
    View this post on Instagram

    A post shared by Girija Oak Godbole (@girijaoakgodbole)

    इन फिल्मों में छोड़ी अपनी छाप

    गिरिजा ओक ने अपने करियर की शुरुआत मराठी फिल्म मानिनी से की थी। हालांकि, मराठी के साथ-साथ उन्होंने हिंदी और इंग्लिश फिल्मों में भी खूब काम किया है। साल 2007 में वह आमिर खान की फिल्म 'तारे जमीन पर' में नजर आईं थीं, जिसमें उनका किरदार 'जबीन' का था। इसके अलावा वह शोर इन द सिटी, साइकिल किक, काला, जवान, वैक्सीन वॉर जैसी मूवीज में भी काम कर चुकी हैं।

    उनकी लास्ट रिलीज फिल्म नेटफ्लिक्स (Netflix) की स्पेशल जेंडे हैं, जिसमें उन्होंने मनोज वाजपेयी की पत्नी का किरदार अदा किया था। बॉलीवुड और मराठी सिनेमा के अलावा गिरिजा ओक ने सीआईडी, लेडीज स्पेशल, कार्टल जैसे कई टीवी शोज में भी काम किया है।

    [image] - 5507510

    रश्मिका-तृप्ति की छीन ली जगह

    रातों-रात वायरल हुईं गिरिजा ओक इस वक्त इंडिया की नई नेशनल क्रश बन चुकी हैं। उनकी इंस्टाग्राम पर 6 लाख 63 हजार की फैन फॉलोइंग है। अगर आप उनका इंस्टाग्राम देखेंगे तो वह भी उनकी सादगी भरी तस्वीरें ही आपको दिखाई देंगी।

    यह भी पढ़ें- ऋतिक को दी टक्कर...प्रियंका से अफेयर, एक गलती ने चौपट किया था इस एक्टर का करियर!