Gangubai Kathiawadi: महज 500 रुपए में बेचा पति ने, माफिया डॉन को बांधी राखी, जानें 'गंगूबाई काठियावाड़ी' की दर्दभरी कहानी
गंगूबाई काठियावाड़ी की भूमिका में एक्ट्रेस आलिया भट्ट नजर आने वाली हैं। कल भंसाली के जन्मदिन के खास मौके पर फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी का टीजर रिलीज हुआ। टीजर देखने के बाद हर कोई आलिया की जबरदस्त एक्टिंग की तारीफ कर रहा है।

नई दिल्ली, जेएनएन। बॉलीवुड के जाने माने निर्देशक संजय लीला भंसाली हमेशा अपने फिल्म के सब्जेक्ट को लेकर चर्चा में रहते हैं। उनकी फिल्मों में भव्य सेट के साथ एक ही दर्शकों के हमेशा ही एक अलग कहानी देखने को मिलती है। यही कारण है उनकी हर फिल्म एक अलग ही मुकाम हासिल करती है। वहीं सजय लीला भंसाली के साथ काम करने का सपना बॉलीवुड का अधिकतर सितारा देखता है। इस बार संजय लीला भंसाली एक और नई कहानी 'गंगूबाई काठियावाड़ी' लेकर आ रहे हैं।
इस फिल्म में गंगूबाई की भूमिका में एक्ट्रेस आलिया भट्ट नजर आने वाली हैं। कल भंसाली के जन्मदिन के खास मौके पर फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' का टीजर रिलीज हुआ। टीजर देखने के बाद हर कोई आलिया की जबरदस्त एक्टिंग की तारीफ कर रहा है। वहीं एक बार फिर से आलिया भट्ट के साथ ही 'गंगूबाई काठियावाड़ी' के नाम की भी चर्चा तेज हो गई। इसी के साथ ही कई लोग जानना चाहते हैं कि आखिर कौन हैं 'गंगूबाई काठियावाड़ी', जिसपर भंसाली फिल्म बना रहे हैं। अगर आप नहीं जानते तो चहिए हम आपको उनके बारे में बताने जा रहे हैं।
View this post on Instagram
पति ने चंद पैसे के लिए बेच दिया था :
लेखक एस हुसैन जैदी की किताब 'माफिया क्वीन्स ऑफ मुंबई' के मुताबिक गंगूबाई कठियावाड़ी गुजरात की रहने वाली थीं। गंगूबाई का असली नाम गंगा हरजीवनदास काठियावाड़ी था। बचपन में गंगूबाई ने भी सभी की तरह सपने देखे थे। वह बड़ी होकर एक कामयाब अभिनेत्री बनना चाहती थीं। इसी बीच गंगूबाई की मुलाकात उनके पिता के अकाउंटटेंट से हुई और उन्हें प्यार हो गया। उस वक्त उनकी उम्र महज 16 साल थी। अकाउंटटेंट के प्यार में गंगूबाई इस कद्र पागल हो गईं थीं कि उन्होंने परिवार के खिलाफ जाकर उससे शादी कर ली थी और भागकर मुंबई आ गईं। लेकिन यहां उनके साथ जो होने वाला था उसके बारे में गंगूबाई ने कभी सपने में भी नहीं सोचा था। गंगूबाई ने जिस शख्स के प्यार के लिए अपना घर परिवार छोड़ा उसी ने उन्होंने धोखा दिया। गंगूबाई के पति ने उन्हें धोखा देकर महज पांच सौ रुपये में कोठे पर बेच दिया।
ऐसे आईं थीं कुख्यात अपराधी के संपर्क में :
लेखक एस हुसैन जैदी की किताब 'माफिया क्वीन्स ऑफ मुंबई' के मुताबिक गंगूबाई को छोटी उम्र में ही वेश्यावृति के लिए मजबूर किया गया। कोठा पर ही बाद में गंगूबाई के संपर्क में कुख्यात अपराधी आए और उनके ग्राहक बने। गंगूबाई मुंबई के कमाठीपुरा इलाके में कोठा चलाती थीं। 'माफिया क्वीन्स ऑफ मुंबई' की किताब में माफिया डॉन करीम लाला का भी जिक्र किया गया है। किताब के मुताबिक करीम लाला की गैंग के एक सदस्य ने गंगूबाई के साथ दुष्कर्म किया था।
View this post on Instagram
गंगूबाई ने माफिया डॉन करीम लाला को बांधी राखी :
'माफिया क्वीन्स ऑफ मुंबई' की किताब के अनुसार खुद के साथ हुए दुष्कर्म का इंसाफ पाने के लिए गंगूबाई करीमी लाला के पास गईं। वहां जाकर उन्होंने बिना डरे उनसे अपने लिए इंसाफ की गुहार लगाई। इसी दौरान उन्होंने करीम लाला को राखी बांधकर उन्हें अपना भाई बना लिया। वहीं करीम लाला ने अपनी राखी बहन यानी गंगूबाई को जल्दी ही कमाठीपुरा की कमान थमा दिया। बता दें कि गंगूबाई किसी भी लड़की को उसकी बिना मर्जी के कोठे में नहीं रखती थीं। साथ ही उन्होंने सेक्सवर्कस और अनाथ बच्चों के लिए बहुत काम किया था। वहीं मुंबई के वेश्या बाजार को हटाने के खिलाफ शुरू हुए आंदोलन का नेतृ्त्व गंगूबाई ने किया। आज भी गंगूबाई की प्रतिमा मुंबई के कामठीपुरा में लगी है।
View this post on Instagram
इन दिनो फिल्म होगी रिलीज :
फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' की बात करें तो ये 30 जुलाई 2021 को रिलीज होगी। इस मूवी में गंगूबाई का रोल आलिया भट्ट निभा रही हैं। फिल्म के कुछ पोस्टर्स पहले भी रिलीज हुए थे, हालांकि कोविड की वजह से फिल्म रिलीज में देरी हो गई। टीजर रिलीज होने के साथ ही फैन्स आलिया की खूब तारीफ कर रहे हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।