Adipurush की रिलीज से पहले जानिए कौन हैं 'हनुमान'? शूटिंग से पहले करते थे ‘जय श्री राम’ का जाप
Who is Hanuman of Adipurush ओम राउत निर्देशित आदिपुरुष की रिलीज में अब कुछ घंटों का इंतजार ही बाकी है। फिल्म में प्रभास भगवान राम के किरदार में हैं वहीं सीता का रोल कृति सेनन ने निभाया है। रावण सैफ अली खान बने हैं।

नई दिल्ली, जेएनएन। Who is Adipurush Hanuman Devdatta Naage: आदिपुरुष इस साल की बहुप्रतीक्षित फिल्मों में शामिल है। ओम राउत के निर्देशन में बनी फिल्म के लगभग सभी मुख्य कलाकारों से दर्शक वाकिफ हैं।
सिर्फ हनुमान का किरदार निभाने वाले अभिनेता देवदत्त नागे से दर्शक ज्यादा परिचित नहीं थे। जब फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ तो सभी की नजरों में वो आए और लोगों ने सवाल पूछे कि आदिपुरुष के हनुमान कौन हैं? बॉलीवुड, मराठी और टीवी इंडस्ट्री में काम कर चुके एक्टर देवदत्त नागे (Devdatta Nage) का इंडस्ट्री से पुराना नाता है।
देवदत्त नागे ने किन सीरियल्स में किया काम?
41 साल के देवदत्त नागे ने कई टीवी सीरियल्स में काम किया है। वह ‘देव्यानी’, ‘जय मल्हार’, ‘मृत्युंजय कर्नाची अमरगाथा’, ‘वीर शिवाजी’, ‘लागी तुझसे लगन’ जैसे हिंदी-मराठी सीरियल्स में नजर आए। उन्हें सबसे ज्यादा पॉपुलैरिटी ‘जय मल्हार’ में ‘भगवान खंडोबा’ के किरदार से मिली है।
ऋतिक-अजय संग काम कर चुके हैं देवदत्त
देवदत्त ने मराठी फिल्म ‘संघर्ष’ से बड़े पर्दे पर डेब्यू किया, फिर बॉलीवुड में कदम रखा। वह अक्षय कुमार की फिल्म ‘वन्स अपॉन अ टाइम इन मुंबई दोबारा’, जॉन अब्राहम की ‘सत्यमेव जयते’ और अजय देवगन की फिल्म ‘तानाजी: द अनसंग वॉरियर’ में काम कर चुके हैं।
देवदत्त को क्यों मिली थी ‘आदिपुरुष’ ?
IANS संग बातचीत में देवदत्त ने खुलासा किया था कि हर दिन सेट पर वह और बाकी सब ‘जय श्री राम’ बोलकर ही शूटिंग शुरू करते थे। देवदत्त ने ये भी कहा था कि उन्हें ये फिल्म कैसे मिली। उनका कहना था कि उनके फिजिक्स की वजह से उन्हें ये फिल्म मिली थी।
कौन हैं 'आदिपुरुष' के बजरंग की रियल वाइफ?
देवदत्त ने साल 2010 में कंचन नागे से शादी की थी। उनका एक बेटा भी है, जिसका नाम निहार है। वह अपनी बीवी और बेटे के साथ मुंबई में रहते हैं।
रिलीज हुआ ‘जय श्री राम’ गाना
प्रभास और कृति सेनन स्टारर मूवी ‘आदिपुरुष’ (Adipurush Song) का गाना ‘जय श्री राम’ (Jai Shri Ram) 20 मई 2023 को रिलीज हो गया है। फिल्म का गाना लोगों को काफी पसंद आ रहा है। लिरिक्स भी कमाल के हैं। सभी को गाने की लिरिक्स भा गई है। फिल्म 16 जून 2023 को थिएटर्स में रिलीज होगी। प्रभास राम और कृति सीता बनी हैं, जबकि सैफ अली खान को रावण के किरदार में देखा जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।