Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जब यश चोपड़ा ने 'बहू' Rani Mukerji के पैरेंट्स को कमरे में कर दिया था लॉक, वजह जानकर चौंक जाएंगे आप

    By Rinki TiwariEdited By: Rinki Tiwari
    Updated: Mon, 27 Nov 2023 02:19 PM (IST)

    बॉलीवुड की जानी-मानी अभिनेत्री रानी मुखर्जी (Rani Mukerji) ने दिग्गज फिल्ममेकर यश चोपड़ा (Yash Chopra) की कई फिल्मों में काम किया है। यश चोपड़ा रानी मुखर्जी के ससुर थे। रानी मुखर्जी ने एक इंटरव्यू में बताया था कि एक बार यश ने उनके माता-पिता को कमरे में लॉक कर दिया था। इसकी वजह आपको हैरान कर सकती है। जानिए इस बारे में।

    Hero Image
    यश चोपड़ा ने इस वजह से रानी मुखर्जी के पैरेंट्स को कमरे में कर दिया था बंद। (फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम)

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। फिल्ममेकर यश चोपड़ा (Yash Chopra) हिंदी सिनेमा के वह निर्माता-निर्देशक थे, जिन्होंने वीर जारा, दिल तो पागल है, डर, दाग, दीवार और जब तक है जान जैसी तमाम ब्लॉकबस्टर फिल्में बनाईं। यश चोपड़ा में कहानी और कास्ट परखने की एक अनोखी कला थी, जो उनकी फिल्मों से साफ दिखाई देती है। बड़े-बड़े सितारे यश चोपड़ा की फिल्मों में काम करने के लिए तरसते थे, लेकिन रानी मुखर्जी (Rani Mukerji) ने एक बार उनके साथ काम करने से इनकार कर दिया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रानी मुखर्जी ने ससुर यश चोपड़ा की कई फिल्मों में काम किया है। मगर अभिनेत्री ने उनकी एक फिल्म करने से मना कर दिया था। इस वजह से यश चोपड़ा ने रानी के माता-पिता को कमरे में बंद कर दिया था। इसका खुलासा खुद रानी मुखर्जी ने एक पुराने इंटरव्यू में किया था।

    यह भी पढ़ें- रोमांटिक फिल्में बनाने के बादशाह थे यश चोपड़ा, हर फिल्म में इन नई तरकीबों से जीता सबका दिल

    यश चोपड़ा ने रानी मुखर्जी के पैरेंट्स को कर दिया था लॉक

    दरअसल, हुआ यूं कि यश चोपड़ा फिल्म 'साथिया' (Saathiya) बना रहे थे, जिसमें वह रानी मुखर्जी को कास्ट करना चाहते थे। हालांकि, अभिनेत्री ने पहले ये फिल्म करने से इनकार कर दिया था, क्योंकि उनके माता-पिता राजी नहीं थे। फिर क्या था, रानी को मनाने के लिए यश चोपड़ा ने उनके पैरेंट्स को कमरे में बंद कर दिया था। तब जाकर रानी फिल्म करने के लिए मानीं।

    रानी मुखर्जी ने यश चोपड़ा को कहा था धन्यवाद

    न्यूज18 के साथ बातचीत में रानी मुखर्जी ने इस किस्से को याद किया था। उन्होंने कहा था- 

    मुझे याद है कि यश अंकल ने मेरे माता-पिता (राम और कृष्ण मुखर्जी) को अपने ऑफिस में बुलाया था। मेरे माता-पिता उन्हें यह बताने के लिए गए थे कि रानी को यह फिल्म (साथिया) करने में कोई दिलचस्पी नहीं है। उन्होंने मुझे कॉल किया और कहा, 'बेटा तुम बहुत बड़ी गलती कर रही हो। मैं अपने कमरे का दरवाजा बंद कर रहा हूं और जब तक तुम हां नहीं बोलती, मैं तुम्हारे माता-पिता को जाने नहीं दूंगा।' इसके लिए मैं उनका धन्यवाद करती हूं।

    साल 2002 में आई 'साथिया' बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई थी। फिल्म में रानी मुखर्जी ने विवेक ओबरॉय के साथ स्क्रीन शेयर किया था।

    यह भी पढ़ें- Koffee with Karan 8: जब करण जौहर की वजह से सड़क पर आ गए थे पिता यश, Rani Mukerji ने डायरेक्टर को किया एक्सपोज