इमेज की वजह से Salman Khan ने छोड़ दी थी ये ब्लॉकबस्टर फिल्म, शाह रुख खान ने लपक कर मारा था मौके पर चौका
सलमान खान और शाह रुख खान ने अपने करियर में कई ऐसी फिल्में की हैं जिनके लिए दोनों को ऑफर आया है। मगर आखिरी मौके पर कास्टिंग में फेर बदल हो गए हैं। आज हम आपको साल 2007 में रिलीज हुई फिल्म के बारे में बताने वाले जिसका पहला ऑफर सलमान खान को आया था मगर बाद में किंग खान को उसमें कास्ट किया गया।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड के सुपरस्टार कहे जाने वाले कलाकार सलमान खान और शाह रुख खान की दोस्ती के बारे में तो हर कोई जानता है। दोनों एक्टर्स काफी समय से फिल्म इंडस्ट्री में एक्टिव हैं और एक के बाद एक शानदार फिल्में दे रहे हैं। दोनों ने कई बार एक दूसरे की मूवीज में भी कैमियो रोल किए हैं।
बॉलीवुड में कई बार ऐसा भी हुआ जब कोई फिल्म शाह रुख ने ठुकराई है तो वो सलमान खास के हिस्से चली गई है। वहीं कई बार ऐसा भी हुआ कि सलमान खान के ना करने के बाद वो मूवा किंग खान के कोटे में आ गई है। साल 2007 में आई फिल्म के साथ भी ऐसा ही हुआ था।
शाह रुख सलमान खान के बीच ये फिल्म
हम जिस फिल्म की बात कर रहे हैं उसका नाम है चक दे इंडिया। यह फिल्म पहले सलमान को ऑफर हुई थी लेकिन उन्होंने इसे रिजेक्ट कर दिया था। सलमान के मना करने के बाद मेकर्स ने इस फिल्म के लिए शाह रुख को सिलेक्ट किया था। शाह रुख ने इस फिल्म में काम किया और बॉक्स ऑफिस पर ये हिट साबित हो गई।
Photo Credit- X
रिलीज के कई सालों बाद सलमान ने एक इंटरव्यू में कहा था कि मैं चाहता था कि शाह रुख को भी कुछ बेहतरीन फिल्मों का हिस्सा बनना चाहिए। एक्टर ने कहा था, 'मैंने इसे छोड़ दिया क्योंकि शाहरुख खान को भी कुछ बेहतरीन फिल्मों का हिस्सा बनना चाहिए।'
ये भी पढ़ें- शराब की लत के कारण बिगड़े पिता संग रिश्ते, मौत के बाद डेडिकेट किया शाह रुख खान का ये आइकॉनिक किरदार
सलमान ने बताई थी रिजेक्ट करने की वजह
रिजेक्ट करने के सवाल पर सलमान ने आगे बताया था कि जब उन्हें चक दे इंडिया का ऑफर आया उस वक्त लोगों के सामने उनकी इमेज काफी अलग थी। उस साल अभिनेता को पार्टनर फिल्म में देखा गया था जिसमें उन्होंने लव गुरु का रोल प्ले किया था।
Photo Credit- IMDb
चक दे इंडिया को लेकर अभिनेता को ये डर था कि फैंस उन्हें भारत के लिए हॉकी टीम को कोच करते देखना और जीतते देखने की उम्मीद नहीं कर रहे थे। उनका ये भी मानना था कि उस वक्त वो कमर्शियल फिल्में कर रहे थे और इस फिल्म का किरदार काफी गंभीर किस्म था।
क्या थी 'चक दे इंडिया' की कहानी?
चक दे इंडिया एक इमोशनल स्पोर्ट ड्रामा फिल्म थी। इसमें शाह रुख खान ने कबीर खान नामक हॉकी कोच का रोल निभाया था। इससे पहले कबीर हॉकी प्लेयर थे। एक मैच में पाकिस्तान से हारने के बाद कबीर पर फिक्सिंग के आरोप लगे थे। वे हॉकी टीम के कप्तान भी थे। गंभीर आरोप लगाने के बाद उन्हें बाहर कर दिया गया था। लेकिन बाद में उन्होंने कोच रहते हुए भारतीय महिला हॉकी टीम को वर्ल्ड कप जिताया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।