Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Adipurush कंट्रोवर्सी के बीच वायरल हुआ सैफ अली खान का स्टेटमेंट, कहा 'आर्थिक मंदी का हम पर कोई असर नहीं'

    By Karishma LalwaniEdited By:
    Updated: Wed, 05 Oct 2022 07:52 PM (IST)

    सैफ अली खान की अपकमिंग फिल्म आदिपुरुष की टीजर सामने आने के बाद लगातार ट्रोल हो रहा है। फैंस को रावण के किरदार में सैफ कै लुक बिलकुल पसंद नहीं आ रहा। इस बीच सैफ अली खान का एक पुराना स्टेटमेंट वायरल हो रहा है।

    Hero Image
    File Photo of Saif Ali Khan. Photo Credit/ Saif Ali Khan Fanpage

    नई दिल्ली, जेएनएन। Saif Ali Khan Statement: सैफ अली खान इन दिनों फिल्म 'विक्रम वेधा' की सक्सेस को इंजॉय कर रहे हैं, दूसरी ओर 'आदिपुरुष' में अपने लुक के लिए क्रिटिसाइज भी किए जा रहे हैं। आदिपुरुष उनकी मच अवेटेड फिल्मों से से एक है, जिसका टीजर सामने आ चुका है। लेकिन टीजर जारी होते ही आलोचनाओं का दौर शुरू हो गया है। सैफ अली खान फिल्म में 'रावण' का रोल प्ले कर रहे हैं, मगर जैसा लुक उन्हें दिया गया है, वह कहीं से भी माइथोलॉजिकल स्टोरी के अनुसार नहीं लग रहा। बहरहाल, सैफ अली खान का इस बीच एक स्टेटमेंट वायरल हो रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सैफ ने कही ये बात

    हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, सैफ ने लॉकडाउन के बाद उनकी लाइफ पर क्या असर हुआ या न हुआ, इस पर बात की। सैफ ने कहा, 'मुझे नहीं लगता कि महामारी के बाद मेरे लिए कुछ भी बदला है, यहां तक कि महामारी भी मेरे लिए आंख खोलने वाली थी। मुझे दो तरह के लोग मिले, कुछ लोग जो खुद के साथ ठीक हैं, उनके जीवन में घर, किताब और संगीत और लॉकडाउन और सब कुछ है, और दूसरे वह लोग जो अधिक बाहरी जीवन जीते थे।' सैफ ने कहा कि यही लाइफ है। परिवार के साथ समय बिताना और सब कुछ, ये सब उस टाइम में भी मेरे लिए पहले की तरह था।

    मंदी का नहीं होता असर

    सैफ ने आगे कहा कि जब फीस की बात आती है, तो हम पर मंदी का असर नहीं होगा। सैफ ने बताया कि उनके मैनेजर ने कहा था कि हम पर मंदी का असर नहीं होगा क्योंकि हम वैसे भी अधिक फीस नहीं लेते हैं। खैर, सैफ की न्यू फिल्म विक्रम वेधा की बात करें तो यह बॉक्स ऑफिस पर ठीकठाक कमाई कर रही है।

    फिल्म को मिल रहे रिस्पांस के बीच सैफ और ऋतिक की परफॉर्मेंस की काफी तारीफ हो रही है। पुष्कर-गायत्री द्वारा निर्देशित विक्रम वेधा 2017 में इसी नाम से आई तमिल फिल्म का हिंदी रीमेक है। मूल फिल्म में आर माधवन और विजय सेतुपति ने अभिनय किया था, जो कि साउथ बॉक्स ऑफिस पर बड़ी हिट थी।

    यह भी पढ़ें: Shahrukh Khan की ये आदत रितेश देशमुख को करती है सबसे ज्यादा हैरान, बताया पार्टी में क्या होता है