Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    संजीव कुमार की तारीफ करने पर जब सलीम खान से खफा हो गए थे राजेश खन्ना, बंद कर दी बातचीत

    राजेश खन्ना ने अपने फिल्मी करियर में सुपरहिट फिल्मों की लाइन लगा दी थी। फिल्म इंडस्ट्री में एंट्री करते ही वो सुपरस्टार बन गए। राजेश खन्ना के करियर में फिल्म हाथी मेरे साथी ने एक नया आयाम जोड़ा। इस फिल्म की कहानी सलीम जावेद लिखी थी। ऐसे में राजेश खन्ना और सलीन खान के बीच दोस्ती हो गई लेकिन संजीव कुमार की वजह दोनों के बीच दूरी आ गई।

    By Vaishali Chandra Edited By: Vaishali Chandra Updated: Tue, 26 Mar 2024 11:06 PM (IST)
    Hero Image
    सलीम खान से क्यों रुठ गये थे राजेश खन्ना? (X Image)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार राजेश खन्ना के रुतबे और रौब की कई कहानियां सुनने को मिल जाती हैं। फैंस के दिलों पर राज करने वाले राजेश खन्ना किसी के आगे झुकने वालों में से नहीं थे। सेट पर देरी से आने के लिए उन्हें टोका गया तो उन्होंने फिल्म छोड़ने की ही बात कह दी। कई बार काका का ये रवैया उनके रिश्तों के बीच भी आया। ऐसा ही एक किस्सा राजेश खन्ना का सलीम खान से जुड़ा हुआ है, जब संजीव कुमार की तारीफ करने पर वो नाराज हो गए थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राजेश खन्ना और सलीम खान के बीच गहरी दोस्ती रही थी। उन्होंने काका की सबसे बड़ी हिट फिल्मों में से एक 'हाथी मेरे साथी' की कहानी लिखी थी। तब से ही सलीम खान का राजेश खन्ना के घर आना- जाना था।

    यह भी पढ़ें- शर्मिला टैगोर के बिना ही राजेश खन्ना ने की थी 'मेरे सपनों की रानी' की शूटिंग, जानें- फिर कैसे पूरा था गाना

    कैसे शुरू हुआ किस्सा

    राजेश खन्ना और सलीम खान की दोस्ती में खटास तब आ गई थी, जब एक मैग्जीन में संजीव कुमार का आर्टिकल छपा और उसमें सलीम खान का जिक्र था। बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, एक बार राजेश खन्ना बांद्रा के महबूब स्टूडियो में अपनी किसी फिल्म की शूटिंग कर रहे थे। इस दौरान उनके हाथ एक मैग्जीन लगी, जिसने संजीव कुमार पर कवर स्टोरी की थी, इसमें सलीम जावेद ने उनकी तारीफ की थी और उन्हें एक मंझा हुआ कलाकार बताया था।

    सलीम खान को भेजा बुलावा

    राजेश खन्ना ने मैग्जीन पड़ते ही अपने ड्राइवर से सलीम खान को लेकर आने के लिए कहा। उनका घर महबूब स्टूडियो के पास ही था। ड्राइवर उन्हें लेने पहुंचा और कहा कि काका ने आपको बुलाया है। इस पर सलीम खान ने कहा कि ठीक है मैं तैयार होकर आता हूं, लेकिन ड्राइवर ने जोर देते हुए कहा कि अभी चलना होगा काका ने तुरंत बुलाया है।

    कार की बोनट पर बैठे किया इंतजार

    राजेश खन्ना के ड्राइवर के साथ सलीम खान, महबूब स्टूडियो पहुंचे। उस वक्त काका के पास एक एक और लग्जरी कार हुआ करती थी, जिसकी बोनट पर बैठकर वो मैग्जीन पढ़ रहे थे। जब सलीम खान उनके पास पहुंचे, तो राजेश खन्ना ने पहले उन्हें देखा और फिर मैग्जीन की तरफ देखा। इसके बाद उन पर अपना सवाल दागा।

    यह भी पढ़ें- जब जावेद अख्तर पर मध्य प्रदेश के सूरमा भोपाली ने कर दिया था केस, 'शोले' की इस बात से बुरी तरह गए थे उखड़

    सलीम खान से रूठे काका

    राजेश खन्ना ने सलीम जावेद से पूछा तो आपको लगता है कि संजीव कुमार एक अच्छे अभिनेता हैं ? जवाब देते हुए सलीम खान ने कहा- हां, बिल्कुल। अगर कोई मैग्जीन आप पर कवर स्टोरी करेगा, तो मैं आपकी भी तारीफ करूंगा। इतना सुनते ही राजेश खन्ना उठे और वहां से चले गए। इसके बाद 6 महीनों तक उन्होंने सलीम खान से कोई बात नहीं की और राब्ता खत्म कर दिया।