Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शर्मिला टैगोर के बिना ही राजेश खन्ना ने की थी 'मेरे सपनों की रानी' की शूटिंग, जानें- फिर कैसे पूरा था गाना

    शर्मिला टैगोर और राजेश खन्ना गुजरे दौर की सुपरहिट जोड़ियों में गिने जाते हैं। दोनों ने साथ में एक फिल्म की थी आराधना जिसके चर्चे आजतक सुनने को मिलते हैं। इस फिल्म में गाना था मेरे सपनों की रानी कब आएगी तू जो खूब पॉपुलर हुआ था। यहां तक कि आज भी रेट्रो सॉन्ग की लिस्ट में राज करता है।

    By Vaishali Chandra Edited By: Vaishali Chandra Updated: Fri, 22 Mar 2024 10:18 PM (IST)
    Hero Image
    शर्मिला टौगोर के बिना शूट हुआ था गाना 'मेरे सपनों की रानी', (X Image)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। 1969 में रिलीज हुई फिल्म 'आराधना' ने आते ही शोर मचा दिया था। शर्मिला टैगोर और राजेश खन्ना इस फिल्म के लीड थे। 'आराधना' की सफलता ने दोनों की लोकप्रियता में चार चांद लगा दिए। फिल्म का एक गाना था 'मेरे सपनों की रानी कब आएगी तू', जो सुपरहिट रहा था। इस गाने का जादू आज भी बरकरार है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'आराधना' में शर्मिला टैगोर और राजेश खन्ना की जोड़ी का खूब पसंद किया गया। दोनों की केमिस्ट्री गाने 'मेरे सपनों की रानी' में भी देखने को मिली। इस फिल्म ने पहले से स्टार शर्मिला और राजेश को सुपरस्टार बना दिया।

    यह भी पढ़ें- इन सितारों के घर जमकर होता था होली का हुड़दंग, रंगों के साथ मस्ती में डूबे रहते थे बॉलीवुड के बड़े-बड़े एक्टर

    हैरान कर देगा शूटिंग का ये किस्सा

    'आराधना' के गाने 'मेरे सपनों की रानी' में राजेश खन्ना जीप की सवारी करते हुए नजर आते हैं। जहां उनके साथ सुजीत कुमार भी थे। वहीं, शर्मिला टैगोर ट्रेन में बैठी हुई थी। 'मेरे सपनों की रानी' की शूटिंग दार्जिलिंग के खूबसूरत लोकेशन पर हुई थी। इस गाने से जुड़ा सबसे हैरान करने वाली बात ये थी कि शूटिंग के दौरान शर्मिला टैगोर मौजूद नहीं थीं। जी हां काका ने 'आराधना' के इस गाने की शूटिंग अकेले की थी।

    राजेश खन्ना के साथ नहीं थीं शर्मिला टैगोर

    शर्मिला टैगोर ने इस बात का खुलासा खुद किया था। द कोरम को दिए इंटरव्यू में अभिनेत्री ने बताया था, 'आराधना' के सुपरहिट गाने 'मेरे सपनों की रानी' की शूटिंग राजेश खन्ना को अकेले करनी पड़ी थी, क्योंकि उनकी डेट्स आपस में टकरा रही थी। काका ने गाने की शूटिंग दार्जिलिंग में अकेले की थी। वहीं, शर्मिला टैगोर ने अपने हिस्सा की शूटिंग रियर प्रोजेक्शन के जरिए मुंबई के स्टूडियो में की थी। बाद में राजेश खन्ना के साथ उनके सीन को साथ में एडिट कर 'मेरे सपनों की रानी' को तैयार किया गया था।

    यह भी पढ़ें- जब जावेद अख्तर पर मध्य प्रदेश के सूरमा भोपाली ने कर दिया था केस, 'शोले' की इस बात से बुरी तरह गए थे उखड़

    आखिर क्यों आई शूटिंग में दिक्कत ?

    'आराधना' बनने के पहले ही राजेश खन्ना के एक बड़े स्टार बन चुके थे। उस दौरान एक साथ 12 प्रोड्यूसर ने उन्हें साइन कर लिया था। दूसरी तरफ शर्मिला टैगोर के पास भी कई फिल्में थी। नजीता ये हुआ कि 'आराधना' की शूटिंग के वक्त दोनों की डेट्स आपस में टकरा गई। हालांकि, किसी तरह गाने को शूट तक तैयार किया, जो बाद हर नौजवान की जुबान पर था।