इस हीरोइन ने Rishi Kapoor को मारे थे 8 जोरदार थप्पड़, पिता Raj Kapoor की वजह से पड़े थे तमाचे!
ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) ने अपने करियर में कई फिल्मों में काम किया है। उन्हें फिल्मों में लाने वाले उनके पिता राज कपूर थे। मगर क्या आपको पता है कि एक बार राज कपूर (Raj Kapoor) के चलते एक हीरोइन ने ऋषि कपूर को असली में जोरदार थप्पड़ जड़ दिया था। आइए आपको पांच दशक पहले का वो किस्सा बताते हैं।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। राज कपूर सिनेमा जगत का वो नायाब हीरा थे जिन्होंने न केवल खुद बड़े पर्दे को अपनी शानदार अदाकारी से रोशन किया, बल्कि फिल्म इंडस्ट्र को कई नए चेहरे भी दिए। उन्होंने कई कलाकारों को स्टार बनाया जिनमें से एक उनके बेटे ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) भी थे।
ऋषि कपूर ने अपने पिता मेरा नाम जोकर के साथ बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट अपना करियर शुरू किया था और पहला नेशनल अवॉर्ड भी जीता था। इसके बाद वह लीड हीरो बनकर बॉबी मूवी से चमके और फिर उन्होंने एक के बाद एक फिल्मों में काम किया। मगर क्या आपको पता है कि एक बार राज कपूर ने ऋषि को सेट पर एक हीरोइन से असली में थप्पड़ मरवाया था? नहीं, तो चलिए आपको 1982 की फिल्म से जुड़ा एक किस्सा बताते हैं।
पापा ने खिलावाया था ऋषि कपूर को थप्पड़
80 के दशक में राज कपूर प्रेम रोग (Prem Rog) बना रहे थे जो हिट होने के साथ-साथ आज सिनेमा की कल्ट मूवीज में भी गिनी जाती है। इस फिल्म में ऋषि कपूर लीड रोल में थे और उनके अपोजिट पद्ममिनी कोल्हापुरे (Padmini Kolhapure) नजर आई थीं। फिल्म में एक सीन था, जहां पद्मिनी को ऋषि को थप्पड़ मारना था। राज ने एक्ट्रेस से असल में अपने बेटे को जोरदार थप्पड़ मरवाया था, ताकि सीन असली लगे। इस बारे में खुद एक्ट्रेस ने खुलासा किया था।
Photo Credit - Facebook
क्यों पद्ममिनी ने ऋषि को मारा था थप्पड़?
एक बार हिंदुस्तान टाइम्स को दिए इंटरव्यू में पद्ममिनी कोल्हापुरे ने प्रेम रोग का ये किस्सा बताया था। उन्होंने कहा था, "थप्पड़ मारने वाला सीन, वाह, मुझे पता है। मुझे चिंटू को थप्पड़ मारना था और जाहिर है, जो आम तौर पर एक एक्शन में होता है ना और वे थप्पड़ को एक्शन के साथ सिंक्रोनाइज करते हैं लेकिन राज (कपूर) अंकल ऐसा नहीं चाहते थे, वह चाहते थे कि मैं उन्हें थप्पड़ मारूं और उन्होंने कहा ‘नहीं नहीं तुम थप्पड़ मारो, मुझे वह शॉट एकदम रियल चाहिए।"
कैसा था ऋषि कपूर का रिएक्शन?
राज कपूर के इस आदेश के बाद आपको लग रहा होगा कि शायद ऋषि कपूर को बुरा लगा होगा। मगर ऐसा नहीं है। सीन में जान फूंकने के लिए ऋषि कपूर भी अपने पिता की बात पर तुरंत राजी हो गए थे। पद्ममिनी ने बताया था कि ऋषि ने उन्हें कहा था कि वह थप्पड़ मारें। हालांकि, उनके लिए यह बहुत मुश्किल सीन रहा था।
Photo Credit - Facebook
इस बारे में पद्ममिनी ने कहा था, "पहले टेक में मेरा हाथ बस उसी स्विंग से शुरू होता और गाल के पास धीमा हो जाता। लेकिन फिर राज अंकल कहते, ‘नहीं, मुझे इतना हल्का थप्पड़ नहीं चाहिए।’ और उस शॉट के लिए हमें 7-8 बार री-टेक लेने पड़े। कुछ न कुछ गड़बड़ होती रही, या तो कैमरा इश्यू था, लाइट इश्यू था, या तकनीकी इश्यू था और मुझे उसे 7-8 बार थप्पड़ मारने पड़े। अब जब मैं इस बारे में सोचती हूं तो मुझे नहीं पता कि अगर मुझे इतने सारे थप्पड़ खाने पड़ते तो क्या होता।"
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।