Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'चाचा-भतीजी का रोमांस...' Prem Qaidi नहीं Rishi Kapoor के अपोजिट डेब्यू करना चाहती थीं Karisma, परिवार को था डर

    Updated: Sat, 03 May 2025 08:12 PM (IST)

    करिश्मा कपूर बॉलीवुड की प्रसिद्ध अभिनेत्री और करीना कपूर की बड़ी बहने हैं। उन्होंने बॉक्स ऑफिस पर कई हिट फिल्मों में दी हैं जिनमें जिगर (1992)अनाड़ी (1993) और राजा बाबू (1994)जैसी फिल्में शामिल हैं। एक्ट्रेस ने साल 1991 में फिल्म प्रेम कैदी से डेब्यू किया था। लेकिन क्या आपको पता है कि करिश्मा किसी और फिल्म से डेब्यू करना चाहती थीं?

    Hero Image
    करिश्मा कपूर और ऋषि कपूर आए नजर (फोटो- इंस्टाग्राम)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। करिश्मा कपूर (Karishma Kapoor) 1990 के दशक की सबसे पसंदीदा अभिनेत्रियों में से एक हैं। वह बॉलीवुड के OG कपूर परिवार की पहली महिला भी हैं जिन्होंने फिल्मों में काम किया है। इस परिवार के कई पुरुषों ने अपनी को-स्टार से शादी की। हालांकि कपूर खानदान की महिलाओं ने इस दुनिया की चमक-दमक से दूरी बनाए रखी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शादी के बाद छोड़ दी एक्टिंग

    करिश्मा कपूर के पिता रणधीर कपूर ने अभिनेत्री बबीता से शादी की थी, जबकि उनके चाचा ऋषि कपूर ने अभिनेत्री नीतू सिंह से शादी की थी। हालांकि, कपूर खानदान में जन्मी महिलाएं फिल्मों से दूर ही रहीं। करिश्मा ने इस लीक को तोड़ा और फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा।

    यह भी पढ़ें: Karisma Kapoor को Govinda के अपोजिट इस फिल्म में मिला था अजीबो-गरीब रोल, 31 साल पहले हुई थी रिलीज

    दादाजी ने दिया करिश्मा का साथ

    एक इंटरव्यू में भी करिश्मा से इस बारे में सवाल किया गया था कि कपूर खानदान में शादी के बाद बहुओं ने एक्टिंग छोड़ दी इस पर आपका क्या विचार है। इस पर जवाब देते हुए करिश्मा ने कहा कि उनके दादा राज कपूर भी जानते थे कि वह एक अभिनेत्री बनेंगी और उन्होंने उनका समर्थन किया। एक्ट्रेस बोलीं,"मुझे नहीं पता कि हर कोई इस भ्रम में क्यों है। वास्तव में, मेरे पिता अब मुझे प्रोत्साहित करते हैं। वह हमेशा मुझसे कहते हैं, 'कपूर नाम को कम मत खोने दो'। यहां तक कि मेरे दादा (राज कपूर) भी हमेशा कहते थे लोलो बेबी, मुझे पता है कि तुम अभिनेत्री बनोगी। लेकिन मैं तुम्हें बस एक बात बताना चाहता हूं, अगर तुम अभिनेत्री बनो, तो सर्वश्रेष्ठ बनो, अन्यथा मत बनो।'

    करिश्मा कपूर ने 1991 में फिल्म प्रेम कैदी से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। उस समय उनकी उम्र 17 साल थी। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छी खासी सफल रही और इसे क्रिटिक्स से मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली।

    हिना होती करिश्मा की डेब्यू फिल्म?

    हालांकि करिश्मा ने प्रेम कैदी से अपनी शुरुआत की थी, लेकिन बहुत लोग ये बात नहीं जानते कि अभिनेत्री अपने दादा राज कपूर की फिल्म हिना से अपने करियर की शुरुआत करना चाहती थीं, जो उसी साल रिलीज हुई थी। बॉलीवुड शादीज के अनुसार एक थ्रोबैक इंटरव्यू में, करिश्मा ने खुलासा किया कि वह हिना का हिस्सा बनना पसंद करती। लेकिन बात नहीं बनी, क्योंकि फिल्म में उनके चाचा ऋषि कपूर थे। दिवंगत दिग्गज अभिनेता ऋषि कपूर ने फिल्म में मुख्य भूमिका निभाई थी, और परिवार ने सोचा था कि इससे भतीजी के अपने चाचा के साथ रोमांस करने की कई अफवाहें फैलेंगी, जो दोनों के लिए अच्छा नहीं होगा।

    यह भी पढ़ें: Govinda की ये हिट फिल्में आज के समय में होती रिलीज, खत्म हो जाता जाट एक्टर सनी देओल और सलमान खान का स्टारडम?