'भाई की बारात में डांस...' जब Priyanka Chopra ने रणवीर इलाहबादिया के शो में पढ़ाया था उन्हें परिवार का पाठ
यूट्यूबर बीयरबाइसेप्स के नाम से जाने जाने वाले रणवीर अल्लाहबादिया इन दिनों एक विवाद को लेकर चर्चा में हैं। रणवीर समय रैना के शो ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ में बतौर जज बनकर आए थे जहां पेरेंट्स को लेकर दिया उनका एक कमेंट काफी वायरल हो रहा है। अब प्रियंका के साथ उनके पॉडकास्ट का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। समय रैना (Samay Raina) के शो इंडियाज गॉट लेटेंट (India's Got Latent) में बेतुका मजाक करने के बाद रणवीर इलाहबादिया (Ranveer Allahbadia) मुसीबत में फंस गए हैं। चारों ओर से समय रैना के शो और यूट्यूबर की आलोचना हो रही है।
इस बीच, प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह रणवीर को परिवार के महत्व के बारे में समझाती नजर आ रही हैं। यह वीडियो तब का है जब प्रियंका रणवीर इलाहबादिया के पॉडकास्ट पर आई थीं।
प्रियंका ने बताया परिवार का मतलब
जब प्रियंका से रणवीर ने उनके हाई-प्रोफाइल करियर और पारिवारिक दायित्वों के साथ संतुलित करने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने खुलकर जवाब दिया। रणवीर ने सवाल किया, “क्या आप अब भी पारिवारिक समारोहों वगैरह में जाते हैं? क्या आप ऐसा कर सकती हैं, क्योंकि आपकी पॉपुलेरिटी इतनी ज्यादा है?’ प्रियंका ने ये सवाल सुनकर हैरान होकर पूछा, ‘क्या मतलब?’ तो रणवीर ने कहा, ‘आप इतनी बड़ी एक्ट्रेस बन गई हैं, मुझे नहीं लगता कि आप….’
यह भी पढ़ें: Ranveer Allahbadia और Samay Raina ही नहीं, इन कॉमेडियंस पर भी खड़ी हो चुकी है उंगली
View this post on Instagram
मुझे काम से मिला स्टारडम - प्रियंका
इसका प्रियंका ने बहुत सीधा और सपाट जवाब दिया। उन्होंने कहा, ‘तो क्या आप ये कह रहे हैं कि मैं अपने भाई की शादी में बारात में डांस नहीं करूंगी?’ रणवीर ने जवाब दिया ‘शायद’। इस पर प्रियंका ने कहा, ‘शायद नहीं भाई! बिल्कुल। मेरे भाई, मेरी कजिन… परिवार मेरे लिए सबसे अहम है। मेरी पॉपुलेरिटी मेरे काम का एक हिस्सा है, ये मुझे डिफाइन नहीं करती। मुझे काम के लिए स्टारडम मिला है, मुझे पॉपुलेरिटी नहीं चाहिए। ये मेरे लिए बहुत साफ है। मैं पॉपुलेरिटी के लिए नहीं, काम करने के लिए जीवित हूं। और फेम खुद-ब-खुद आ जाता है।’
सेलेब्रिटी होने से नहीं पड़ता कोई फर्क
प्रियंका ने आगे बताया कि वो जमीन से जुड़ी हुई इंसान हैं। उन्होंने कहा, “सार्वजनिक लोग, भले ही आप उन्हें हर दिन बिलबोर्ड या पत्रिकाओं में देख रहे हों, फिर भी उनके पीछे एक इंसान है। उन्हें पराठा और अचार खाना भी पसंद है। वे आपके चचेरे भाई की बारात में पल्टी में बैठकर नाचना भी पसंद करते हैं और यह सुनिश्चित करते हैं कि आपको बढ़िया खाना मिले।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।