Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'अगर किसी को कुएं में कूदना है, तो वो कूदेगा'...जब जहीर के साथ सोनाक्षी के रिलेशन पर लव सिन्हा ने कही थी बड़ी बात

    सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) और जहीर इकबाल की शादी की चर्चा खत्म होने का नाम नहीं ले रही। कपल के वेडिंग रिसेप्शन में फैमिली से शत्रुघ्न सिन्हा और पूनम सिन्हा शामिल हुए थे। हालांकि एक्ट्रेस के भाई लव सिन्हा इस फंक्शन का हिस्सा नहीं थे। पार्टी से उनकी एबसेंस के बीच उनका एक वीडियो सामने आया है जिसमें उन्होंने सोनाक्षी सिन्हा को लेकर कुछ बातें कही थीं।

    By Karishma Lalwani Edited By: Karishma Lalwani Updated: Tue, 02 Jul 2024 06:14 PM (IST)
    Hero Image
    लव सिन्हा, जहीर इकबाल और सोनाक्षी सिन्हा

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) की शादी की चर्चा सोशल मीडिया पर जारी है। अच्छी फैन फॉलोइंग एन्जॉय करने वालीं सोनाक्षी को इंटरफेथ मैरिज के लिए ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा। वहीं, इस शादी में भाई लव की गैरमौजूदगी ने कई सवाल खड़े किए। इस बीच उनका एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह जहीर और सोनाक्षी के रिलेशन पर अपनी बात रखते नजर आए हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    23 जून को सोनाक्षी ने जहीर के साथ रजिस्टर्ड मैरिज कर अपनी जिंदगी की नई शुरुआत की। इस शादी और इसके बाद हुए रिसेप्शन में परिवार से भाई लव और कुश सिन्हा शामिल नहीं हुए थे। उनकी गैरमौजूदगी को लेकर होने वाली तमाम चर्चाओं के बीच लव का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने सोनाक्षी को लेकर काफी कुछ कहा।

    सोनाक्षी को लेकर क्या बोले थे लव

    लव सिन्हा ने 2023 में सिद्धार्थ कनन को एक इंटरव्यू दिया था, जिसमें उनसे सोनाक्षी और जहीर के रिलेशन को लेकर सवाल पूछा गया। लव सिन्हा से पूछा गया कि सोनाक्षी के रिलेशन को लेकर कई बातें हो रही हैं। एक भाई होने के नाते वह इस पर क्या कहना चाहेंगे। इस पर लव । इस पर लव ने कहा था, ''एक भाई होने के नाते, मैं उसकी जिंदगी में दूसरों की मौजूदगी को लेकर चिंतित हो सकता हूं।''

    यह भी पढ़ें: मंत्रों के जाप के बीच Sonakshi-Zaheer की शादी में सुनाई दी थी अजान, सुर्खियों में छाया कपल की वेडिंग का ये वीडियो

    'हर कोई खुद को अच्छा दिखाता है'

    लव ने कहा, ''हर कोई अपनेआप को अच्छा दिखाने का प्रयास करता है। हर कोई खुद को एक तय तरीके से प्रेजेंट करता है। लेकिन हकीकत अलग हो सकती है। एक भाई के नाते, मैं अपनी जिम्मेदारी निभाऊंगा कि हर किसी पर नजर रखूं।''

    'सोनाक्षी सुनती नहीं'

    लव ने बताया कि वह सोनाक्षी को लेकर पजेसिव हैं या नहीं। उन्होंने कहा, ''ऐसा तो नहीं है कि मैं उसको पकड़ कर बोलूंगा कि घर पर बैठो। पजेसिव नहीं हूं, मैं अपनी बात को सामने रखता हूं। ये अलग बात है कि वह सुनती नहीं है क्योंकि वो ऐसी ही है। मैं ऐसी जगह से आता हूं, जहां मुझे किसी चीज से फायदा नहीं मिल रहा। आउटसाइडर्स को मिल सकता है। आउटसाइडर्स को हमेशा फायदा मिलेगा या उनका कोई एजेंडा हो सकता है।''

    'किसी को कुएं में कूदना है, तो वो कूदेगा'

    इसी इंटरव्यू में लव ने ये भी कहा, ''मैं क्यों चाहूंगा कि मैं आपको सलाह दूं। मुझे पैसे नहीं मिल रहे उससे, कमीशन नहीं मिलता। मैं सिर्फ इसलिए ऐसा करूंगा क्योंकि मुझे चिंता है। आप किसी को कह सकते हो कि कुएं में मत कूदो, लेकिन अगर उन्हें कूदना है, तो वो कूदेंगे। ये सिर्फ सोनाक्षी के लिए नहीं, जनरल बात कह रहा हूं।''

    यह भी पढ़ें: स्विमिंग पूल में Sonakshi Sinha ने पति Zaheer Iqbal के साथ किया रोमांस, हनीमून से कपल की ऐसी फोटोज आईं सामने