Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जब कैटरीना कैफ ने भरी महफिल में छू लिए थे मनोज बाजपेयी के पैर, शर्म से पानी-पानी हो गए थे एक्टर, किया खुलासा

    Manoj Bajpayee सिर्फ एक बंदा काफी है फेम एक्टर मनोज बाजपेयी ने राजनीति के प्रीमियर से जुड़ा एक किस्सा बताया है जब एक्ट्रेस कैटरीना कैफ ने उनके पैर छू लिए थे। जानें क्यों एक्ट्रेस ने भरी महफिल में ऐसा किया था।

    By Jagran NewsEdited By: Manoj VashisthUpdated: Mon, 22 May 2023 12:17 PM (IST)
    Hero Image
    When Katrina Kaif Touched Manoj Bajpayee Feet Actor Felt Embarrassed- Photo/Instagram

     नई दिल्ली, जेएनएन। Manoj Bajpayee On Katrina Kaif: हिंदी सिनेमा के टैलेंटेड एक्टर मनोज बाजपेयी की एक्टिंग का कायल कौन नहीं है। आम आदमी से लेकर सेलिब्रिटीज तक, हर कोई मनोज बाजपेयी की उम्दा एक्टिंग के दीवाने हैं। एक बार तो ऐसा हुआ कि कैटरीना कैफ और तब्बू ने मनोज बाजपेयी से इंप्रेस होकर भरी महफिल में उनके पैर छू लिया। इसकी वजह से एक्टर को काफी शर्मिंदगी महसूस हुई थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्यों कैटरीना कैफ ने छूए थे मनोज के पैर?

    मनोज बाजपेयी ने कैटरीना कैफ के साथ प्रकाश झा की फिल्म 'राजनीति' (2010) में काम किया था। हालांकि, फिल्म में दोनों एक साथ दिखाई नहीं दिए थे।

    Photo/Instagram

    'राजनीति' (Rajneeti) के प्रीमियर में जब मनोज बाजपेयी को पूरी स्टार कास्ट के साथ पोज देने के लिए बुलाया गया, तब कैटरीना उनके पास गईं और भरी महफिल में उनके पैर छू लिया और कहा था, 'आप शानदार एक्टर हैं।' एक्टर ने 'आप की अदालत' में इस किस्से को याद करते हुए कहा,

    "कैटरीना ने तो मिट्टी पलीद कर दी। उसने पूरे मीडिया के सामने मेरे पैर छुए। 'राजनीति' देखने के बाद ये उसका मेरे प्रति सम्मान दिखाने का तरीका था। वह बहुत खुश थी। हमने साथ में काम किया था, लेकिन हमारा साथ में कोई सीन नहीं था। उन्हें फील हुआ, 'भले ही मैं वहां नहीं थी, लेकिन मुझे नहीं पता था कि यह आदमी फिल्म में कैसा परफॉर्म कर रहा है।' वह बहुत खुश थी।"

    तब्बू ने भी भरी महफिल में छूए थे मनोज के पैर

    सिर्फ कैटरीना नहीं, तब्बू भी मनोज बाजपेयी का पैर छू चुकी हैं। एक्टर की फिल्म 'सत्या' के रिलीज होने के बाद तब्बू भी मनोज की एक्टिंग से इस कदर खुश हुई थीं कि उन्होंने एक्टर का पैर ही छू लिया था। उस मोमेंट को याद कर मनोज ने कहा,

    "तब्बू ने 'सत्या' देखा था और वह सेट पर आईं। सबके सामने उसने मेरे पैर छू लिए। मेरी प्रशंसा करने का ये उनका तरीका था। मुझे थोड़ी शर्मिंदगी हुई, क्योंकि इतनी खूबसूरत हीरोइन मेरे पैर छू रही हैं। आपको लगता है कि आप बूढ़े हैं।"

    कब रिलीज हो रही 'सिर्फ एक बंदा काफी है'?

    मनोज बाजपेयी की लेटेस्ट फिल्म 'सिर्फ एक बंदा काफी है' (Sirf Ek Bandaa Kaafi Hai) इन दिनों चर्चा में है। मूवी 23 मई 2023 को रिलीज हो रही है। इसमें एक्टर वकील का किरदार निभाते दिखाई देंगे।

    Photo- Instagram/Manoj Bajpayee