Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जब Babil Khan से हुई ये गलती, एक्टर ने सबके सामने मांगी माफी, कोने में जाकर हो गए थे खड़े

    Updated: Thu, 09 May 2024 04:51 PM (IST)

    इरफान खान के बेटे बाबिल खान ( Babil Khan ) ने बहुत कम समय से अपनी पहचान बना ली है। आज अभिनेता लाखों लोगों के दिलों पर राज कर रहे हैं । इरफान खान ( Irfan Khan ) भी अपनी अविश्वसनीय स्क्रीन उपस्थिति के लिए जाने जाते थे और उनके बेटे बाबिल उनकी विरासत को आगे बढ़ा रहे हैं ।

    Hero Image
    Babil Khan Video ( Photo Credit Instagram)

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली।   इरफान खान के बेटे और अभिनेता बाबिल खान (Babil Khan) अपने नरम दिल के लिए खूब जाने-जाते हैं। पर्दे पर आते ही बाबिल ने पिता की तरह लोगों का दिल जीत लिया। इस वक्त एक्टर का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह मीडिया के सामने माफी मांगते नजर आ रहे हैं। इस वीडियो को दर्शक खूब पसंद कर रहेह हैं और साथ-साथ उनकी तारीफ भी कर रहे हैं। आइए जानें क्या है पूरा मामला।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्यों बाबिल ने मांगी माफी

    बाबिल खान (Babil Khan) देर रात मुंबई में एक इवेंट का हिस्सा बनें। जहां पूरी मीडिया भी मौजूद थी। इस दौरान एक्टर पैपराजी को पोज देने के लिए आते तो हैं, लेकिन वह पीछे देखना भूल जाते हैं कि उनसे पहले कोई और वहां मीडिया को पोज दे रहा था। जैसे ही अभिनेता की नजर उस लड़की पर पड़ती हैं तो वह हैरान हो जाते हैं और हाथ जोड़कर सॉरी बोलने लगते हैं।

    View this post on Instagram

    A post shared by Instant Bollywood (@instantbollywood)

    बाबिल वहां मौजूदा फीमेल को कहते है कि पहले आप अपना फोटोशूट करवा ले फिर में आराम से करवाना लूंगा। तभी वह पैपराजी के सामने से हट जाते हैं और कोने में जाकर खड़े हो जाते हैं। उनके चेहरे के एक्सप्रेशन से साफ दिख रहा है कि वो कितना ऑक्वर्ड महसूस कर रहे थे।

    यूजर्स ने किए ऐसे कमेंट

    बाबिल का ऐसा बिहेवियर देखकर सोशल मीडिया पर लोग उनकी तारीफ कर रहे हैं। लोग उनसे काफी इंप्रेस्ड होते नजर आ रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, जेंटलमैन होना हमेशा अट्रैक्टिव होता है। दूसरे यूजर ने लिखा, बाबिल कुछ ज्यादा स्वीट है।

    बाबिल खान की आने वाली फिल्में

    वर्कफ्रंट पर बात करें तो बाबिल कला और द रेलवे मैन में नजर आ चुके हैं। इसकी तारीफ लोग आज तक करते हैं। अब जल्द अभिनेता शूजीत सरकार की 'द उमेश क्रॉनिकल्स' में अमिताभ बच्चन के साथ दिखाई देंगे।

    यह भी पढे़ं- Irrfan Khan की डेथ एनिवर्सरी से पहले पिता को याद कर भावुक हुए बाबिल खान, बोले- 'बाबा जब तक आप मुझे...'