Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Irrfan Khan की डेथ एनिवर्सरी से पहले पिता को याद कर भावुक हुए बाबिल खान, बोले- 'बाबा जब तक आप मुझे...'

    Updated: Sun, 28 Apr 2024 06:39 PM (IST)

    दिवंगत अभिनेता इरफान खान के बेटे बाबिल खान अक्सर उनसे जुड़े पोस्ट सोशल मीडिया पर शेयर कर उन्हें याद करते रहते हैं। अब हाल ही में उन्होंने अपने पिता की डेथ एनिवर्सरी से एक दिन पहले भावुक पोस्ट किया है। इसके साथ ही उन्होंने अभिनेता की कई फोटो भी शेयर की हैं। बाबिल ने अपने पिता से एक वादा भी किया है।

    Hero Image
    बाबिल खान ने किया पोस्ट (Photo Credit: Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। दिवंगत अभिनेता इरफान खान को इस दुनिया से गए 4 साल होने वाले हैं, लेकिन वह आज भी अपने फैंस के दिलों में जिंदा हैं। अक्सर उनके बेटे बाबिल खान उन्हें याद करते हुए पोस्ट करते रहते हैं। अब हाल ही में एक बार फिर अपने पिता की बरसी से एक दिन पहले बाबिल ने उनकी कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए भावुक कर देने वाला पोस्ट किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बाबिल ने शेयर की अनदेखी तस्वीरें

    बाबिल खान ने आज अपने सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर दिवंगत अभिनेता इरफान खान की कई फोटोज शेयर की हैं। पहली तस्वीर में इरफान पक्षी को दाना खिलाते दिखाई दे रहे हैं। दूसरी फोटो उनकी थोड़ी ब्लर है, जिसमें वह नीले रंग की शर्ट पहने नजर आ रहे हैं। वहीं, तीसरी फोटो दिवंगत अभिनेता की आखिरी फिल्म अंग्रेजी मीडियम के सेट की है।

    यह भी पढ़ें: 'चंद्रकांता' से ही स्टार बन गए थे Irrfan Khan, बॉलीवुड से पहले इन सीरियल्स ने दिया था एक्टर को स्टारडम

    बाबिल ने लिखा भावुक नोट

    इन फोटो को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा कि आपने मुझे योद्धा बनना सिखाया, लेकिन प्यार और दयालुता के साथ जुड़ना भी सिखाया। आपने मुझे आशा की शिक्षा दी और आपने ही मुझे लोगों के लिए लड़ना भी सिखाया। आपके पास फैंस नहीं हैं, आपका एक परिवार है और मैं आपसे वादा करता हूं बाबा जब तक आप मुझे नहीं बुलाएंगे, मैं अपने लोगों और हमारे परिवार के लिए लड़ूंगा। मैं हार नहीं मानूंगा। मैं आपसे बहुत प्यार करता हूं।

    View this post on Instagram

    A post shared by Babil (@babil.i.k)

    बता दें कि इससे पहले भी बाबिल ने एक पोस्ट किया था, जिसमें उन्होंने लिखा था कि वह बाबा के पास जाना चाहते हैं। इस पोस्ट को देख कर फैंस चिंता में आ गए थे। अब बाबिल के इस पोस्ट पर भी फैंस अपना रिएक्शन दे रहे हैं।

    फैंस ने बाबिल के पोस्ट पर दिया रिएक्शन

    अब बाबिल के इस पोस्ट पर भी फैंस अपना रिएक्शन दे रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि उन्हें आप पर बहुत गर्व हो रहा होगा और वह मुस्कुरा रहे होंगे। आपके बालों को सहला रहे होंगे। दूसरे यूजर ने लिखा कि सचमुच उनकी विरासत को आगे बढ़ा रहे हैं।

    यह भी पढ़ें: 'सब कुछ छोड़ दूं और...', पिता की डेथ एनिवर्सरी से पहले Babil Khan ने किया पोस्ट, फैंस ने जताई चिंता