देखें, पत्नी के सामने फैन ने अक्षय को कैसे कर दिया नजरअंदाज
आप सोच भी नहीं सकते कि अक्षय कुमार जैसा स्टार किसी शख्स के सामने हो और वो उन्हें नजरअंदाज कर दे। मगर ऐसा सच में हो गया है। ...और पढ़ें

नई दिल्ली। आप सोच भी नहीं सकते कि अक्षय कुमार जैसा स्टार किसी शख्स के सामने हो और वो उन्हें नजरअंदाज कर दे। मगर ऐसा सच में हो गया है। वो भी अक्षय कुमार के साथ ये तब हुआ, जब उनकी पत्नी ट्विंकल खन्ना उनके साथ थीं।
मिलिए आयुष्मान खुराना की इंटेलीजेंट वाइफ से और जानें कैसे हुआ प्यार
ऐसे में आप यही सोच रहे होंगे कि उन्हें कितना बुरा लगा होगा। मगर सच तो ये है कि उन्हें यह देखकर काफी खुशी हुई, क्योंकि उस शख्स ने उन्हें उनकी पत्नी ट्विंकल खन्ना की वजह से ही नजरअंदाज किया। दरअसल, वो शख्स ट्विंकल खन्ना का प्रशंसक निकला। अक्षय कुमार ने ट्विटर पर यह तस्वीर शेयर की है, जिसे देख आपको पूरा माजरा समझ आ जाएगा।

इसमें ट्विंकल अपनी लिखी किताब 'मिसेज फनीबोन्स' पर एक प्रशंसक को आटोग्राफ दे रही हैं और अक्षय बस उन दोनों को देख रहे हैं। अक्षय ने इस तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा है, 'एक प्रशंसक द्वारा नजरअंदाज किया गया, जो मिसेज फनीबोन्स (ट्विंकल) का ऑटोग्राफ चाहता था। यह तब होता है जब आपकी पत्नी एक बेस्टसेलिंग ऑथर हो। गौरवान्वित करने वाला क्षण।'
अब एक और पॉर्न स्टार आ रही है सनी लियोन को टक्कर देने
बता दें कि ट्विंकल ने हाल ही में अपनी यह किताब लॉन्च की थी और इस पर उन्हें काफी अच्छी प्रतिक्रियाएं मिली हैं। अक्षय ने कुछ दिनों पहले भी ट्विंकल और उनकी इस किताब की लोकप्रियता पर ट्वीट करते हुए खुशी जाहिर की थी। फिलहाल अक्षय अपनी फिल्म 'सिंह इज ब्लिंग' के प्रमोशन में व्यस्त हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।