4 मंगेतर को संभालते हुए छूट गए थे अक्षय कुमार के पसीने, 17 करोड़ की लागत में पार किया था 55 करोड़ का आंकड़ा
अक्षय कुमार की फिल्में उनके फैंस के लिए किसी सरप्राइज से कम नहीं होती। फैंस उनकी हर फिल्म पर दिल खोलकर प्यार लुटाते हैं। अभिनेता की फिल्मों लगे कॉमेडी के तड़के का मुकाबला बड़े बजट की एक्शन-पैक मूवीज भी नहीं कर पाती हैं। आज हम आपको उस फिल्म के बारे में बताएंगे जिसमें 4 लड़कियों के मंगेतर बने थे एक्टर।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। अक्षय कुमार (Akshay Kumar) का करियर काफी उतार-चढ़ाव से भरा रहा है। पिछले कुछ सालों में अभिनेता की फिल्में दर्शकों को खास इंप्रेस नहीं कर पाई हैं। साल 2025 में 'स्काई फोर्स' की रिलीज के बाद बॉक्स ऑफिस पर अक्षय कुमार की वापसी तो हुई मगर कॉमेडी के रोल में देखने के लिए फैंस अब भी उनका इंतजार कर रहे हैं।
अभिनेता पर्दे पर जो भी किरदार निभाते हैं उसको पर्सनल टच देने में कोई कमी नहीं छोड़ते हैं। दर्शकों के बीच उनके कुछ किरदार आज भी खूब पसंद किए जाते हैं। साल 2005 में अभिनेता एक ऐसी ही एक फिल्म में नजर आए थे जिसमें मजेदार पंच लाइन और कॉमेडी से सजी फिल्म रिलीज हुई थी। इस फिल्म में उनकी 4 मंगेतर थीं।
4 लड़कियों के बीच फंसे थे अक्षय कुमार
हम जिस फिल्म की बात कर रहे हैं उसका नाम गरम मसाला है। फिल्म में अक्षय के अलावा जॉन अब्राहम, परेश रावल, रिमी सेन, नेहा धूपिया, डेजी बोपन्ना, नीतू चंद्रा, नरगिस बाघेरी, राजपाल यादव, मनोज जोशी और असरानी जैसे कलाकार नजर आए थे।
Photo Credit- Youtube
अक्षय इस फिल्म में रिमी सेन, डेजी बोपन्ना, नीतू चंद्रा और नरगिस बाघेरी को प्यार में फंसाकर घुमाते हैं। फिल्म की कहानी पर अक्षय कुमार की कॉमेडी के साथ जॉन अब्राहम की जोड़ी ने चार चांद लगाने का काम किया था। फिल्म ‘गरम मसाला’ अक्षय कुमार की सफल फिल्मों में से एक मानी जाती है।
ये भी पढ़ें- The Bhootnii Trailer: वर्जिन ट्री की आत्मा बनकर आईं Mouni Roy, मेकर्स ने जारी किया खौफनाक ट्रेलर
बजट और बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
अक्षय कुमार की ये मल्टीस्टारर फिल्म ‘गरम मसाला’ 17 करोड़ रुपये की लागत में तैयार हुई थी। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अपनी कमाई से धमाका कर दिया था। उस वक्त इस फिल्म ने टिकट खिड़की पर 55 करोड़ रुपये का शानदार कलेक्शन किया था। फिल्म का निर्देशन प्रियदर्शन ने किया था। अक्षय की गरम मसाला साल 2005 की चर्चित फिल्मों में से एक थी।
Photo Credit- X
अक्षय कुमार का वर्क फ्रंट
अक्षय कुमार हाल ही में स्काई-फोर्स में नजर आए थे। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कलेक्शन किया था। इसके अलावा अभिनेता जल्द ही केसरी चैप्टर 2 में नजर आने वाले हैं। हाल ही में फिल्म का टीजर भी जारी किया गया था। इसके अलावा अक्षय मल्टीस्टारर मूवी 'वेलकम टू द जंगल' में भी दिखाई देंगे। फिलहाल इस फिल्म की रिलीज डेट सामने नहीं आई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।