Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जब आदित्य रॉय कपूर ने किया था कटरीना कैफ का पूरे दिन इंतजार, एक्टर ने सुनाया मजेदार किस्सा

    Katrina Kaif And Aditya Roy Kapur आदित्य रॉय कपूर (Aditya Roy Kapur) फिल्म गुमराह लेकर आ रहे है। इस मूवी में आदित्य और एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर की जोड़ी नजर आएगी। ऐसे में दोनों जमकर फिल्म का प्रमोशन करते नजर आ रहे हैं।

    By Aditi YadavEdited By: Aditi YadavUpdated: Thu, 30 Mar 2023 09:48 AM (IST)
    Hero Image
    Aditya Roy Kapur, Katrina Kaif, Mrunal Thakur, Katrina Kaif, Gumraah, Fitoor

     नई दिल्ली, जेएनएन। Katrina Kaif And Aditya Roy Kapur: बॉलीवुड एक्टर आदित्य रॉय कपूर (Aditya Roy Kapur) अपनी आने वाली फिल्म गुमराह को लेकर दर्शकों के बीच काफी चर्चा में है। पर्दे पर पहली बार इस मूवी में आदित्य और एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर की जोड़ी नजर आएगी। ऐसे में दोनों जमकर फिल्म का प्रमोशन करते नजर आ रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घंटों किया था आदित्य ने कटरीना का इंतजार

    इसी बीच आदित्य और मृणाल ने एक इंटरव्यू के दौरान कई सवालों के जवाब दिए। दोनों सितारों से उनके ऑक्वर्ड मोमेंट और पहले प्रोजेक्ट के बारे में भी सवाल किया गया। इस दौरान एक्टर ने अपना और कटरीना कैफ का एक किस्सा शेयर किया। आदित्य ने खुलासा किया कि कटरीना कैफ ने उन्हें पूरा दिन इंतजार करवाया था।

    दरअसल, अपने पहले प्रोजेक्ट को याद करते हुए आदित्य ने बताया कि उन्होंने पहली बार कटरीना कैफ के साथ एक कमर्शियल एड शूट किया था। जहां उनके अलावा 10 और लड़के भी मौजूद थे। वह सारा दिन बाकि लड़कों के साथ कटरीना के इंतजार ही करते रह गए। हालांकि अपनी बातों में एक्टर ने ये भी कहा कि वह यह नहीं कह रहे हैं कि वह देर से आई थीं।

    'थडम' का हिंदी रीमेक है गुमराह

    बीते दिनों पहले ही ‘गुमराह’ का ट्रेलर रिलीज किया गया है। फिल्म की कहानी थ्रिलर और सस्पेंस से भरपूर है। इसके अलावा फिल्म में आदित्य का डबल रोल है। यह फिल्म 7 अप्रैल को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होगी।आदित्य रॉय कपूर और मृणाल ठाकुर की गुमराह भी तमिल की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘थडम’ का हिंदी रीमेक है। ये कहानी एक मर्डर के ईर्द-गिर्द घूमती हुई नजर आने वाली है। फिल्म में मृणाल खाकी पहने हुए नजर आएंगी।