Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या है Mammootty का पूरा नाम? सुपरस्टार की इन 3 नेशनल अवार्डी फिल्मों को बिल्कुल भी ना करें मिस

    Updated: Sun, 07 Sep 2025 04:14 PM (IST)

    मलयालम सुपरस्टार ममूटी पिछले 54 सालों से फिल्मी पर्दे के साथ-साथ लोगों के दिलों पर भी राज कर रहे हैं। तीन बार नेशनल अवॉर्ड विनर ममूटी ने अपने अब तक अपने करियर में 400 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है। आज उनका बर्थडे है इस मौके पर पढ़ें उनका पूरा नाम क्या है और उनकी ये तीन मस्ट वॉच फिल्में जिनके लिए उन्हें नेशनल अवार्ड से नवाजा गया।

    Hero Image
    तीन बार नेशनल अवॉर्ड विनर हैं ममूटी

    एंटरेटनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। मलयालम सिनेमा के सुपरस्टार ममूटी आज किसी पहचान के मोहताज नहीं है। उन्होंने अपने करियर में 400 से ज्यादा फिल्में की हैं जिनमें मलयालम के साथ तमिल, तेलुगु और हिंदी फिल्में भी शामिल हैं। उन्होंने तीन बार नेशनल अवॉर्ड जीते हैं। सुपरस्टार आज 7 सितंबर को अपना 74वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या है ममूटी का पूरा नाम?

    सुपरस्टार को सिनेमा की दुनिया में ममूटी के नाम से जाना जाता है लेकिन क्या आप जानते हैं उनका असली नाम या पूरा नाम किया है? दरअसल ममूटी का पूरा नाम मुहम्मद कुट्टी पनपरम्बिल इस्माइल है? वह न केवल एक एक्टर हैं, बल्कि एक निर्देशक और निर्माता भी हैं। ममूटी का जन्म केरल राज्य के वैकोम के पास चेम्पू गांव में मीडिल क्लास मुस्लिम परिवार में हुआ था। उनके पिता का नाम इस्माइल था, जिनका कपड़े और चावल का थोक व्यापार था। वह चावल की खेती भी करते थे। उनकी मां फातिमा एक हाउसवाइफ थीं।

    फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया

    यह भी पढ़ें- कौन हैं Santhy Balachandran? ऑक्सफोर्ड से की पढ़ाई, अब दुलकर सलमान की Lokah से चर्चा में आया नाम

    ममूटी ने 20 साल की उम्र में के.एस. सेतुमाधवन की अनुभवंगल पालीचाकल (1971) में एक सपोर्टिंग कलाकार के रूप में अपनी ऑनस्क्रीन शुरुआत की। उनकी कुछ बेहतरीन फिल्मों में नई दिल्ली, थानियावर्तनम, ओरु वडक्कन वीरा गाथा, ओरु सीबीआई डेयरी कुरुपुउ, कुट्टी स्रानकु, पलेरी माणिक्यम: ओरु पथिरकोलापथकथिंते कथा आदि शामिल हैं।

    जरूर देखें सुपरस्टार की ये तीन नेशनल अवार्डी फिल्में

    ममूटी ने अपने करियर में सैकड़ों फिल्मों में काम किया है। लेकिन इन फिल्मों में अपने काम के लिए तीन बार बेस्ट एक्टर का नेशनल अवॉर्ड जीता है, जिन्हें आपको जरूर देखना चाहिए: ओरु वडक्कन वीरगाथा और मथिलुकल (1989), पोंथन माडा और विधेयन (1993), और डॉ. बाबासाहेब अम्बेडकर (1998)।

    फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया

    सुपरस्टार को पद्मश्री से भी नवाजा गया

    तीन नेशनल अवॉर्ड, सात स्टेट अवॉर्ड पुरस्कार और 14 फिल्मफेयर पुरस्कार, पद्म श्री और दो मानद डॉक्टरेट की उपाधियां ममूटी को उनके भारतीय सिनेमा में योगदान के लिए दी गई है। भले ही ममूटी मलयाली सुपरस्टार हैं लेकिन उन्हें भारतीय सिनेमा के एक बेहतरीन कलाकार के रूप में देखा जाता है। उनके बेटे दुलकर सलमान भी फिल्म इंडस्ट्री में एक्टिव हैं और मलयालम के साथ भारतीय सिनेमा में भी बेहतरीन काम कर रहे हैं।

    फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया

    'जीक्यू इंडिया' के अनुसार ममूटी की टोटल नेटवर्थ 340 करोड़ रुपये यानी 3.40 अरब बताई जाती है। वह एक फिल्म के लिए 4 से 10 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं। उनका 'ममूटी प्रोडक्शंस' नाम से एक प्रोडक्शन हाउस भी है, जिसके बैनर तले उन्होंने कई हिट फिल्में बनाई हैं।

    यह भी पढ़ें- Malayalam Movies: मलयालम की इन फिल्मों के आगे फेल हैं हॉलीवुड मूवीज, जहां मिल जाएं वहीं देख लेना

    comedy show banner
    comedy show banner