Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Movies में क्या होता है Costume Designing? एक्टिंग की राह छोड़ ये अभिनेत्रियां बनीं कॉस्ट्यूम डिजाइनर

    Updated: Sat, 29 Jun 2024 08:43 PM (IST)

    फिल्म वेब सीरीज और टीवी में जितनी अहम कहानी होती है उतना ही जरूरी किसी कलाकार का किरदार में ढलना होता है। एक कलाकार को उसके किरदार में ढालने में सबसे बड़ा रोल कॉस्ट्यूम डिजाइनिंग (Costume Designing) का होता है। चलिए इस आर्टिकल में हम आपको बताते हैं कि आखिर कॉस्ट्यूम डिजाइनिंग क्या है और कौन-कौन-सी एक्ट्रेस एक्टिंग के बाद इस फील्ड में आ गईं।

    Hero Image
    एक्टिंग छोड़ ये अभिनेत्रियां बनीं कॉस्ट्यूम डिजाइनर। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। फिल्मों में किरदार सिर्फ कलाकारों, डायलॉग्स या फिर उनकी परफॉर्मेंस की वजह से आइकॉनिग नहीं बनते हैं, बल्कि उनका लुक भी किरदार को परिभाषित करता है। चाहे मिस्टर इंडिया में मोगैंबो का लुक हो, मुगल-ए-आजम में अनारकली का रोल हो या फिर कृष में ऋतिक रोशन का... आज ये किरदार उनके अतरंगी लुक की वजह से आइकॉनिक हुए हैं। सेलिब्रिटीज के कॉस्ट्यूम ही उन्हें किरदार में ढालने का काम करते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मगर क्या आपको पता है कि फिल्मों में आखिर कॉस्ट्यूम डिजाइनिंग क्या होता है? अगर आप इस बारे में नहीं जानते हैं तो चलिए हम आपको इसके बारे में बताते हैं। साथ ही उन एक्ट्रेसेस के बारे में भी बताने जा रहे हैं जो एक्टिंग छोड़ कॉस्ट्यूम डिजाइनर बन गईं।

    क्या होता है कॉस्ट्यूम डिजाइनिंग?

    फिल्म में एक कलाकार अपने किरदार के मुताबिक क्या पहनेगा, यह कॉस्ट्यूम डिजाइनिंग के जरिए तय होता है। कॉस्ट्यूम डिजाइनर कलाकारों को उसके किरदार में ढालने के लिए कॉस्ट्यूम तैयार करता है। कॉस्ट्यूम के जरिए कलाकार खुद को किरदार से भावनात्मक रूप से जोड़ पाते हैं। पद्मावत, देवदास, मुगल-ए-आजम, जोधा अकबर, उमराउ जान, बाजीराव मस्तानी समेत कई फिल्मों में कलाकार उनके आइकॉनिक कॉस्ट्यूम की वजह से दर्शकों के दिलों पर छा चुके हैं।

    Jodha Akbar

    फोटो क्रेडिट- एक्स (आशुतोष गोवारिकर)

    कॉस्ट्यूम डिजाइनिंग फिल्मों में उतनी ही अहम होती है, जितनी उसकी कहानी। ऐसे में आप समझ गये होंगे कि फिल्म में कितना बड़ा रोल होता है। कई बॉलीवुड एक्ट्रेसेज तो एक्टिंग की राह छोड़ कॉस्ट्यूम डिजाइनर बन गईं। 

    सिंपल कपाड़िया (Simple Kapadia)

    डिंपल कपाड़िया की बहन सिंपल कपाड़िया सुपरस्टार राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) के साथ बॉलीवुड मूवी अनुरोध में रोमांस कर चुकी हैं। इसके बाद वह एहसास, लूटमार, जीवन धारा, दूल्हा बिकता है जैसी तमाम फिल्मों में काम किया है लेकिन कुछ खास पहचान हासिल न होने के बाद अभिनेत्री ने अभिनय छोड़ कॉस्ट्यूम डिजाइनिंग में हाथ आजमाया। वह सत्यमेव जयते, डर, जान, सोचा ना था जैसी फिल्मों में कलाकारों के कॉस्ट्यूम डिजाइन कर चुकी हैं। वह रुदाली (1994) के लिए बतौर कॉस्ट्यूम डिजाइनर नेशनल अवॉर्ड भी हासिल कर चुकी हैं।

    Simple Kapadia

    सारिका (Sarika)

    लोकप्रिय अभिनेत्री सारिका ने हमराज, आशीर्वाद, छोटी बहू और बेटी जैसी फिल्मों में काम किया है। फिल्मों को छोड़ सारिका कॉस्ट्यूम डिजाइनर बन गई थीं। उन्होंने पूर्व पति कमल हासन की तमिल और हिंदी फिल्मों में कॉस्ट्यूम डिजाइन किया है, जिसमें हे राम और चाची 420 भी शामिल हैं। 

    यह भी पढ़ें- जब जमीर बेचकर Shah Rukh Khan को करनी पड़ी फिल्म, माली हालत ठीक होने के बाद सबसे पहले किया था ये काम

    Shruti Haasan Mother

    बिंदिया गोस्वामी (Bindiya Goswami)

    70 और 80 के दशक की मशहूर अभिनेत्रियों में शुमार बिंदिया गोस्वामी ने भी अभिनय के बाद कॉस्ट्यूम डिजाइनिंग में नाम कमाया। वह बॉर्डर, रिफ्यूजी, एलओसी: कारगिल, उमराव जान, और पलटन समेत कई फिल्मों के कॉस्ट्यूम डिजाइन कर चुकी हैं।

    Bindiya Goswami

    अनाइता श्रॉफ अदजानिया (Anaita Shroff Adajania)

    दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे, एवरीबडी सेज आई एम फाइन और कल हो ना हो जैसी फिल्मों में काम कर चुकीं अनाइता आज फेमस कॉस्ट्यूम डिजाइनर हैं। उन्होंने धूम, धूम 2, धूम 3, लव आजकल, रा.वन, रेस 2, तमाशा, बैंग बैंग, राब्ता, रेस 3, वॉर, ज़ीरो, ब्रह्मास्त्र आदि जैसी बड़ी फिल्मों के लिए कॉस्ट्यूम डिजाइन किये हैं। 

    Anaita Shroff

    मालूम हो कि सोनाक्षी सिन्हा भी फिल्मों से पहले कॉस्ट्यूम डिजाइनर थीं। उन्होंने मेरा दिल लेके देखो मूवी में कॉस्ट्यूम डिजाइन किया था। इसके बाद वह सलमान खान की फिल्म दबंग से डेब्यू कर फिल्मों में बतौर अभिनेत्री छा गई थीं।

    यह भी पढ़ें- Auron Mein Kahan Dum Tha में अपने किरदार को लेकर एक्साइटेड हैं शांतनु माहेश्वरी, बोले - कभी सोचा नहीं...