Manoj Bajpayee को ऑफर हुई थी 'देवदास', शाह रुख खान की वजह से ठुकराई थी फिल्म, बोले- 'मुझे पछतावा है...'
Manoj Bajpayee इन दिनों अपनी फिल्म भैया जी को लेकर चर्चा में हैं। सत्या से फिल्मी दुनिया में छा जाने वाले अभिनेता ने बताया कि उन्हें संजय लीला भंसाली की सुपरहिट फिल्म देवदास (Devdas) ऑफर हुई थी लेकिन उन्होंने इस फिल्म को सिर्फ शाह रुख खान (Shah Rukh Khan) की वजह से ठुकरा दी थी जिसका उन्हें बाद में मलाल हुआ।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। संजय लीला भंसाली की आइकॉनिक फिल्म 'देवदास' (Devdas) साल 2002 की सुपरहिट फिल्म थी। शाह रुख खान, माधुरी दीक्षित और ऐश्वर्या राय स्टारर फिल्म का हर किरदार दर्शकों के दिलों में उतर गया था, खासकर 'चुन्नी बाबू' का किरदार। 'देवदास' जिसे जैकी श्रॉफ (Jackie Shroff) ने निभाया था।
'देवदास' में चुन्नी बाबू का अहम किरदार था, जिसके लिए संजय लीला भंसाली ने जैकी श्रॉफ से पहले कई सितारों को अप्रोच किया था। इनमें से एक मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpayee) भी थे, लेकिन 'भैया जी' एक्टर ने यह फिल्म ठुकरा दी थी। हाल ही में, अभिनेता ने फिल्म ठुकराने की वजह बताई है।
मनोज बाजपेयी ने ठुकराई थी देवदास
दरअसल, मनोज बाजपेयी 'देवदास' करना जरूर चाहते थे, लेकिन चुन्नी बाबू का रोल नहीं बल्कि शाह रुख खान का देवदास कैरेक्टर। यूट्यूबर सुशांत सिन्हा के साथ बातचीत में अभिनेता ने इसका खुलासा किया है। उन्होंने कहा-
मुझे देवदास में जैकी श्रॉफ का रोल ऑफर हुआ था, लेकिन मैंने बिना देर किए 'न' बोल दिया। मैंने संजय (लीला भंसाली) से कहा, 'संजय, यार मेरी तो हमेशा से इच्छा थी देवदास (शाह रुख खान का कैरेक्टर) करने की।'
यह भी पढ़ें- कोई नहीं बनना चाहता था Devdas का 'चुन्नी बाबू', फिर Jackie Shroff को मिला रोल, बोले- 'पागल कुत्ते ने काटा...'
मनोज बाजपेयी को हुआ मलाल
मनोज बाजपेयी ने बताया कि वह थिएटर में थे, तभी से देवदास बनना चाहता था। इसलिए उन्हें शाह रुख का किरदार निभाने में दिलचस्पी थी। हालांकि, ऐसा नहीं हुआ और फिल्म सुपरहिट होने के बाद उन्हें फिल्म से न जुड़ने का मलाल रहा। अभिनेता ने कहा-
वो फिल्म सुपरहिट हो गई, लेकिन मुझे उसे छोड़ देने का पछतावा है। जब से मैंने दिलीप कुमार की फिल्म (देवदास 1955) देखी और किताब पढ़ी, तभी से मैं देवदास का रोल निभाना चाहता था। थिएटर के दिनों से ही यह मेरा सपना था। हालांकि, मुझे बुरा महसूस नहीं हुआ।
मनोज बाजपेयी के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स
24 मई को रिलीज हुई मनोज बाजपेयी की क्राइम थ्रिलर 'भैया जी' को एक हफ्ते हो गये हैं। फिल्म का बिजनेस अभी सिर्फ 8.7 करोड़ हुआ है। जल्द ही उनकी हिट वेब सीरीज 'द फैमिली मैन' का तीसरा सीजन आने वाला है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।