Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अस्पताल से सामने आया Mithun Chakraborty का वीडियो, पहले से बेहतर दिखी दिग्गज एक्टर की तबीयत

    Mithun Chakraborty First Video Hospital मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakraborty) को लेकर शनिवार को खबर सामने आई कि उन्हें ब्रेन का Ischemic Cerebrovascular Accident स्ट्रोक आया था। वहीं अब रविवार को अभिनेता का अस्पताल से एक वीडियो सामने आया है जिसमें एक्टर की हालत पहले से काफी ठीक नजर आ रही है। इतना ही नहीं एक्टर लोगों से बात करते भी दिखाई दे रहे हैं।

    By Aditi Yadav Edited By: Aditi Yadav Updated: Sun, 11 Feb 2024 06:55 PM (IST)
    Hero Image
    मिथुन चक्रवर्ती का वीडियो (Photo Credit X)

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Mithun Chakraborty First Video Hospital: बॉलीवुड एक्टर और बीजेपी नेता मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakraborty) इन दिनों अस्पताल में भर्ती है। शनिवार को एक्टर को लेकर खबर थी कि उन्हें सीने में दर्द की शिकायत के बाद कोलकाता के अपोलो अस्पताल की इमरजेंसी यूनिट में भर्ती करवाया गया। वहां उनका इलाज जारी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके बाद अस्पताल के डॉक्टरों का बयान सामने आया था, जिसमें बताया गया कि अभिनेता को ब्रेन का Ischemic Cerebrovascular Accident स्ट्रोक आया था। वहीं अब रविवार को अभिनेता का अस्पताल से एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह वेस्ट बंगाल के बीजेपी चीफ सुकांता मजूमदार से मुलाकात करते नजर आ रहे हैं। इस वीडियो में एक्टर काफी बेहतर नजर आ रहे हैं।

    यह भी पढ़ें- Mithun Chakraborty Health Update: मिथुन चक्रवर्ती को आया ब्रेन स्ट्रोक, डॉक्टर्स ने दिया अभिनेता का हेल्थ अपडेट

    मिथुन चक्रवर्ती का वीडियो

    न्यूज एजेंसी ANI ने मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakraborty) का एक वीडियो शेयर किया है , जिसमें वेस्ट बंगाल के बीजेपी चीफ सुकांता मजूमदार एक्टर से मुलाकात करते नजर आ रहे हैं। इस दौरान अभिनेता, सुकांत मजूमदार से बातचीत करते हुए नजर आ रहे हैं।

    कल मिल सकती है छुट्टी !

    अभिनेता से मुलाकात के बाद सुकांत मजूमदार ने कहा है कि, 'वह पहले से अब काफी ठीक हैं, उन्हें कल अस्पताल से छुट्टी मिल जाएगी, डॉक्टरों ने उन्हें कल के बाद एक या दो दिन घर पर आराम करने को कहा है।' 

    यह भी पढ़ें- Mithun Chakraborty Health Update: मिथुन चक्रवर्ती की सेहत में हुआ सुधार, अब आईसीयू से बाहर हैं अभिनेता

    कैसे बिगड़ी एक्टर की सेहत 

    टाइम्स नाउ संग बातचीत में एक्ट्रेस देबाश्री रॉय ने बताया था कि वह  आईसीयू से बाहर हैं और ठीक हो रहे हैं।उन्हें समय पर अस्पताल ले जाया गया और हां, उनका शुगर लेवल कम हुआ। वह काफी असहज महसूस कर रहे थे, लेकिन अब वह आईसीयू से बाहर हैं और आराम कर रहे हैं।