Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Welcome To The Jungle: 500 डांसर्स और 30 एक्टर्स... के साथ शूट होगा अक्षय कुमार की 'वेलकम 3' का ग्रैंड सॉन्ग?

    Updated: Tue, 23 Apr 2024 04:23 PM (IST)

    वेलकम 3 यानी वेलकम टू द जंगल की तैयारी फुल स्विंग में चल रही है। फिल्म में अक्षय कुमार लीड रोल निभा रहे हैं। उनके अलावा फिल्म में एक लंबी स्टार कास्ट शामिल है। शूटिंग के बीच फिल्म को लेकर अपडेट आई है। जानकारी के अनुसार जल्द फिल्म वेलकम टू द जंगल का एक ग्रैंड सॉन्ग शूट होने वाला है।

    Hero Image
    अक्षय कुमार की 'वेलकम 3' में शामिल है एक ग्रैंड सॉन्ग? (X Image)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बड़े मियां छोटे मियां के बाद अक्षय कुमार फिल्म वेलकम टू द जंगल लेकर आ रहे हैं। बीते साल फिल्म का एलान किया गया था और अभी फिल्म शूटिंग स्टेज में है। इस बीच वेलकम टू द जंगल के गाने को लेकर अपडेट आई है, जो एक ग्रैंड सॉन्ग होने वाला है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वेलकम टू द जंगल के मेकर्स फिल्म को एंटरटेनिंग बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। इसमें नया एडिशन है फिल्म का ये शानदार गाना, जिसकी शूटिंग जल्द होने वाली है।

    यह भी पढ़ें- Kabir Singh में कियारा आडवाणी नहीं ये एक्ट्रेस थी मेकर्स की पहली पसंद, आज अक्षय कुमार की हीरोइन बनकर भी हैं फ्लॉप

    ग्रैंड सॉन्ग की तैयारी

    वेलकम टू द जंगल एक सितारों से सजी फिल्म होने वाली है। अक्षय कुमार के साथ फिल्म में एक लंबी स्टार कास्ट नजर आएगी। ऐसे में मेकर्स वेलकम टू द जंगल पर खूब पैसा भी लगा रहे हैं। पिंकविला की रिपोर्ट के अनुसार, मेकर्स फिल्म की पूरी स्टार कास्ट के साथ एक गाना शूट करने जा रही है, जिसमें लगभग 500 बैकग्राउंड डांसर्स और 30 एक्टर्स होंगे।

    मुंबई में लगा विशाल सेट

    वेलकम टू द जंगल के इस गाने को गणेश आचार्य कोरियोग्राफ करेंगे। वहीं, आनंद राज आनंद इसके कंपोज करेंगे। रिपोर्ट के अनुसार, वेलकम टू द जंगल की पूरी कास्ट अप्रैल के आखिर में गाने के शूट के लिए इकट्ठा होगी। गाने के लिए मुंबई में एक विशाल सेट तैयार किया जा रहा है।

    View this post on Instagram

    A post shared by Akshay Kumar (@akshaykumar)

    फिल्म की स्टार कास्ट

    वेलकम टू द जंगल का डायरेक्शन अहमद खान कर रहे हैं। वहीं, फिरोज ए. नाडियाडवाला फिल्म का प्रोडक्शन कर रहे हैं। वेलकम टू द जंगल की स्टार कास्ट की बात करें, तो फिल्म में अक्षय कुमार के साथ संजय दत्त, जैकी श्रॉफ, सुनील शेट्टी, अरशद वारसी, रवीना टंडन, दिशा पटानी, लारा दत्ता, जैकलीन फर्नांडीज, श्रेयस तलपड़े, तुषार कपूर, आफताब शिवदासानी, परेश रावल, जॉनी लीवर समेत बड़ी स्टार कास्ट शामिल है।

    यह भी पढ़ें- Sikander: सलमान खान की 'सिकंदर' में हुई इस खूबसूरत हसीना की एंट्री, पहली बार भाईजान के साथ बनेगी जोड़ी?

    कब रिलीज होगी फिल्म ?

    राजपाल यादव, कृष्णा अभिषेक, कीकू शारदा, दलेर मेहंदी, मीका सिंह, मुकेश तिवारी, जाकिर हुसैन, यशपाल शर्मा और सयाजी शिंदे भी फिल्म में शामिल हैं। वेलकम टू द जंगल क्रिसमस के मौके पर 20 दिसंबर, 2024 को रिलीज होगी।