Sikandar: सलमान खान की 'सिकंदर' में हुई इस खूबसूरत हसीना की एंट्री, पहली बार भाईजान के साथ बनेगी जोड़ी?
सलमान खान (Salman Khan) ने ईद (Eid) के मौके पर फैंस को गुड न्यूज दी थी। एक्टर ने अपनी आगामी फिल्म सिकंदर (Sikandar) का एलान किया था। इसके साथ ही सलमान खान ने रिलीज डेट का भी एलान कर दिया था। हालांकि स्टार कास्ट से पर्दा नहीं उठाया था। वहीं अब सिंकदर की लीड एक्ट्रेस को लेकर अपडेट आई है।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। सलमान खान अपनी आगामी फिल्म सिकंदर को लेकर अभी से चर्चा बटोर रहे हैं। ईद के मौके पर भाईजान ने फैंस के साथ खुशखबरी शेयर की थी और अपनी फिल्म सिकंदर का एलान किया था। इसके बाद से फैंस के बीच फिल्म का बज बना हुआ है। वहीं, अब सिंकदर की लीड एक्ट्रेस को लेकर अपडेट आई है।
सलमान खान ने ईद पर सिकंदर के एलान के साथ सिर्फ रिलीज डेट की जानकारी दी थी। इसके अवाला फिल्म के डायरेक्टर और प्रोड्यूसर का नाम भी सामने आया था, लेकिन स्टार कास्ट को लेकर जानकारी नहीं दी गई थी।
यह भी पढ़ें- Salman Khan: नहीं थमेगी सलमान खान की 'दबंगई', इन प्रोजेक्ट्स के साथ भाईजान फिर बनेंगे बॉक्स ऑफिस के 'सिकंदर'
किस हसीना की हुई एंट्री ?
सलमान खान की सिकंदर में बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस की एंट्री हुई है। फिल्मफेयर की रिपोर्ट के अनुसार, सलमान खान की फिल्म में कियारा आडवाणी नजर आ सकती हैं। सिकंदर के एलान के कुछ दिनों बाद ही उन्हें साजिद नाडियाडवाला के ऑफिस के बाहर स्पॉट किया गया। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं, कि सिकंदर में कियारा आडवाणी की एंट्री हो गई है। हालांकि, फिल्म के मेकर्स की तरफ से अभी आधिकारिक घोषणा करना बाकी है।
बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस हैं कियारा
कियारा आडवाणी बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस में शामिल हैं। एक्ट्रेस के खाते में बैक- टू- बैक फिल्में हैं। एक्ट्रेस यश राज फिल्म्स की मूवी वॉर 2 में लीड रोल निभा रही हैं। इसमें उनके साथ ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर शामिल हैं। इसके अलावा उनके खाते में डॉन 3 भी शामिल है। फरहान अख्तर की इस फिल्म में एक्ट्रेस रणवीर सिंह के अपोजिट हैं।
यह भी पढ़ें- Ranveer Singh ने डीपफेक वीडियो मामले में दर्ज करवाई FIR, एआई की मदद से Video को दिया गया था पॉलिटिकल ट्विस्ट
कब रिलीज होगी सिकंदर ?
सिकंदर की बात करें, तो सलमान खान स्टारर इस फिल्म को साउथ के फेमस निर्देशक एआर मुरुगुदास डायरेक्टर कर रहे हैं। उन्होंने आमिर खान की फिल्म गजनी भी डायरेक्ट की थी। वहीं, सिकंदर को साजिद नाडियाडवाला प्रोड्यूसर कर रहे हैं। फिल्म 2025 ईद पर थिएटर्स में रिलीज की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।