Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Oh Sanam song: श्रेया घोषाल और टोनी कक्कड़ का रोमांटिक सॉन्ग 'ओ सनम' रिलीज, यूट्यूब पर देखा गया लाखों बार

    By Priti KushwahaEdited By:
    Updated: Sat, 10 Apr 2021 01:29 PM (IST)

    सिंगर श्रेया घोषाल और टोनी कक्कड़ के गाने ओ सनम को म्यूजिक फैक्ट्री ने अपने यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया है। वहीं संगीत प्रेमी इस गाने की खूब तारीफ कर ...और पढ़ें

    Photo Credit- Oh Sanam Song Youtube Video Screenshot

    नई दिल्ली, जेएनएन।​ ​फिल्म इंडस्ट्री की फेमस सिंगर श्रेया घोषाल ने अबतक के अपने ​करियर में एक नहीं बल्कि कई सुपरहिट गानें दे चुकी हैं। इसी बीच अब श्रेया घोषाल एक बार फिर अपने नए गाने को लेकर सुर्खियों में हैं। हाल ही में श्रेया ने सिंगर टोनी कक्कड़ के साथ अपना नया गाना यूट्यूब पर रिलीज किया है। दोनों का ये गाना 'ओ सनम' है। उनके इस गाने को फैंस खूब पसंद कर रहे हैं। वहीं श्रेया और टोनी की जोड़ी यूट्यूब पर धूम मचा रही है। फैंस इनके इस गाने को सोशल मीडिया पर यह गाना जमकर शेयर किया जा रहा है। यहां देखें वीडियो सॉन्ग-

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सिंगर श्रेया घोषाल और टोनी कक्कड़ के गाने 'ओ सनम' को  म्यूजिक फैक्ट्री ने अपने यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया है। वहीं संगीत प्रेमी इस गाने की खूब तारीफ कर रहे हैं। ये एक रोमांटिक गाना है। इस गाने में टोनी कक्कड़ और एक्ट्रेस हीबा नवाब एक्टिंग करते नजर आ रहे हैं। यह एक लव सॉन्ग है, जिसे बखूबी दर्शाया गया है। इस वीडियो को अब तक लगभग 4 लाख लोग देख चुके हैं, जबकि 2 लाख से ज्यादा लोगों को यह वीडियो पसंद आया है।

    बता दें कि फैंस टोनी कक्कड़ और श्रेया घोषाल इस गाने को देखने के बाद जमकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, "बेहद कमाल की जोड़ी।" वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, "हीबा और टोनी की जोड़ी जच रही है।" वहीं, एक यूजर लिखता है, "श्रेया हमेशा से ही शानदार परफॉर्मेंस के ,लिए जानी जाती हैं।" 

    टोनी कक्कड़ के हालिया रिलीज गाने की बाता करें तो इससे पहले हाल ही में उनका म्यूजिक वीडियो 'तेरा सूट' रिलीज हुआ है।  इस वीडियो में उनके साथ जेसमीन भसीन भी नजर आईं थीं। इस नए गाने में अली गोनी और जैसमीन भसीन लुक्का-छुप्पी खेतले हुए दिखाई दे रहे हैं। वहीं इससे पहले टोनी कक्कड़ का और गाना 'बूटी शेक' रिलीज हुआ था। ​इस गाने में हंसिका मोटवानी नज़र आई थीं।