Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शाहरुख़ ने फिल्म Zero के गाने की एेसे की डांस रिहर्सल, देखिए वीडियो

    By Rahul soniEdited By:
    Updated: Wed, 06 Jun 2018 01:02 PM (IST)

    शाहरुख़ खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म ज़ीरो इस साल 21 सितंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है।

    शाहरुख़ ने फिल्म Zero के गाने की एेसे की डांस रिहर्सल, देखिए वीडियो

    मुंबई। शाहरुख़ खान की आने वाली फिल्म ज़ीरो का एक बिहाइंड द सीन वीडियो सामने आया है। इसमें शाहरुख़ अफ्फो खुदाया गाने की शूटिंग करते दिखाई दे रहे हैं। इस गाने की झलक को फिल्म के टीजर में भी दिखाया गया था। इस फिल्म में शाहरुख खान एक बौने व्यक्ति का किरदार निभा रहे हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आनंद एल राय के निर्देशन में बन रही फिल्म ज़ीरो का टीजर आ चुका है और अॉडियंस ने इसे काफी पसंद भी किया है। खास बात यह है कि, इस फिल्म में शाहरुख़ बोने व्यक्ति के किरदार में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म को लेकर हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसमें शाहरुख़ फिल्म के एक सॉन्ग की शूटिंग करते नजर आ रहे हैं। दरअसल, फिल्म के सॉन्ग अफ्पो खुदाया की झलक को फिल्म के टीजर में दिखाया गया है। इस सॉन्ग की शूटिंग का बिहाइंड द सीन वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। इसमें शाहरुख़ शूटिंग करते नजर आ रहे हैं। 

    यह भी पढ़ें: Box Office: सोमवार को वीरे दी वेडिंग की कमाई में इतनी कमी, पर...

    शाहरुख़ खान की फिल्म ज़ीरो उनके फिल्मी करियर का बहुत बड़ा प्रोजेक्ट है और इसके लिए वो काफ़ी मेहनत भी कर रहे हैं। फिल्म में कई सितारों की मौजूदगी है जिसमें शाहरुख़ के साथ कटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा का नाम भी शामिल है। और कुछ दिन पहले हमने आपको बताया था कि, अब एक और खूबसूरत चेहरा भी फिल्म में शामिल हो गया है। ये हैं सुश्री श्रेया मिश्रा। तीन साल पहले एक ब्यूटी पैजेंट में तीसरे स्थान पर रही सुश्री को शाहरुख़ खान की फिल्म ज़ीरो में छोटा लेकिन अहम् रोल दिया गया है। ख़बर है कि इस फिल्म में सुश्री, अभय देओल की गर्ल फ्रेंड के रोल में होंगी, जिसका इस फिल्म में कैमियो है। अभय देओल एक बार फिर से ‘जिंदगी न मिलेगी दोबारा दोहराने’ जा रहे हैं। वह ऐसे कि आनंद एल राय की फिल्म ज़ीरो में अभय देओल छोटा सा किरदार है। खबर थी कि इस फिल्म में वह कटरीना कैफ से रोमांस करते नजर आयेंगे।

    यह भी पढ़ें: बॉलीवुड के गलियारों से दूर खेतों में पहुंचे धर्मेंद्र, कर रहे हैं Organic farming

    बताते चलें कि, शाहरुख़ खान की आनंद एल राय के डायरेक्शन में बन रही ज़ीरो, एक बौने की कहानी है। फिल्म में उनके साथ अनुष्का शर्मा हैं जो एक असफल वैज्ञानिक का रोल कर रही हैं जबकि कटरीना कैफ, काफी शराब पीने वाली हीरोइन का। इस फिल्म में सितारों की फ़ौज नज़र आने वाली है। फिल्म में काजोल, रानी मुखर्जी , करिश्मा कपूर , दीपिका पादुकोण और आलिया भट्ट होंगी। सलमान खान एक गाने में नज़र आएंगे और श्रीदेवी भी दिखेंगी। जिन्होंने अपने निधन ने पहले ही एक सीन शूट कर लिया था। फिल्म ज़ीरो इस साल 21 दिसंबर को रिलीज़ हो रही है।