Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बॉलीवुड के गलियारों से दूर खेतों में पहुंचे धर्मेंद्र, कर रहे हैं Organic farming

    By Rahul soniEdited By:
    Updated: Tue, 05 Jun 2018 12:31 PM (IST)

    धर्मेंद्र 82 साल के हैं और उम्र के इस पड़ाव पर भी वो फिल्में कर रहे हैं।

    बॉलीवुड के गलियारों से दूर खेतों में पहुंचे धर्मेंद्र, कर रहे हैं Organic farming

    मुंबई। बॉलीवुड के प्रसिद्ध अभिनेता धर्मेंद्र ग्लैमर वर्ल्ड को छोड़कर इन दिनों देसी जिंदगी में दिलचस्पी रख रहे हैं। धर्मेंद्र इन दिनों अपना समय खेतों में बिता रहे हैं। यहां पर वे अॉर्गेनिक फार्मिंग कर रहे हैं। 

    जी हां, धर्मेंद्र ने खुद अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से कुछ तस्वीरें और वीडियो शेयर किया है। दरअसल, धर्मेंद्र बॉलीवुड लाइफ से दूर खेतों में अपना समय व्यतीत कर रहे हैं। इंस्टाग्राम की बात करें तो उन्होंने एक तस्वीर शेयर की है जिसमें वो खेतों के बीच नजर आ रहे हैं और उनके सिर पर खेत में उपयोग में आने वाली डलिया है। इस फोटो को शेयर करते हुए लिखा है कि, अॉर्गेनिंग गेहूं उगा रहे हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
     

    Growing organic wheat!!

    A post shared by Dharmendra Deol (@aapkadharam) on

    इसके साथ धर्मेंद्र ने एक वीडियो भी शेयर किया है। इस वीडियो में धर्मेंद्र अल्फांसो आमों की खासियत बता रहे हैं जो कि उनके खेत में उगाए गए। धर्मेंद्र कह रहे हैं, यह अपने खेत के अपने फार्म के अल्फांसो हैं। बड़े प्यार से बोए थे। अब बड़े प्यार से फल खा रहे हैं। अच्छा लगता है। आपको कैसा लग रहा है।  

     

    A post shared by Dharmendra Deol (@aapkadharam) on

    एक और वीडियो में धर्मेंद्र गाय को चारा खिलाते नजर आ रहे हैं।

     

    A post shared by Dharmendra Deol (@aapkadharam) on

    एक और तस्वीर में धर्मेंद्र खेतों की बीच नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर को शेयर करते हुए वे लिखते हैं कि बिन समय बरसात, गरीब किसान। आपका धरम। 

     

    Untimely rain , poor farmer, aap ka Dharam!!

    A post shared by Dharmendra Deol (@aapkadharam) on

    अब धर्मेंद्र की सोशल मीडिया पर पोस्ट की गई इन तस्वीरों और वीडियो देखकर तो यह जरूर कहा जा सकता है कि, वे देसी अंदाज में जीना बहुत पसंद करते हैं। तभी तो अॉर्गेनिक फार्मिंग कर रहे हैं और खेतों में अपना समय बिता रहे हैं। बता दें कि, धर्मेंद्र 82 साल के हैं और उम्र के इस पड़ाव पर भी वो फिल्में कर रहे हैं। आपको बता दें कि, वे यमला पगला दीवाना: फिर से में अपने दोनों बेटे सनी देओल व बॉबी देओल के साथ एक बार फिर नजर आएंगे। हाल ही में बॉबी देओल ने पिता धर्मेंद्र के बारे में कहा था कि, मुझे मेरे पिता के जींस उपहार में मिले हैं, जो कि आज भी बहुत युवा दिखाई देते हैंl इसलिए मैं भी वैसा ही हूं। मुझे लगता है वह भी एक कारण है और बाकि सब कठिन परिश्रम हैl