Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जब जान्हवी कपूर ने फोटोग्राफर से पूछा, 'क्या आप मेरी कार में सवारी करना चाहते हैं?' देखें वायरल वीडियो

    By Rupesh KumarEdited By:
    Updated: Thu, 19 Sep 2019 11:10 PM (IST)

    जान्हवी इस मौके पर एक मज़ाकिया मूड में लग रही थींl इस मौके पर जान्हवी ने एक लंबी सफ़ेद रंग की टी-शर्ट पहनी हुई थीl

    जब जान्हवी कपूर ने फोटोग्राफर से पूछा, 'क्या आप मेरी कार में सवारी करना चाहते हैं?' देखें वायरल वीडियो

    नई दिल्ली, जेएनएनl शशांक खेतान के निर्देशन में बनी फिल्म 'धड़क' के साथ बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली जान्हवी कपूर का अब एक वीडियो वायरल हो रहा हैl जान्हवी कपूर पर अक्सर पपराज़ी की नजर रहती है और वह उन्हें कई जगह स्पॉट करते हैंl हाल ही में एक फिल्म प्रोडक्शन हाउस के बाहर स्पॉट किया गया, जहां शटरबग उनकी कार तक उनका पीछा कर रहे थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अपने आस-पास इतने फोटोग्राफर को देख जान्हवी कपूर ने एक पपराजी से पूछा 'क्या आप मेरी कार में सवारी करना चाहते हैं?'

     

     

     

     

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    #jhanvikapoor snapped at #matrix office today. And her sense of humour 😉❤😄 #viralbayani @viralbhayani

    A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani) on

    जिस पर पपराजी ने उन्हें मना कर दियाl पपराजी को,'नो मैम, थैंक यू' कहते सुना जा सकता हैl जान्हवी इस मौके पर एक मज़ाकिया मूड में लग रही थींl इस मौके पर जान्हवी ने एक लंबी सफ़ेद रंग की टी-शर्ट पहनी हुई थीl इसके अलावा उन्होंने एक जोड़ी कूल स्नीकर्स के साथ भी स्पॉट किया गयाl जान्हवी कपूर जल्द ही फिल्म गुंजन सक्सेना की बायोपिक में दिखाई देंगीl इसमें वह एक अहम भूमिका निभाएंगी। इसके अलावा उनके पास हार्दिक मेहता की हॉरर-कॉमेडी फिल्म रूहीअफजा और करण जौहर की फिल्म दोस्ताना 2 और 'तख्त ’भी हैं।

     

     

     

     

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    Her gym looks are always on point❤👌 Janhvi post her workout session today😍😍😍 @janhvikapoor . . . #janhvi #janhvikapoor #khushi #khushikapoor #sridevi #sridevikapoor #boneykapoor #bollywood #divas #kapoorgirls #kapoorsisters #teamjanhvi #teamkhushi #familylove #janhvians #ishaankhatter #dhadak #dhadakgirl #gunjansaxenabiopic #kargilgirl #roohiafza #takth #dostana2

    A post shared by JANHVI KAPOOR & KHUSHI KAPOOR (@janhvikapoor_fans) on

    जान्हवी कपूर ने अपने करियर में एक लंबा सफर तय किया है। इसके अलावा उन्होंने अपनी एक फैन फॉलोइंग भी बनाई हैंl जान्हवी कपूर का बॉलीवुड में उज्जवल भविष्य माना जा रहा हैंl जान्हवी कपूर श्रीदेवी और बोनी कपूर की बेटी हैंl जान्हवी कपूर की फिल्म धड़क मराठी फिल्म सैराट की रीमेक थीl इसके बाद उन्होंने कई फ़िल्में साइन की हैंl जान्हवी कपूर अपने फिटनेस पर भी बहुत ध्यान देती हैl उनकी जिम की तस्वीरें अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल होती हैंl

    यह भी पढ़ें: अपने गांव पटौदी पैलेस का रास्ता भूले सैफ अली खान, गाड़ी में करीना कपूर और तैमुर भी थे साथ!

    जान्हवी कपूर का यह अंदाज सभी फोटोग्राफर्स को भी भाया और वह अक्सर जान्हवी कपूर के अच्छे बर्ताव की सराहना करते हैंl फिल्म तख्त में उनके अलावा रणवीर सिंह, करीना कपूर की भी अहम भूमिका हैl फोटो क्रेडिट -